कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो में इन दिनों बब Bus टास्क की धूम मची हुई है. जहां पहले के एपिसोड में आपने देखा कि दीपक ने श्रीसंत और रोमिल को बाहर कर दिया हैं. वहीं कल के एपिसोड में सबसे पहले दीपक करणवीर का बैग लेकर बस से बाहर चले जाते हैं और इसी के साथ करणवीर भी टास्क से बाहर हो जाते हैं. करणवीर के 2 लाख 85 हजार प्राइज मनी में जुड़ जाता है. वहीं जब फिर से टास्क शुरू होता है तो दीपक का बैग रोहित उठा लेते हैं. इससे दीपक भड़क पड़ते हैं. वहीं ये सब देखकर श्रीसंत,दीपिका और मेघा खुश होते हैं.
वहीं कऱणवीर खुलासा करते हैं कि सोमी को पहले बाहर करने का सुरभि का प्लान था. इस पर सोमी नाराज हो जाती हैं कि कहती हैं मुझे अलग थलग कर दिया गया है.वहीं सुरभि घी में आग डालते हुए कहती हैं कि दीपक भी उनके प्लान में शामिल था.वहीं इसी बीच रोहित दीपक का बैग लेकर बस से बाहर आ जाते हैं और दीपक को टास्क से बाहर कर देते हैं. दीपक बौखला जाते हैं तो वहीं रोहित कहते हैं कि मैं अपने लिए खेलता हूं. दीपक का 3 लाख प्राइज मनी में जुड़ जाता है.
वहीं रोमिल ये खुलासा करते हैं कि ये सब करणवीर का प्लान था. वहीं दीपक भी ये कहते हैं कि उनके खिलाफ साजिश रची गई हैं.इसके बाद जब टास्क शुरू होता है सुरभि सोमी को अंदर जाने से रोकती है. वहीं रोहित सोमी का बैग लेकर बाहर निकल जाते हैं. सोमी के 6 लाख प्राइज मनी पर जुड़ जाते हैं. इसके बाद टास्क खत्म होने पर रोहित और सुरभि कप्तान बनने के दावेदार बनते हैं.टास्क के बाद 19 लाख जुड़ते हुए 43 लाख प्राइज मनी जुड़ जाती है.
वहीं टास्क के बाद सोमी, दीपक और रोमिल साथ बैठते हैं. दीपक और सोमी इमोशनल हो जाते हैं. दीपक सोमी को बाहर करने की प्लानिंग में शामिल होने की वजह से रोने लगते हैं. दीपक सोमी से धोखा देने के लिए माफी मांगते हैं. दीपक खुद को विलेन कहते हैं. इसके बाद दीपक खुद को बाथरूम में बंद कर लेते हैं. दीपक बाथरूम में गुस्से में खुद को नुकसान पहुंचाने लगते हैं.
इसके बाद दीपक को करणवीर बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर बाहर निकालते हैं. वहीं दीपक श्रीसंत को गले लगाकर रोने लगते हैं. सुरभि और करणवीर दीपक को समझाने की कोशिश करते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.