कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का सफर अब अपने अंतिम चरण पर पहुंचा चुका है. अब फिनाले में कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है. आज रात 9 बजे से शो के होस्ट सलमान खान इस सीजन के फिनाले एपिसोड को लेकर आएंगे.
शो में अब Top 5 कंटेस्टेंट्स श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, दीपिक ठाकुर और करणवीर बोहरा के बीच शो का ताज अपने नाम करने के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर शो का विजेता कौन बनेगा.
जहां बिग बॉस के अंदर की एक्सक्लूसिव खबरें देने वाले सोशल हैंडल 'द खबरी' के मुताबिक फिनाले से महज एक कदम दूर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा और कॉमनर रोमिल चौधरी शो से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में खबर के मुताबिक अब श्रीसंत, दीपिका और दीपक ठाकुर टॉप 3 कंटेस्टेंट्स बन चुके हैं और अब इन तीनों के बीच शो की ट्रॉफी जीतने के लिए मुकाबला होगा.
Yes its Confirmed!#KaranvirBohra and #RomilChaudhary have been Eliminated from BB12#DEEPAK, #DIPIKA AND #SREESANTH are now Top 3 Finalist
— The Khabri (@TheKhbri) December 29, 2018
श्रीसंत के विनर बनने की खबर सोशल मीडिया पर छाई
वहीं कमाल आर खान यानी केआरके ने tweet कर ये ऐलान किया है कि श्रीसंत बिग बॉस के विनर बन गए हैं वहीं फर्स्ट रनरअप दीपिका कक्क्ड़ रहीं. इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कई ट्वीट्स में श्रीसंत के जीतने की पुष्टि की जा रही है.
हालांकि फर्स्ट पोस्ट हिंदी इस खबर की अपनी तरफ से पुष्टि नहीं करता.
It’s confirm that #Sreesanth has won the #BiggBoss12! #Deepika is on 2nd position and #Deepak is on 3rd position.
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) December 30, 2018
दीपिका की जीत की खबर हुई वायरल
वहीं दीपिका कक्क्ड़ इब्राहिम के शो के विजेता बनने की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. खबर में बताया जा रहा है कि दीपिका जहां ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुईं तो वहीं श्रीसंत फर्स्ट रनरअप बने.
#Breaking Confirmed: #DipikaKakar wins the show. #Sreeshant is 1st runner-up, #DeepakKhakur 2nd runner-up, #RomilChoudhary 3rd runner-up and #KaranvirBohra 4th runner-up. #BiggBoss #BB12Finale #BiggBoss12 #SalmanKhan #ColorsTV #BB12
— salil arunkumar sand (@isalilsand) December 30, 2018
According to #SalilSand its 100% Confirm that #Dipika has won
— The Khabri (@TheKhbri) December 30, 2018
We could not confirm this news from our sources yet so deleted previous Tweet.
वैसे अभी तक ये खबर कन्फर्म नहीं हुई है. श्रीसंत के जीतने की भी खबरें काफी देर से ट्रेंड कर रही हैं. आखिर में दोनों में से विजेता कौन बना ये तो थोड़े देर में ही पता चलेगा.
वहीं कल फिनाले से कुछ वक्त पहले 'बिग बॉस' ने पांचों कंटेस्टेंट्स को घर में उनके अब तक के सफर की एक झलक वीडियो के जरिये दिखाई थी. अपने अपने बिग बॉस सफर को देखने के बाद कंटेस्टेंट्स बेहद इमोशनल हो गए. सभी की आंखों से आंसू निकल गए.
.@ms_dipika ne iss ghar mein kadam rakha ek suljhi hui contestant ban kar aur phir apni sacchai lekar bas aage badti chali. #BiggBoss12 mein unhone banaaya ek atoot rishta bhi aur nibhaya usse poori shiddat se! Dekhiye inn palon ko aaj raat 9 baje #BB12 mein. pic.twitter.com/ZwR9LELH4n
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
When he stepped into the #BiggBoss12 house, his cricket fans were happier than ever! From playing for the world to competing for himself, @sreesanth36 truly played a commendable innings by tugging at our heartstrings with his emotions. Witness his touching journey at 9 PM. #BB12 pic.twitter.com/SYfz8xdZPL
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
#DeepakThakur may be a small town boy but his 15-week journey in the #BiggBoss12 house was nothing but extraordinary! His music, his style and words truly added a special flavor to #BB12. Tune in tonight at 9 PM and watch this exceptional journey with him. pic.twitter.com/C7iH2cpRu4
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
Apne 3 mahino ka safar aaj dekh kar @KVBohra ke jeetne ka hausla ho jayega aur bhi pakka! Witness countless emotions tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/BuB78r6WjJ
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 30, 2018
टीवी की 'सिमर' बनी बिग बॉस 12 की विनर,श्रीसंत बने रनर-अप
शो की विजेता की ट्रॉफी के लिए अब दीपिका और श्रीसंत के बीच मुकाबला होगा.
दीपक ठाकुर ने बिग बॉस की ट्रॉफी के बदले 25 लाख लेने का लिया फैसला है.
रोमिल चौधरी को घर से बाहर लेकर गए रोहित शेट्टी. अब घर में बचे टॉप 3 कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर, श्रीसंत और दीपिका. अब इनके बीच होगी शो के ट्रॉफी के लिए जंग .
रोहित शेट्टी ने श्रीसंत, दीपिका को किया सेफ. श्रीसंत और दीपिका पहुंचे टॉप 2 में.
करणवीर विजेता की रेस से बाहर हुए. सलमान खान ने ऐलान किया कि Top 5 कंटेस्टेंट्स श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़ और दीपक ठाकुर में से सबसे कम वोट मिले हैं.
सोशल मीडिया पर आई खबर के मुताबिक दीपक ठाकुर ने बिग बॉस की ट्रॉफी के बदले 25 लाख लेने का लिया फैसला है.
Top 5 कंटेस्टेंट्स श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, दीपिक ठाकुर और करणवीर बोहरा के परिवार वालों के वीडियो सभी को दिखाए गए जिससे बिग बॉस हाउस में एक इमोशनल माहौल छा गया.
फिनाले में सलमान खान ने करणवीर बोहरा,दीपक ठाकुर, श्रीसंत और दीपिका के साथ अपने हिट सांग्स पर शानदार डांस किया.
कमाल आर खान यानी केआरके ने tweet कर ये ऐलान किया है कि श्रीसंत बिग बॉस के विनर बन गए हैं वहीं फर्स्ट रनरअप दीपिका कक्क्ड़ रहीं. इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कई ट्वीट्स में श्रीसंत के जीतने की पुष्टि की जा रही है.
हालांकि फर्स्ट पोस्ट हिंदी इस खबर की अपनी तरफ से पुष्टि नहीं करता.
करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी और श्रीसंत ने किया रणवीर सिंह के गाने 'खलबली' पर डांस.
कुछ ही देर में सलमान करेंगे Bigg Boss 12 Grand Finale के विजेता का ऐलान लेकिन शो में आया एक बड़ा ट्विस्ट. एक प्रोमो में सलमान खान ये ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं कि फिनाले से पहले बिग बॉस ने एक बड़ा दांव खेला है और किसी एक कंटेस्टेंट को पैसे या शो की ट्रॉफी चुनने के लिए कहा है. अब कौनसा कंटेस्टेंट शो के फिनाले से बस एक कदम पहले ये बड़ा फैसला लेता है ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा.
Bigg Boss 12 Grand Finale में आज रात सलमान खान और भारती सिंह की डांसिंग जुगलबंदी देखने को मिलेगी.
‘बिग बॉस 12’ फिनाले से चंद घंटे पहले सलमान खान को आई शाहरुख खान की याद, शेयर किया करण-अर्जुन का एक वीडियो
आदित्य नारायण के साथ मिल कर भारती मचाएंगी Bigg Boss12 Grand Finale में धूम और साथ ही होगी खिलाडियों के साथ नोक झोंक.सलमान के गाने पर आदित्य नारायण को डांस करना पड़ा महंगा, भारती ने उड़ाया ऐसा मजाक आदित्य के उड़े होश
भारती की एंट्री सलमान की फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' के हिट सॉन्ग 'दिल दियां गल्लां' पर होगी जिसमें वो सलमान के साथ रोमांटिक डांस करती हुई नजर आएंगी. वहीं स्टेज पर भारती सलमान से अपने इश्क का इजहार करती हुई नजर आएंगी जिसके बाद सलमान भी प्यार भरे अंदाज में कहते हुए नजर आएंगे -हां, मैं तुमसे प्यार करता हूं'.