live
S M L

बिग बॉस 10: गौरव और प्रियंका में छिड़ी कैप्टैंसी की लड़ाई?

प्रियंका-गौरव में चाहे जो भी बने कैप्टन, घर में काफी बवाल होने वाला है

Updated On: Dec 11, 2016 11:48 AM IST

Runa Ashish

0
बिग बॉस 10: गौरव और प्रियंका में छिड़ी कैप्टैंसी की लड़ाई?

बिग बॉस का  9 दिसंबर का दिन अभी तक के सारे समय में सबसे ज्यादा तकलीफदेह था. वो कहते हैं ना तीर का घाव भर जाता है. लेकिन जुबान से निकले शब्द आत्मा को भी घायल करने की ताकत रखते हैं. आज बानी और स्वामी ओम में ऐसी ही कुछ बात हो गई.

दिन की शुरुआत स्वामी ओम ने भगवान का नाम ना लेकर गौरव को बुरा-भला कहने से की. उसे सुबह उठते से ही ढोंगी और धोखेबाज कहा. यहां पर लोपा और रोहन को स्वामी की बात सुन कर हंसी आने लगती है. लेकिन बिग बॉस जेल के दंड का समय खत्म होने की बात करते हैं. गौरव ने जेल का दरवाजा खोला तो वही स्वामी ओम गौरव को गले लगा कर धन्यवाद देते हैं. और माफी मांगते हैं कि वह जो भी कह रहे थे. उसके लिए गौरव बुरा ना माने.

कैप्टैन्सी का दावा

बिग बॉस अब कहते हैं कि कैप्टन्सी की दावेदारी में टास्क बीबी टैक्सी स्टैंड दिया था उसमें नीतिभा, बानी और गौरव के समान पैसे हैं. तो घरवाले खुद ही फैसले लें कि वो किसे दावेदारी देना चाहते हैं.

Big Boss 3

अब गौरव, नीतिभा और गौरव एकसाथ बैठ कर बातें करते हैं कि वो प्रियंका को कैप्टन बने नहीं देखना चाहते हैं. पास मे बैठे स्वामी ओम अपनी बेटी प्रियंका के खिलाफ कोई बात नहीं सुनना चाहते हैं. और ऊंची आवाज में बोलना शुरु कर देते हैं.

फिर बात तय होती है कि जिसको भी बाकी घरवाले वोट देंगे वही जीतेगा. यहां गौरव को राहुल, साहिल, बानी, स्वामी और मोना के वोट मिलते हैं. वहीं लोपा को रोहन का और नीतिभा तो प्रियंका और मनवीर का वोट मिलता है. जाहिर है.

गौरव और प्रियंका में लड़ाई

अब गौरव और प्रियंका को आपस में दावेदारी के लिए लड़ना होगा. ऐसे में लोपा और प्रियंका की लड़ाई होती है और वह इसलिए भी दुखी हो जाती है. क्योंकि उसे लगता है कि राहुल उसका साथ देंगे ना कि गौरव का. लोपा के दिल की ये बात रोहन राहुल को बताता है. अब राहुल लोपा को मनाने जाते हैं. लेकिन लोपा को खास फर्क नहीं पड़ता है.

Big Boss 5

इधर मनवीर और मोना में बात होती है कि उसने नीतिभा को सपोर्ट ना करते हुए गौरव को सपोर्ट क्यों किया. ऐसे में मोना कहती है कि उसे घर के कैप्टन की जगह पर सिर्फ गौरव दिखाई देते हैं. ना ही नीतिभा और ना ही प्रियंका.

बिग बॉस एक चिट्ठी भेजते हैं जिसके अनुसार गौरव और प्रियंका को हार्नेस से लटकना होगा. और नीचे रखे टब से उसे टीम के सपोर्टर्स बचाएंगे. ताकि सपोर्टर्स उनको उठाए रखे और वो टब मे ना जाएं.

चोट की वजह से मनवीर और जैसन इस खेल से बाहर थे. गौरव की टीम में राहुल, लोपा, रोहन और मोना आते हैं. वहीं प्रियंका अपनी टीम में बानी, साहिल स्वामी ओम और नीतिभा को लेती है.

स्वामीजी की जुबान फिर फिसली

इस टास्क का संचालन मनवीर करने वाले है. सबसे पहले बानी प्रियंका को पकड़ कर रखने वाली रस्सी छोड़ देती है. इस सब मे प्रियंका सबसे रोते हुए गुहार लगाती है कि उसे गिरने ना दिया जाए. हालांकि किसी दावेदार का पांव नीचे रखे टब के पानी में छू जाए. उसके लिए इतने आंसू बहाना दर्शकों को हो सकता है घुमा कर रख दे.

आखिरकार ये सिर्फ कैप्टन्सी की दावेदारी ही तो है. इस बीच स्वामी ओम की जुबान ने निकल जाता है कि बानी की मां मर जाए. जाहिर है जिस तरह की शख्सियत बानी हैं उन्हें ये सुनकर गुस्सा आ ही जाएगा. वो गुस्से में पागल हो जाती हैं. कभी प्रियंका को कुछ कहती हैं तो कभी स्वामी की रस्सी को खींचती है.

Big Boss 6

मनवीर बानी को अपने आप को काबू में करने को कहता है. आखिर में नीतिभा और स्वामी ओम प्रियंका को बचाए रखने में कामयाब हो जाते हैं. एक संचालक होने के बावजूद भी मनवीर को प्रियंका के लिए इतना खुश होता देखकर आप हैरान हो सकते हैं.

टास्क के बाद प्रियंका, नीतिभा और मनवीर स्वामी ओम को कहते हैं कि उसने जो भी कहा है उसके लिए बानी को वो सॉरी कह दे. स्वामी ओम जाते भी हें लेकिन बानी नहीं मानती.

बानी भी बिग बॉस के कहती है कि अगर यह सब सुनना है तो अच्छा होगा कि वह घर वापस चली जाएं. यहां प्रियंका बानी से लड़ने आ जाती है कि लड़ाई के दौरान बानी ने स्वामी को धक्का दिया.

ऐसे में साहिल और गौरव, बानी को प्रियंका के सामने सपोर्ट करते हुए लड़ लेते हैं. और फिर गौरव प्रियंका को बोलते हैं कि बानी की मां को कैंसर हो गया है.

यहां पर आकर इंडियावालों को अपनी भूल समझ में आती है. और फिर प्रियंका बानी के पास जाकर बोलती है वह अपने बच्चों की कसम खा कर कहती हैं कि ऊपर लटकते हुए उन्होंने कुछ सुना ही नहीं है.

Big Boss 7

अब मनवीर स्वामी के पास लौटते हैं और कहते हैं कि कभी भी किसी लड़की के बारे में या किसी के मां-बाप को बारे में बोलने की क्या जरूरत है.

स्वामी ओम कहते हैं कि कल तक तो बानी और गौरव एक दूसरे के खिलाफ थे. आज कैसे एक दूसरे के साथ हो गए हैं. तो मनवीर स्वामी ओम को कहते हैं एक शब्द सुना है सेलेब्रिटी.

इंडियावाले और सेलेब्रिटी के बीच दीवार

दर्शकों को मनवीर का यूं कहना खटक सकता है. क्योंकि अब तक तो इंडियावालों और सेलेब्रिटी के बीच की दीवार को गिर जाना चाहिए था.

कहीं अभी भी मनवीर के दिल में सेलेब्स के लिए कुछ मलाल तो नहीं है. घर के बाहर गौरव बानी से बात कर रहे होते हैं कि वो किसी भी हालत में स्वामी ओम को माफ ना करे. बानी भी कहती है कि एक बार लगभग ऐसा ही वाक्या हुआ था. तो बानी ने उस शख्स की नाक तोड़ दी थी.

साहिल भी बैठ कर बातें करने लगता है. ऐसे में गौरव कहते हैं कि मिलकर स्वामी ओम को घर से बाहर निकाल सकते हैं. एक अपील की जा सकती हैं कि वो स्वामी के साथ नहीं रहना चाहते. उनकी बेकार की बातें करने की आदत से सभी परेशान हो रहे हैं. इस पर बानी भी प्रियंका और नीतिभा की हंसी उड़ाती हैं.

Big Boss 2

घर के टेंशन भरे माहौल के थोड़ा हल्का-फुल्का बनाने के लिए बिग बॉस की पुरानी हाउसमेट सना ख़ान अपने साथ शरमन और गुरमीत को ले कर आती हैं. वह यहां अपनी फिल्म ‘वजह तुम हो’ के प्रमोशन के लिए आए हैं.

ये सभी लोग अपने साथ ब्राउनी लेकर आए हैं. और घरवालों से कहते हैं कि घर मे उनके बने रहने की वजह कौन है. उसका मुंह ब्राउनी खिला कर मीठा करा दिया जाए. सबसे पहले राहुल आते हैं और लोपा को वजह बताते हैं क्योंकि लोपा उनसे नाराज है.

मोना कहती है कि असल में तो वजह मनु है लेकिन अब वो नहीं हैं तो वह अपने दोस्त मनवीर को वजह बना रही हैं. लेकिन मनवीर नीतिभा को वजह बना देता है. और बदले में नीतिभा भी मनवीर को बिग बॉस में बने रहने की वजह बना देती है.

Big Boss 4

गौरव बानी को ब्राउनी खिलाते हैं और कहते हैं कि बानी जैसी भी है वह उन्हें बहुत पसंद हैं. और हर दिन बानी उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि आज दोस्ती है या खत्म है. तो उन्हें इस परेशानी में डालने के लिए वह बानी को वजह बना देते हैं और बदले में बानी भी गौरव को वजह बना कर उनका मुंह मीठा करा देती है.

इस तरह से जो दिन इतनी कड़वाहट भरा था उसे ‘वजह तुम हो’ की स्टारकास्ट ने मीठी याद के साथ खूबसूरत बना दिया और रुखसत ली.

आने वाले समय में सलमान को गुस्से में तमतमाया हुआ देखने के लिए तैयार हो जाइये. क्योंकि सलमान के वीकेंड के वार सिर्फ स्वामी ओम पर होने वाले हैं. साथ ही मनु के जाने के बाद मनवीर और मोना की दोस्ती की दरार को भी देखना मिलेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi