कलर्स का कंट्रोवर्सी और एंटरटेनमेंट से भरा रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' कुछ ही दिनों में टेलीकास्ट होने जा रहा है. शो के मेकर्स इस बार के 'बिग बॉस' को पहले से भी ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने में लगे हुए हैं.
इस बार भी आपको पिछली बार की ही तरह काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिलेगी इसकी वजह सेलिब्रिटी वर्सेज कॉमन का कांसेप्ट है.
'बिग बॉस 11' का थीम 'पड़ोसी' है
इस बार के 'बिग बॉस' के थीम की खास जानकारी हमारे हाथ लग गयी है. 'बिग बॉस 11' में इस बार का थीम 'पड़ोसी' है. 'बिग बॉस' में इस बार दो घर होंगे. दोनों घर में अलग अलग कंटेस्टेंट रहेंगे और दोनों के बीच कॉम्पीटीशन देखा जाएगा. ओपोजिट घरों में रहने वाले कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को 'पड़ोसी' कहेंगे.
मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह बनेंगे 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट
पिछले सीजन में ओम स्वामी, प्रियंका जग्गा और मोनालिसा काफी चर्चा में रहे थे. अब सूत्रों से पता चला है कि इस बार एंटरटेनमेंट को डोज देने मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत शो में एंट्री करने जा रहे हैं . हालांकि पिछले सीजन में भी विक्रांत नजर आये थे लेकिन शो के कंटेस्टेंट बनकर नहीं बल्कि भोजपुरी अभिनेत्री मोनालीसा से शादी करने के लिए. अब बताया जा रहा है कि विक्रांत के पिछली बार के परफॉरमेंस को देखते हुए इस बार सलमान खान के इस हाई ड्रामा शो में विक्रांत की एंट्री हो सकती है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर विक्रांत और मोनालीसा की कई तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. दरअसल दोनों कलाकार अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा टाइम निकालकर हनीमून मनाने के लिए विदेश रवाना हुए थे. दोनों फिलहाल मैरिड लाईफ को इंज्वॉय कर रहे हैं.
'बिग बॉस 10' में मोनालीसा दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब हुई थी. विक्रांत को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है. विक्रांत के अलावा शो में शामिल होने के लिए नीति टेलर के भी नाम की चर्चा जोरों पर है. नीति टीवी सीरीयल 'गुलाम' से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी फैन फ्लोविंग भी काफी है. उनकी इसी लोकप्रियता को देखते हुए उनसे संपर्क किया गया है.
इन दोनों के अलावा 'भाभीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं शिल्पा शिंदे, सना सईद, अंचित कौर, पर्ल वी पुरी और ढिचैंक पूजा के भी नामों की चर्चा जोरों पर हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.