live
S M L

Bigg Boss 12 : दीपिका कक्कड़ को कहा ‘घटिया औरत’, कॉमनर्स ने की ऐसी हरकत ,रो पड़ी दीपिका

दीपिका को अब कॉमनर्स ने बॉयकॉट करने तक का प्लान बना दिया है

Updated On: Sep 27, 2018 01:36 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 :  दीपिका कक्कड़ को कहा ‘घटिया औरत’, कॉमनर्स ने की ऐसी हरकत ,रो पड़ी दीपिका

कलर्स टीवी पर इस दौर के सबसे विवादित शो बिग बॉस को शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है और अभी से बिग बॉस हाउस में लड़ाई-झगड़े और षड्यंत्रों का सिलसिला शुरू हो चुका है.धीरे धीरे कॉमनर्स बनाम सेलिब्रिटीज के बीच दीवार खींचनी शुरू हो गई है. कल जहां बिग बॉस हाउस में टॉर्चर टास्क की झलक दिखाई गई जिसमें जोड़ी और सिंगल्स आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए. इस दौरान चेयर पे बैठे कंटेस्टेंट को उससे उठाने के लिए जोड़ियों ने हर तरह के हथकंडे अपनाए. इस टास्क का नाम था 'समुद्री लुटेरे' और लुटेरे बनी जोड़ियों को सिंगल कंटेस्टेंट्स को प्रताड़ित कर रिंग्स हासिल करनी थी. इस टास्क के लिए पहले नंबर पर सिंगल की तरफ से सेक्सी नेहा पेंडसे ने जबरदस्त परफॉरमेंस देते हुए जोड़ियों की हर चाल को बर्बाद कर दिया.

View this post on Instagram

A post shared by Big Boss 12 (@biggboss12.colors) on

जोड़ियों को सिंगल्स करेंगे प्रताड़ित

वहीं जब सिंगल्स की बारी आई तो उन्होंने जोड़ियों से जमकर बदला लिया इस टास्क के लिए बिग बॉस ने सिंगल्स को खास छूट भी दी थी जिसके तहत वो टॉर्चर चेयर पर बैठने वाले किन्हीं 4 घरवालों का चुनाव कर सकते थे. जोड़ियों में से सोमी खान , शिवाशिष और उर्वशी को टास्क के दौरान टॉर्चर चेयर पर बैठाया गया. वहीं, इस टास्क के दौरान सबा और दीपिका के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. सबा अपनी बहन सोमी पर होने वाले अत्याचारों को देखकर सब्र नहीं कर पाई और वो दीपिका से अपनी भड़ास निकालने की कोशिश करने लगी. सबा खान इतनी नाराज हो जाती हैं और वो दीपिका कक्कड़ को घटिया औरत तक कहती हैं. वहीं जसलीन ने भी दीपिका को सबसे निर्दयी कंटेस्टेंट बता दिया. दीपिका को अब कॉमनर्स ने बॉयकॉट करने तक का प्लान बना दिया है. वहीं कॉमनर्स के इस बर्त्वा से इतनी दुखी हो गई कि उनके आंखों से जार जार आंसू बहते हुए दिखाई दिए.

Tags: anup jalota jasleen matharuanushka sharmabharti singhbharti singh harsh Limbachiyaabigg bossbigg boss 12Bigg boss 12 contestantsbigg boss 12 contestants listbigg boss 12 livebigg boss 12 logobigg boss 12 updatebigg boss 12 updatesbigg boss controversybigg boss day 1 updatebigg boss grand premierbigg boss house picturesbigg boss logoblue filmboldbollywood filmcolorscommonerdibangdipika kakarfakefilm shootingfraudharsh Limbachiyaahina khanhotindian idolishita duttaIshqbaaazjasleenjasleen jasleen matharujasleen matharukaran patelkesar matharulife okmanveer gurjarmay i come in madammemes bigg boss 12 premiere salman khanneha pendseneha pendse bedroom secretNehaKakkarnehha pendsenew posternirmal singhpole danceporm starspornporn starreality showsromil choudharyrubina dilaiks sreesanthsaba khanSALMAN KHANsalman khan bigg boss 12salman khan goasalman khan in katgharasalman khan wakilsaurabh patelsexysharat katariyashilpa shindeshivashish mishrashristy rodeSocial Mediasomi khansultani akhadasunny leonetrollvarun dhawanviralViral Videovootअनूप जलोटाइंडियन आइडलउर्वशी वाणीकरण पटेलकरणवीर बोहराकीर्ति वर्माकेसर मथारुकॉमनरजसलीन मठरूजसलीन मथारूट्रोलदीपक ठाकुरदीपक ठाकुर-उर्वशी वाणीदीपिका कक्कड़दीपिका कक्कड़नया पोस्टरनिर्मल सिंहनेहा पेंडसेफिल्म शूटिंगबिग बॉस लोगोबिग बॉस सीजन 12बॉलीवुड फिल्मभारती सिंहभारती सिंह-हर्ष लिम्बाचियाभुवनेश्वरी कुमारीभुवनेश्वरी श्रीसंथमनीष नागदेवमनोरंजनमे आई कम इन मैडमये है मोहब्बतेंरुबीना दिलाइकरोमिल चौधरीरोशनी बनिकरोशमी-कृतिवरुण धवनशरत कटारियाशालीन भनोटशिल्पा शिंदेशिवाशीष मिश्राशिवाशीष मिश्रा-सौरभ पटेलश्रीसंथसनी लियोनीसलमान खानसुई धागासुल्तानी अखाड़ासृष्टि रोड़ेसृष्टि रोडेसेक्सीसोमी खानसोशल मीडियासोशल वायरल anup jalotaसौरभ पटेलहिना खान
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi