कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ शुरू हो चुका है. सलमान खान ने धमाकेदार अंदाज में शो की शुरुआत की है. शो में उनका लुक भी बदला हुआ नजर आ रहा है.वहीं शो की शुरुआत में ही सलमान ने बताया ये शो जोड़ी वर्सेज सिंगल होगा. उन्होंने कहा बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब दो सदस्य पहले दिन ही घर से चले जाएंगे. सलमान ने अपने हिट गानों पर डांस कर शो की धमाकेदार अंदाज में स्वैग के साथ शुरुआत की है.आप भी देखिए सलमान का ये स्वैग.
खास बात ये है कि इस बार शो में स्टेज पर एक लाइव बैंड भी रखा गया है. जो बीच बीच में कई मौकों पर गानों से लोगों का मनोरजन करते दिखाई देगा.
रोशनी बनिक और कीर्ति वर्मा ने शो में कॉमनर कंटेस्टेंट्स के तौर पर ली एंट्री
रोशनी बनिक और कीर्ति वर्मा को दर्शकों ने वोट देकर शो में एंट्री के लिए फाइनल किया.पहली बार दर्शकों को बिग बॉस मेकर्स ने ये पावर दी थी.
आम जनता को मिला वोटिंग का पावर
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिसियल मोबाइल एप पर फैंस को वोट कर कॉमनर कंटेस्टेंट्स को चुनने का मौका दिया था. बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले बिग बॉस के घर के बाहर एक आउट हाउस बनाया गया था. इस हाउस में पहले ही कंटेस्टेंट को एंट्री मिल चुकी थी. ये कंटेस्टेंट आदेशानुसार एक के बाद एक टास्क परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए. इस टास्क के आधार पर ही आम जनता ने उन लोगों को चुना जिन्हें वो बिग बॉस हाउस में भेजने लायक समझते हैं. सलमान ने 4 कंटेस्टेंट्स को जनता के सामने इंट्रोड्यूस किया था. इसके बाद बिग बॉस के आउट हाउस में इन चारों के बीच जमकर ड्रामा हुआ. आप भी देखिये बिग बॉस में आया ये नया ट्विस्ट. कम वोट मिलने की वजह से पहले ही दिन मित्तल जोशी और सुरभि बाहर हो गईं. दर्शकों ने रोशमी बानिक और कीर्ति वर्मा को चुना.अब वे घर में अपनी किस्मत आजमाएंगी.
Bigg Boss ki history me pehli baar ab fans chunenge apni favourite Jodi jo jayegi #BiggBoss12 ke ghar. Simply vote on Voot for your favourite Jodi in the outhouse and win them an entry to the #BB12 House @justvoot pic.twitter.com/5erDnuLwWP
— COLORS (@ColorsTV) September 15, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.