कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ शुरू हो चुका है. सलमान खान ने धमाकेदार अंदाज में शो की शुरुआत की है. शो में उनका लुक भी बदला हुआ नजर आ रहा है.वहीं शो की शुरुआत में ही सलमान ने बताया ये शो जोड़ी वर्सेज सिंगल होगा. उन्होंने कहा बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब दो सदस्य पहले दिन ही घर से चले जाएंगे. सलमान ने अपने हिट गानों पर डांस कर शो की धमाकेदार अंदाज में स्वैग के साथ शुरुआत की है.आप भी देखिए सलमान का ये स्वैग.
खास बात ये है कि इस बार शो में स्टेज पर एक लाइव बैंड भी रखा गया है. जो बीच बीच में कई मौकों पर गानों से लोगों का मनोरजन करते दिखाई देगा.
बिग बॉस के पहले कंटेस्टेंट बने करणवीर बोहरा
बिग बाॅस के पहले सदस्य करणवीर बोहरा हैं. करणवीर ने धमाकेदार अंदाज में 'मैं तेरा हीरो' के गाने पर परफॉर्म किया. सलमान ने बताया कि करणवीर कथक नृतक भी हैं. उन्होंने कथक डांस भी किया.वहीं शो में पहले कॉमनर के तौर पर मध्यप्रदेश से किसान और बिजनेसमैन की जोड़ी शिवाशीष मिश्रा और सौरभ पटेल एंट्री कर चुके हैं. करणवीर को तोपों से सलामी भी मिल गई जिसके बाद उनका मुंह काला हो गया. ये एक टास्क था जिसमें कॉमनर्स ने करणवीर को हरा दिया.
दीपिका कक्कर इब्राहिम की घर में एंट्री
चौथे कंटेस्टेंट के रूप में दीपिका कक्कर इब्राहिम ने एंट्री की. सलमान ने कहा कि इनकी शादी को छह महीने से कम हुआ है और वे बिग बॉस के घर में एंट्री ले रही हैं. दीपिका को बिग बॉस हाउस में छोड़ने के लिए दीपिका के पति शोएब इब्राहिम मंच पर आए. शोएब ने दीपिका के लिए खूबसूरत शायरी पढ़ी. जिसके बाद दीपिका इमोशनल हो गई.
देखिए क्या हुआ जब सलमान खान को एक बार फिर खड़ा होना पड़ा कठघरे में?
शो में पांचवीं जोड़ी के तौर पुलिस वाले निर्मल सिंह और वकील रोमिल चौधरी ने एंट्री ले ली है. जैसे ही बिग बॉस में पुलिस वाले निर्मल सिंह और वकील रोमिल चौधरी ने एंट्री ली सलमान को दोनों ने कटघरे में खड़ा कर दिया. वीडियो में सलमान भी अपने अंदाज में इस जोड़ी के नाम की इस सीजन के कंटस्टेंट के तौर पर घोषणा करते हैं. सलमान कहते हैं-ये वो कंटेस्टेंट हैं जिनके साथ मेरा पुराना नाता रहा है, वकील और पुलिस.
सलमान को कठघरे में खड़ा कर वकील रोमिल चौधरी सलमान से पूछते हैं कि अगर उन्हें कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस में एंट्री करनी हो तो आप किसे लेकर जाएंगे? सलमान एक्सर्प्ट पैनल में बैठे बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर का नाम लेते हैं. फिर बिग बॉस के पिछले सीजन की विनर शिल्पा शिंदे सलमान से ऐसा सवाल पूछती हैं जिसकी वजह से वो सोच में पड़ जाते हैं. शिल्पा सलमान से पूछती हैं कि अगर उन्हें अपने साथ कंटेस्टेंट के तौर पर बॉलीवुड से किसी जोड़ीदार को चुनना हो तो वो किसे चुनेंगे? सलमान हंसते हुए कहते हैं-'संजय दत्त तो नहीं, इसके बाद शिल्पा कैटरीना का नाम लेती हैं, जिसपर सलमान शर्माते हुए कहते हैं- वो आएगी ही नहीं, TRP को ध्यान में रखते हुए मैं शाहरुख खान के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री करना चाहूंगा.' आप भी देखिए सलमान खान का कटघरे वाला ये मजेदार वीडियो.
Agar @BeingSalmanKhan ko mauka milta Vichitra Jodi bankar jaane ka, toh kise le jaate #BB12 house mein? Tune-in tonight at 9 PM to find out! #BiggBoss12 pic.twitter.com/JVkttGf8R9
— COLORS (@ColorsTV) September 16, 2018
नेहा पेंडसे ने एंट्री लेते ही बिखेरे अपनी अदाओं के जलवे
शो में सातवें कंटेस्टेंट के रूप में हॉट एंड सेक्सी नेहा पेंडसे ने एंट्री की. वे अपनी मां के साथ पहुंचीं. नेहा ने सलमान के साथ एक छोटा सा ड्रामा भी किया जिसमें वो सलमान की पड़ोसन बन गई. वहीं नेहा को बेहतर मानते हुए एक्सपर्ट्स ने पुलिस वाले निर्मल सिंह और वकील रोमिल चौधरी को तोपों की सलामी देते हुए मुंह काला करवाने का टास्क दिया.
अनूप जलोटा ने ली शिष्या जसलीन के साथ एंट्री
65 साल के भजन सम्राट अनूपजलोटा ने 28 साल की हॉट एंड सेक्सी सिंगर जसलीन मठरू के साथ जोड़ीदार के तौर पर सलमान के शो में एंट्री ले ली है. अनूप जलोटा अपने पॉपुलर भजन 'ऐसी लागी लगन' गाकर शो में एंट्री ली. जसलीन अनूप की शिष्या हैं और कई म्यूजिक एलबम्स में अपनी आवाज दे चुकी हैं. सलमान ने पूछा सर आपको यहां देखकर सब आश्चर्यचकित हो गए. तो इस पर अनूप ने कहा सर ये सबसे बढ़िया शो है क्योंकि आप इसे होस्ट करते हैं. इसके बाद जसलीन की एंट्री होती है जो ये खुलासा करती हैं कि वो दोनों रिलेशनशिप में हैं.दोनों ने पहली बार दुनिया के सामने अपने प्यार का खुलासा किया. इसके बाद एक्सपर्ट दिबांग ने अनूप जलोटा से पूछा कि क्या आपको नहीं लगता जसलीन को बिग बॉस में लेकर आपने कोई गलती तो नहीं की. कहीं जसलीन आपको छोड़कर चली ना जाएं. इसपर सलमान कहते हैं कि तो क्या हुआ अनूप जी को कोई नई मिल जाएगी. वहीं जसलीन ने कहा कि मैं अनूप जी को छोड़ कर नहीं जाउंगी. वहीं दूसरी एक्सपर्ट श्वेता सिंह कहती हैं कि ये जोड़ी सब पर भरी पड़ने वाली है. लास्ट में अनूप जलोटा और जसलीन को हार्ट दिया. रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के शो के सबसे मंहगे कंटेस्टेंट अनूप जलोटा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अनूप को एक हफ्ते के लिए कुल 45 लाख रुपए दिया जा रहा है. बताया जा रहा हैं कि कलर्स चैनल इस कोशिश में है कि इस शो को यंग जेनरेशन के साथ-साथ बड़े लोग भी देखें. यंग जेनरेशन के लोग तो इस शो को नेट पर भी देख लेते हैं लेकिन इस बार इस शो का कॉम्पीटीशन दूसरे फैमिली शोज के साथ है तो इस वजह से चैनल ने अनूप को इस शो में आने के लिए सबसे ज्यादा फीस दी है.
सृष्टि रोड ने रुबीना के साथ ली एंट्री कई बड़े सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हॉट एंड सेक्सी सृष्टि रोड Big Boss 12 के घर में अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए एंट्री ले चुकी हैं. सृष्टि रोड ग्लैमर का टकड़ा तो लगाएंगी ही साथ में किस तरह से बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट्स के षड्यंत्रों को मात देंगी ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा. इस वीडियो में सृष्टि रोड अपनी खास दोस्त और टीवी की जानी मानी अदाकारा रुबीना दिलाइक के साथ एक सिजलिंग परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रही हैं. हॉट एंड सेक्सी सृष्टि और रुबीना राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ के आइटम नंबर ‘कमरिया’ पर थिरकती हुईं नजर आई.
Do haseena karne aa rahi hai sabko ghayal! Dekhiye inhe aaj raat 9 baje on #BiggBoss12! @beingSalmanKhan @SportobyMacho @MaybellineIndia @Chingssecret @campusshoes @RubiDilaik pic.twitter.com/vqnSg957RT
— COLORS (@ColorsTV) September 16, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.