live
S M L

Shocking : बच्चा खोने के गम ने सोफिया हयात को तोड़कर रख दिया, हालत हुई खराब

सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया है कि, मिसकैरेज के बाद उनके शरीर में बदलाव हुआ है

Updated On: May 17, 2018 12:35 PM IST

Rajni Ashish

0
Shocking :  बच्चा खोने के गम ने सोफिया हयात को तोड़कर रख दिया, हालत हुई खराब

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात अपने पति ब्लाद के साथ रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों खबरों में हैं. सोफिया ने बीते दिनों अपने पति से अलग होने की बात कही थी. उन्होंने पति पर धोखेबाजी का आरोप लगाया और घर से भी निकाल दिया था. सोफिया ने पति पर सगाई की अंगूठी और रोलेक्स घड़ी बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया था. वहीं कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल हैंडल के जरिये अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी. अब सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया है कि, मिसकैरेज के बाद मेरा शरीर ऐसा हो गया है. इस फोटो में साफ दिख रहा है कि सोफिया का पेट पहले की अपेक्षा अब काफी बढ़ गया है. उनके शरीर में बच्चे को खोने के बाद यह बदलाव हुआ है.

इसके पहले सोफिया ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे फूट-फूटकर रोती दिख रही थी. इस वीडियो में बेहद ही भावुक अंदाज में सोफिया कह रही हैं कि ब्रेकअप से डील करना बहुत मुश्किल होता है. एक ही समय पर बच्चे और पति को खोना बहुत बड़ा सदमा है. मैने ये बातें दुनिया के सामने इसलिए रख दी हैं क्योंकि मैं उसे सबक दिखाना चाहती थी. मेरे लिए इन सब चीजों से गुजरना बहुत मुश्किल हो रहा है. काश कुछ जादू हो और ये समय गुजर जाए. मैं व्लाड से नफरत नहीं करती लेकिन उसने जो किया उसके बाद व्लाड का मेरी जिंदगी से निकलना बेहतर था.

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

क्या पति को माफ कर देगी सोफिया?

वहीं एक और इंस्टा पोस्ट के जरिए सोफिया ने लिखा है कि मैं तुम्हें माफ कर दूंगी, लेकिन तुम्हारे लिए नहीं बल्कि अपने लिए. मैं अपने दिल में खटास और गुस्सा नहीं रखना चाहती. मैं तुम्हें माफ करती हूं क्योंकि किसी से नफरत करना किसी को अपने पास होल्ड करने जैसा है और मैं तुमसे कोई नाता नहीं रखना चाहती हूं.

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi