बिग बॉस के घर में 16 नवंबर का दिन बड़ा ही नपा-तुला सा दिखाई दिया. एक तरफ तो स्वामीजी ने मोनालिसा के चरित्र पर ही उंगली उठा दिया तो मोनालिसा ने मनु से अपने दिल की बात कह दी कि जो कुछ भी मनु और उसके बीच है वो सिर्फ उन दोनों को मालूम है, इसे कोई और नहीं जान सकता है.
वहीं, मनु का कहना था कि उन दोनों के रिश्ते की सच्चाई उन दोनों को, मनवीर को, शो के क्रिएटिव को और दर्शकों को भी मालूम है. देखने पर जाने क्यूं लगा कि मनु को मोनालिसा की ये एक्स्ट्रा अटेंशन पसंद भी आ रही है. शायद इंडियावाले को सेलेब्रिटी का साथ अच्छा लग रहा है...
लेकिन इस मुद्दे पर लोपा ने पंडित जी को अच्छे से सुना दिया कि, उन्हें अपने उसूल और विचार अपने पास रखने होंगे. वो किसी भी तरह से इन विचारों को किसी पर थोप नहीं सकते हैं. जिन लड़कियों के बारे में वो गुस्से में ही सही कुछ भी कहें, उसके पहले उन्हें अपना गुस्सा क़ाबू में रखना होगा.
स्वामीजी को लोपा ने ठीक किया
सारी लड़कियां पढ़ी लिखी और अपना भला-बुरा समझने वाली हैं. लोपा की इस खरी-खोटी के बाद जाकर स्वामीजी के सुर नीचे हुए.
स्वामीजी की आवाज घर में खूब गूंज रही थी. रोहन और बानी उन्हें पट्टी पढ़ा रहे थे तो स्वामीजी उठकर चल दिए दूसरी टीम के लोगों को अपनी आरामतलबी दिखाने के लिए.
इस पर मनु और नीतिभा भड़क गए. नीतिभा ने भी स्वामीजी को खूब भला बुरा कहा, लेकिन स्वामीजी ठहरे अपनी बातों के पक्के कोई इल्जााम अपने तक आने नहीं दिया. मनोज भी अपना गुस्सा खूब निकालते रहे.
वैसे बानी ने भी अपनी कैप्टन की भूमिका को बखूबी निभाया और मनवीर को पुशअप्स लगाने की सजा दे दी. लेकिन ठेठ देसी मनवीर कहां मानने वाला था उसने भी टास्क करने से मना कर दिया.
मोनालिसा के साथ गौरव का नाम जुड़ा
शो में गौरव की बाकी के सेलिब्रिटीज ने खूब फिरकी ली है, बानी ने तो गौरव पर मोनालिसा को निहारने की बात तक कह डाली जिसकी वजह से करण, राहुल, रोहन सभी ने गौरव से खूूब चटपटे सवाल भी किए.
अभी तक के सीजन्स में दर्शकों ने हमेशा सेलेब्रिटी को लड़ते देखा है ऐसे में सेलेब्रिटीज को एक दिन बिना लड़ाई के गुजारते देखना अच्छा लगा. फॉर अ चेंज.
शो में इस बार लोकेश ने भी अपना गुस्सा दिखा दिया. जब उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था तो उसने मनवीर और मनु से कहा कि हमेशा दूसरों की बात सुनने के बाद अभी वो चाहती है कि लोग उसकी बात भी सुन लें.
इस बीच बिग बॉस ने लोगों के जरूरत की चीजों के बिना दिन बिताने के टास्क के समाप्ति की घोषणा कर दी है. इस मौके पर सभी घरवालों को बिग बॉस ने अपनी तरफ से ट्रीट दी लेकिन इस ट्रीट में स्वामीजी और नीतिभा शामिल नहीं हो पाए क्योंकि, इन दोनों को रोहन और मोनालिसा की टीम ने सबसे बुरे परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेट किया था.
शो के अगले एपिसोड में अब घर के नए कैप्टन के चुनाव के लिए रोहन और राहुल के बीच भिड़ंत होने वाली है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.