live
S M L

Bigg Boss 12 में सृष्टि और रोहित सुचांती की बढ़ती नजदीकियों पर मंगेतर मनीष नागदेव ने कह दी बड़ी बात

'बिग बॉस 12' में सृष्टि रोड और वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाले रोहित सुचांति के बीच ख़ास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. अब दोनों की इस नजदीकी पर सृष्टि के मंगेतर मनीष नागदेव ने बड़ा बयान दिया है.

Updated On: Nov 06, 2018 11:02 PM IST

Rajni Ashish

0
Bigg Boss 12 में सृष्टि और रोहित सुचांती की बढ़ती नजदीकियों पर मंगेतर मनीष नागदेव ने कह दी बड़ी बात

'बिग बॉस 12' में सृष्टि रोड और वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाले रोहित सुचांति के बीच ख़ास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. अब दोनों की इस नजदीकी पर सृष्टि के मंगेतर मनीष नागदेव ने बड़ा बयान दिया है. बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए मनीष नागदेव ने कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित का सृष्टि पर क्रश है लेकिन जब तक वो सम्माननीय व्यवहार करते हैं तब तक मुझे कोई दिक्कत नहीं है. जिस तरह से सृष्टि इस सिचुएशन को संभाल रही हैं उस पर मुझे गर्व है. मुझे लगता है कि वो काफी सम्मान के साथ खेल रही हैं'

आपको बता दें कि घर के अंदर रोहित ने स्वीकारा था कि उनका सृष्टि पर क्रश है. ऐसे में जब मनीष से इस बारे में सवाल किया गया कि वो रोहित के इस कबूलनामे को किस तरह से देखते हैं तो इस पर मनीष कहते हैं, 'सिर्फ रोहित ही नहीं, अगर कोई और भी उनके साथ (सृष्टि के साथ) अपनी सीमा से आगे जाता है तो ये उसके लिए अच्छा नहीं होगा. ये उनके लिए अच्छा होगा अगर वो खेल को अच्छे से खेलें लेकिन अगर वो खराब खेलते हैं तो वो कहीं नहीं बढ़ पाएंगे बल्कि नीचे ही गिरेंगे.'

मनीष से जब बॉलीवुड लाइफ ने पूछा गया कि क्या वो इस लिंकअप के लिए तैयार थे. तो उन्होंने कहा, 'मैं इसके लिए तैयार नहीं था. जो अभी घर में हो रहा है काफी नॉर्मल है. ये बिल्कुल हिना खान और प्रियांक की तरह है (जो शो में दिखाया गया था) अब उन्हें पता है कि सृष्टि तैयार नहीं है, अगर फिर भी वो आगे जाते हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा. अभी मैं ठीक हूं, मुझे ये भी पता है कि सृष्टि की ओर से सिर्फ दोस्ती है.'

मनीष ने आगे कहा, 'मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं, मैं सृष्टि को जानता हूं और मुझे पता है कि उन्हें हासिल करना रोहित के बस की बात नहीं है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi