कलर्स टीवी पर इस दौर के सबसे विवादित शो बिग बॉस को शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है और अभी से बिग बॉस हाउस में लड़ाई-झगड़े और षड्यंत्रों का सिलसिला शुरू हो चुका है.धीरे धीरे कॉमनर्स बनाम सेलिब्रिटीज के बीच दीवार खींचनी शुरू हो गई है. कल जहां बिग बॉस हाउस में टॉर्चर टास्क की झलक दिखाई गई जिसमें जोड़ी और सिंगल्स आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए. इस दौरान चेयर पे बैठे कंटेस्टेंट को उससे उठाने के लिए जोड़ियों ने हर तरह के हथकंडे अपनाए. इस टास्क का नाम था 'समुद्री लुटेरे' और लुटेरे बनी जोड़ियों को सिंगल कंटेस्टेंट्स को प्रताड़ित कर रिंग्स हासिल करनी थी. इस टास्क के लिए पहले नंबर पर सिंगल की तरफ से सेक्सी नेहा पेंडसे ने जबरदस्त परफॉरमेंस देते हुए जोड़ियों की हर चाल को बर्बाद कर दिया.
जोड़ियों को सिंगल्स करेंगे प्रताड़ित
वहीं जब सिंगल्स की बारी आई तो उन्होंने जोड़ियों से जमकर बदला लिया इस टास्क के लिए बिग बॉस ने सिंगल्स को खास छूट भी दी थी जिसके तहत वो टॉर्चर चेयर पर बैठने वाले किन्हीं 4 घरवालों का चुनाव कर सकते थे. जोड़ियों में से सोमी खान , शिवाशिष और उर्वशी को टास्क के दौरान टॉर्चर चेयर पर बैठाया गया. वहीं, इस टास्क के दौरान सबा और दीपिका के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. सबा अपनी बहन सोमी पर होने वाले अत्याचारों को देखकर सब्र नहीं कर पाई और वो दीपिका से अपनी भड़ास निकालने की कोशिश करने लगी. सबा खान इतनी नाराज हो जाती हैं और वो दीपिका कक्कड़ को घटिया औरत तक कहती हैं. वहीं जसलीन ने भी दीपिका को सबसे निर्दयी कंटेस्टेंट बता दिया. दीपिका को अब कॉमनर्स ने बॉयकॉट करने तक का प्लान बना दिया है. वहीं कॉमनर्स के इस बर्त्वा से इतनी दुखी हो गई कि उनके आंखों से जार जार आंसू बहते हुए दिखाई दिए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की