live
S M L

Bigg Boss 12 Update : सलमान के शो की गिरती TRP को मिलेगा रणवीर सिंह का सहारा

पता चला है कि रणवीर सिंह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 12 के फाइनल में स्पेशल गेस्ट होंगे

Updated On: Nov 08, 2018 10:55 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 Update : सलमान के शो की गिरती TRP को मिलेगा रणवीर सिंह का सहारा

कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का बारहवां सीजन दर्शकों को खासा पसंद नहीं आ रहा है. शो की TRP इस बार कुछ खास नहीं आ रही है. पिछले कई हफ्तों से शो टॉप 10 से बाहर है. खबरों के मुताबिक अब शो के मेकर्स शो की TRP को लेकर काफी चिंतित हैं और इसलिए उन्होंने हिट सीजन बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट्स को शो में लाकर नया ट्विस्ट देने की प्लानिंग की है. कुछ दिनों पहले जहां शो में मेकर्स ने पिछले सीजन के चर्चित चेहरों की एंट्री करवाई थी. शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और सपना चौधरी की एंट्री से भी शो की TRP में कुछ खास असर नहीं पड़ा. अब शो के मेकर्स ने सलमान खान के साथ एक और सुपरस्टार को शो में लाने की तैयारी कर ली है.

ये स्टार कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह हैं. रणवीर सिंह की चर्चा आजकल दीपिका पादुकोण के साथ शादी की खबर की वजह से सुर्खियों में हैं. वहीं अब खबरों के मुताबिक रणवीर सलमान खान के खास मेहमान बनने जा रहे हैं .पता चला है कि रणवीर सिंह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 12 के फाइनल में स्पेशल गेस्ट होंगे.

दरअसल सलमान खान का रियलिटी शो दिसंबर के महीने में खत्म होने वाला है और उसी दौरान रणवीर की फिल्म सिम्बा भी रिलीज होगी. ऐसे में सलमान के रियलिटी शो के मेकर्स शो के फिनाले को बड़ा बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि फिनाले एपिसोड को बड़ा बनाने के लिए सलमान और रणवीर के कुछ फनी एक्ट्स को प्लान किया जा रहा है वैसे यही नहीं शाहरुख खान को भी फिल्म जीरो के प्रमोशन्स के लिए अनुष्का और कैटरीना के साथ बिग बॉस के मंच पर लाने की तैयारी की जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi