कलर्स के सबसे पॉपुलर और विवादित शो में हर वीकेंड की तरह इस बार भी शो के स्टार होस्ट सलमान खान पहुंचे घरवालों की जमकर क्लास ली. वहीं बिग बॉस सीजन 12 के वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान ने इस सीजन के पहले एविक्शन की घोषणा कर दी. सबसे कम मिलने की वजह से घर की पहली कैप्टन कृति वर्मा और रोशमी बनिक को घर से बेघर हो गईं. घर से निकलने के बाद कृति और रोशमी ने मीडिया से बात की और कई बड़े खुलासे किए.
कृति ने इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया कि रोशमी के साथ उनकी दोस्ती अच्छी नहीं होने की वजह से दोनों का शो के दौरान तालमेल सही नहीं बैठ पाया. कृति ने कहा, "बिग बॉस के घर के अंदर जोड़ियों में आए कंटेस्टेंट एक दूसरे को जानते थे. लेकिन, रोशमी और मैं इस शो में आकर ही एक दूसरे से मिले. वहीं, कैप्टेंसी की बात करें तो हां मैं मानती हूं कि हमें थोड़ा सख्त होना चाहिए थे. लेकिन, हमने वहां नरमी दिखाई"
करणवीर ने दिया धोखा
कृति ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, "घर में अगर किसी ने धोखा दिया तो वो शख्स है करणवीर." उन्होंने बताया, "सभी घरवाले नोमिनेशन के बारे में डिस्कस किया करते हैं. मैं एक दोस्त के नाते करणवीर के पास गई थीं. मेरे पास भी कोई आएगा नोमिनेशन के बारे में डिस्कस करने के लिए तो कोशिश करूंगी कि ये बात मेरे तक ही रहे. करणवीर को लगता है कि ये गलत था तो उसे मुझे वही पर ही रोक देना चाहिए था. लेकिन, उसने इस बात का बहाना बना मुझे नोमिनेट कर धोखा दिया है."
बता दें कल वीकेंड का वार के आखिर में सलमान ने पहले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा का नाम लिया जिससे सभी हैरान रह गए. करणवीर को मुख्य द्वार तक सब छोड़ने तक चले गए लेकिन सलमान ने ये कहकर फिर सबको चौंका दिया कि ये एक मजाक था. फिर इसके बाद सलमान ने कृति और रोशनी की जोड़ी के बाहर होने की घोषणा की. लेकिन सलमान ने ये बताकर फिर से चौंका दिया कि इस हफ्ते एक नहीं दो एविक्शन होगा और अब घर से बेघर होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट की घोषणा आज के एपिसोड में होगी.अब आज रात ये पता चलेगा कि करणवीर बोहरा या निर्मल-रोमिल की जोड़ी में से बिग बॉस से कौन बाहर जाता है.
आपको बता दें कि कृति वर्मा और रोशमी बनिक बिग बॉस हाउस की पहली कप्तान बनी थी. लेकिन बिग बॉस हाउस के नियमों को तोड़ने के कारण कृति और रोशमी से बिग बॉस ने नोमिनेशन में सेफ होने की पावर छीन ली थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.