live
S M L

Bigg Boss 12 Written Update : सुरभि और रोहित से मिले धोखे ने दीपक को कर दिया इमोशनल

रोहित दीपक का बैग लेकर बस से बाहर आ जाते हैं और दीपक को टास्क से बाहर कर देते हैं. दीपक बौखला जाते हैं तो वहीं रोहित कहते हैं कि मैं अपने लिए खेलता हूं

Updated On: Dec 06, 2018 01:26 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 Written Update : सुरभि और रोहित से मिले धोखे ने दीपक को कर दिया इमोशनल

कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो में इन दिनों बब Bus टास्क की धूम मची हुई है. जहां पहले के एपिसोड में आपने देखा कि दीपक ने श्रीसंत और रोमिल को बाहर कर दिया हैं. वहीं कल के एपिसोड में सबसे पहले दीपक करणवीर का बैग लेकर बस से बाहर चले जाते हैं और इसी के साथ करणवीर भी टास्क से बाहर हो जाते हैं. करणवीर के 2 लाख 85 हजार प्राइज मनी में जुड़ जाता है. वहीं जब फिर से टास्क शुरू होता है तो दीपक का बैग रोहित उठा लेते हैं. इससे दीपक भड़क पड़ते हैं. वहीं ये सब देखकर श्रीसंत,दीपिका और मेघा खुश होते हैं.

वहीं कऱणवीर खुलासा करते हैं कि सोमी को पहले बाहर करने का सुरभि का प्लान था. इस पर सोमी नाराज हो जाती हैं कि कहती हैं मुझे अलग थलग कर दिया गया है.वहीं सुरभि घी में आग डालते हुए कहती हैं कि दीपक भी उनके प्लान में शामिल था.वहीं इसी बीच रोहित दीपक का बैग लेकर बस से बाहर आ जाते हैं और दीपक को टास्क से बाहर कर देते हैं. दीपक बौखला जाते हैं तो वहीं रोहित कहते हैं कि मैं अपने लिए खेलता हूं. दीपक का 3 लाख प्राइज मनी में जुड़ जाता है.

वहीं रोमिल ये खुलासा करते हैं कि ये सब करणवीर का प्लान था. वहीं दीपक भी ये कहते हैं कि उनके खिलाफ साजिश रची गई हैं.इसके बाद जब टास्क शुरू होता है सुरभि सोमी को अंदर जाने से रोकती है. वहीं रोहित सोमी का बैग लेकर बाहर निकल जाते हैं. सोमी के 6 लाख प्राइज मनी पर जुड़ जाते हैं. इसके बाद टास्क खत्म होने पर रोहित और सुरभि कप्तान बनने के दावेदार बनते हैं.टास्क के बाद 19 लाख जुड़ते हुए 43 लाख प्राइज मनी जुड़ जाती है.

वहीं टास्क के बाद सोमी, दीपक और रोमिल साथ बैठते हैं. दीपक और सोमी इमोशनल हो जाते हैं. दीपक सोमी को बाहर करने की प्लानिंग में शामिल होने की वजह से रोने लगते हैं. दीपक सोमी से धोखा देने के लिए माफी मांगते हैं. दीपक खुद को विलेन कहते हैं. इसके बाद दीपक खुद को बाथरूम में बंद कर लेते हैं. दीपक बाथरूम में गुस्से में खुद को नुकसान पहुंचाने लगते हैं.

इसके बाद दीपक को करणवीर बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर बाहर निकालते हैं. वहीं दीपक श्रीसंत को गले लगाकर रोने लगते हैं. सुरभि और करणवीर दीपक को समझाने की कोशिश करते हैं.

Tags: anita hasanandanianup jalotaanup jalota jasleen matharuanup jalota jasleen matharu breakupbabitaBelabigg bossBigg boss 11bigg boss 12Bigg boss 12 contestantsbigg boss 12 contestants listBigg Boss 12 Episodebigg boss 12 livebigg boss 12 logobigg boss 12 updatebigg boss 12 updatesbigg boss controversybigg boss grand premierbigg boss house picturesbikiniboldcolorseisha chopraekta kapoorFarah Khanhina khanhotjasleenjasleen jasleen matharujasleen matharukarishma tannakesar matharumaahirmahirmemes bigg boss 12 premiere salman khanmouni roymunmun duttanaagin 3nominationspearl v puriqubool haiRajat Tokasroshmi banikSALMAN KHANsalman khan bigg boss 12salman khan goasalman khan in katgharasalman khan wakilSana KhanSapna Choudharysexyshilpa shindesoft pornsurbhi jyotitaarak mehta ka oolah chashmahthe dirty relationvikas guptavikrantViral Videovootvyomweekend ka vaarXXXअनीता हसनंदानीअनूप जलोटाआदित्य नारायणईशा चोपड़ाएकता कपूरएडल्टएडल्ट फिल्मएलिमिनेशनकरिश्मा तन्नाकेसर मथारुजसलीन मठरूजसलीन मथारूतारक मेहता का उल्टा चश्माथप्पड़ कांडनागिननागिन 2नागिन 3पंजाब किंग्स इलेवनपर्ल वी पूरीफराह खानबबीताबिग बॉसबिग बॉस 11बिग बॉस लोगोबिग बॉस सीजन 12बेलाभज्जीभारती सिंहमनोरंजनमाहिरमुंबई इंडियंसमुनमुन दत्तामोनी रॉयरोशमीरोशमी बनिकविक्रांतव्योमश्रीसंतसना खानसलमान खानसुरभि ज्योतिसेक्सीसोशल वायरल aly goni
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi