live
S M L

बिग बॉस 10: स्वामी ओम ने उतारी पैंट, कैप्टंसी की होड़ में मनवीर-रोहन

स्वामी ओम ने बिग बॉस पर ही आरोप लगाया कि वह मनु और मनवीर से डरते हैं.

Updated On: Dec 29, 2016 08:48 AM IST

Runa Ashish

0
बिग बॉस 10: स्वामी ओम ने उतारी पैंट, कैप्टंसी की होड़ में मनवीर-रोहन

बिग बॉस में स्वामी ओम की हरकतों को देख कर ऐसे लगता है कि वह भी प्रियंका की तरह घर से बाहर जाने का सामान जुटाने में लग गए हैं.

अभी तक कोई काम न करके वह बिग बॉस की दी हुई टास्क को खराब करते थे लेकिन अब वह दूसरे घरवालों के टास्क को खराब करने पर उतर आए हैं. उन्होंने रोहन को उनकी टास्क करने से रोका है. यहां तक कि वह बिग बॉस से कह देते हैं कि वह मनु और मनवीर से डरते हैं और बिग बॉस उन पर अन्याय कर रहे हैं. कहीं उनका ये बड़बोलापन उन्हें वीकेंड पर भारी न पड़ जाए. क्योंकि सलमान तो बिग बॉस के खिलाफ की गई बातों को सुन नहीं सकते हैं.

Bigg Boss

दिन की शुरुआत होती है जंपिंग जैक जीतेंद्र के गाने 'मस्त बहारों का मैं आशिक' से... बिग बॉस का बर्फीले तूफान वाला टास्क अभी तक खत्म नहीं हुआ है. स्वामी ओम कहते हैं कि घर में सबकी दुश्मनी तो उन्हीं से है. हालांकि सच तो यही है कि वह कैप्टन बनना ही नहीं चाहते.

अगले तूफान में बानी इग्लू के अंदर नहीं जा पाती है और कैप्टंसी की दावेदारी से बाहर हो जाती हैं.

स्वामी ओम अब बिग बॉस पर अपना निशाना साधते हैं और कहते हैं कि वह मनु और मनवीर से डरते हैं. स्वामी ओम अभी भी अपनी कुर्सी यानी स्टूल पर कस कर बैठे हैं और रोहन से कहते हैं कि वह पिछले जन्म में चक्रवर्ती सम्राट रहे हैं और आने वाले जीवन मे वह युनाइटेड नेशंस के जनरल सेक्रेटरी होंगे. इस पर नीतिभा पूछती हैं कि स्वामी ओम जानते भी हैं कि अभी इस पद पर कौन है, जिसका जवाब स्वामी ओम दे देते हैं.

BiggBoss10

बानी मनवीर से कहती है कि कैप्टन तुम ही बनना. रोहन भी अब स्वामी ओम के आगे अपना स्टूल लगा लेते हैं और कहते हैं कि अब इसकी बातें और नहीं सुनेंगे. रोहन स्वामी ओम को कहते हैं कि वह फिजिकल न हों. यह देख कर स्वामी ओम कुछ और भी करने की ठान लेते हैं और अपनी पैंट उतार देते हैं. उनका कहना है कि उन्हें गर्मी लग रही है. यह आसपास बैठे मनु, मनवीर, लोपा और रोहन को अच्छा नहीं लगता है. बानी, नीतिभा और मोना भी किचन से आंगन की तरफ देखने आने लगते हैं कि चल क्या रहा है.

BiggBoss

टास्क में बचे सभी लोग मनु, मनवीर, लोपा और रोहन इग्लू को पेंट करने लगते हैं लेकिन स्वामी ओम अभी भी अपना स्टूल पकड़ कर बैठे हैं. वह पेंटिंग करने में भी साथ नहीं देते हैं.

किचन में बानी जब गौरव को देखती हैं तो थोड़े से शिकवे करते हुए कहती हैं कि गौरव को खाना न दिया जाए क्योंकि वह खाना बनाने में बानी की मदद नहीं करते हैं. बानी ने उन्हें 15 मिनट में आने को कहा था लेकिन वो अब 45 मिनट बाद आए हैं. इस पर गौरव कहते हैं कि वह मदद करना चाहते हैं, बानी बताती जाएं तो वह खाना बना देंगे. गौरव बानी को मनाते हैं कि ये बहुत छोटी सी बात है और उस पर नाराज न हो. बानी कहती हैं कि वह नाराज़ नहीं हैं. बस जो बात गौरव को छोटी सी लगी वो उन्हें बड़ी लगी.

BiggBoss6

बाहर आंगन में बिग बॉस का खत आता है जिसमें कहा गया है कि लोपा स्प्रे से एक बार फिर से लकीरें बनाए और घरवालों को सख्त हिदायत दें कि वे इस लाइन से बाहर ही रहें. स्वामी ओम तब भी नहीं मानते हैं.

तूफान आने पर रोहन, मनु, मनवीर तो चले जाते हैं लेकिन अब ओम कहते हैं कि वो इग्लू में पहले आए और लोपा बाद में आई जबकि लोपा कहती हैं कि स्वामी ओम सबसे अंत में आए. घरवाले भी इस बात को लेकर एकमत नहीं हैं. ऐसे में सभी बिग बॉस से कहते हैं कि वही फैसला करें. बिग बॉस कहते हैं कि लोपा इग्लू में आ गई थीं, जबकि स्वामी ओम अंत में आए. ऐसे में स्वामी ओम गेम से बाहर हो जाते हैं.

BiggBoss

स्वामी ओम बिग बॉस के नियम और कायदे वाला ख़त पढ़ना चाहते हैं. इस पर मनु उनकी फिरकी लेने लगता है कि सारे खत उन्हें घर पर ही मिलेंगे, बस उन्हें ढूंढ लो. स्वामी ओम कैमरे के पास जा कर कहते हैं कि मनवीर, मनु, लोपा और रोहन ने मिल कर उन्हें मारने की कोशिश की है और वे इन राक्षसों को कोर्ट में भी ले कर जाएंगे.

अगले तूफान में लोपा गेम से आउट हो जाती हैं. नीतिभा मनवीर के लिए खुश हैं, वहीं मोना मनु को ले कर खुश हैं. लेकिन रोहन को लोपा को आउट होने पर दुख होता है. मनवीर अब मनु के पास जा कर रहते हैं कि वह उन्हें जन्मदिन के तोहफे में कैप्टंसी देना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि मनु पहले इग्लू में पहुंचे, लेकिन मनु इस बात पर साफ़ मना कर देते हैं.

इधर स्वामी ओम बिग बॉस पर आरोप लगाने लगे हैं कि बिग बॉस उनपर अन्याय कर रहे हैं. वह सबको कहते हैं कि इस घर में जीतना उनके लिए मुमकिन नहीं है लेकिन बाहर तो वह जीत ही सकते हैं. वह अब घर के बाहर जाना चाहते हैं. प्रियंका जो जाते समय न कर सकीं, वो स्वामी ओम करेंगे.

BiggBoss2

अगले तूफान में मनु रह जाते हैं और रोहन और मनवीर कैप्टंसी के दावेदार बन जाते हैं लेकिन रोहन इग्लू में घुसे उसके पहले ही स्वामी ओम रोहन को रोकने की कोशिश करते हैं जिस पर मनवीर औऱ रोहन को बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है. सभी घरवाले भी स्वामी ओम की इस हरकत का विरोध करते हैं और उनके बेड के पास जा कर उनपर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हैं. लोपा कहती हैं कि शूमेकर बनना नहीं आता किंगमेकर कैसे बनेंगे.

मनु के जन्मदिन पर अब मनु के लिए केक आया है. जो मनु की मंगेतर प्रियंका ने भेजा है. सभी ने मनु का जन्मदिन मनाया.

BiggBoss

बानी और गौरव में एक बार फिर से बहस हो रही है, गौरव कहते हैं कि लोपा और उनमें बहुत फर्क है, जिस पर बानी कहती है कि गौरव उन्हें बच्चे की तरह न समझाएं. गौरव उनसे दोस्ती नहीं निभाना चाहते हैं तो न निभाएं. इस बात पर गौरव और बानी दोनों ही उदास हो जाते हैं.

इन सब से अलग बैठे मनु, मनवीर, मोना और नीतिभा इस बात को देख रहे होते हैं. ये चारों खाना खा रहे हैं. अनोखी बात ये है कि मनवीर मोना के साथ एक थाली में खाना खा रहे हैं तो नीतिभा मनु के साथ एक थाली में खा रही हैं.

आने वाले एपिसोड में दर्शक बाबाजी की काम बिगाड़ने वाली करतूतों को देखने वाले हैं जिससे गुस्साए रोहन फिजिकल हो जाने वाले हैं. इसके लिए बिग बॉस से उन्हें फटकार भी पड़ने वाली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi