कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ शुरू हो चुका है. सलमान खान ने धमाकेदार अंदाज में शो की शुरुआत की है. शो में उनका लुक भी बदला हुआ नजर आ रहा है.वहीं शो की शुरुआत में ही सलमान ने बताया ये शो जोड़ी वर्सेज सिंगल होगा. उन्होंने कहा बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब दो सदस्य पहले दिन ही घर से चले जाएंगे. सलमान ने अपने हिट गानों पर डांस कर शो की धमाकेदार अंदाज में स्वैग के साथ शुरुआत की है.आप भी देखिए सलमान का ये स्वैग.
खास बात ये है कि इस बार शो में स्टेज पर एक लाइव बैंड भी रखा गया है. जो बीच बीच में कई मौकों पर गानों से लोगों का मनोरजन करते दिखाई देगा.
बिग बॉस के पहले कंटेस्टेंट बने करणवीर बोहरा
बिग बाॅस के पहले सदस्य करणवीर बोहरा हैं. करणवीर ने धमाकेदार अंदाज में 'मैं तेरा हीरो' के गाने पर परफॉर्म किया. सलमान ने बताया कि करणवीर कथक नृतक भी हैं. उन्होंने कथक डांस भी किया.वहीं शो में पहले कॉमनर के तौर पर मध्यप्रदेश से किसान और बिजनेसमैन की जोड़ी शिवाशीष मिश्रा और सौरभ पटेल एंट्री कर चुके हैं. करणवीर को तोपों से सलामी भी मिल गई जिसके बाद उनका मुंह काला हो गया. ये एक टास्क था जिसमें कॉमनर्स ने करणवीर को हरा दिया.
दीपिका कक्कर इब्राहिम की घर में एंट्री
चौथे कंटेस्टेंट के रूप में दीपिका कक्कर इब्राहिम ने एंट्री की. सलमान ने कहा कि इनकी शादी को छह महीने से कम हुआ है और वे बिग बॉस के घर में एंट्री ले रही हैं. दीपिका को बिग बॉस हाउस में छोड़ने के लिए दीपिका के पति शोएब इब्राहिम मंच पर आए. शोएब ने दीपिका के लिए खूबसूरत शायरी पढ़ी. जिसके बाद दीपिका इमोशनल हो गई.
देखिए क्या हुआ जब सलमान खान को एक बार फिर खड़ा होना पड़ा कठघरे में?
शो में पांचवीं जोड़ी के तौर पुलिस वाले निर्मल सिंह और वकील रोमिल चौधरी ने एंट्री ले ली है. जैसे ही बिग बॉस में पुलिस वाले निर्मल सिंह और वकील रोमिल चौधरी ने एंट्री ली सलमान को दोनों ने कटघरे में खड़ा कर दिया. वीडियो में सलमान भी अपने अंदाज में इस जोड़ी के नाम की इस सीजन के कंटस्टेंट के तौर पर घोषणा करते हैं. सलमान कहते हैं-ये वो कंटेस्टेंट हैं जिनके साथ मेरा पुराना नाता रहा है, वकील और पुलिस.
सलमान को कठघरे में खड़ा कर वकील रोमिल चौधरी सलमान से पूछते हैं कि अगर उन्हें कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस में एंट्री करनी हो तो आप किसे लेकर जाएंगे? सलमान एक्सर्प्ट पैनल में बैठे बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर का नाम लेते हैं. फिर बिग बॉस के पिछले सीजन की विनर शिल्पा शिंदे सलमान से ऐसा सवाल पूछती हैं जिसकी वजह से वो सोच में पड़ जाते हैं. शिल्पा सलमान से पूछती हैं कि अगर उन्हें अपने साथ कंटेस्टेंट के तौर पर बॉलीवुड से किसी जोड़ीदार को चुनना हो तो वो किसे चुनेंगे? सलमान हंसते हुए कहते हैं-'संजय दत्त तो नहीं, इसके बाद शिल्पा कैटरीना का नाम लेती हैं, जिसपर सलमान शर्माते हुए कहते हैं- वो आएगी ही नहीं, TRP को ध्यान में रखते हुए मैं शाहरुख खान के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री करना चाहूंगा.' आप भी देखिए सलमान खान का कटघरे वाला ये मजेदार वीडियो.
Agar @BeingSalmanKhan ko mauka milta Vichitra Jodi bankar jaane ka, toh kise le jaate #BB12 house mein? Tune-in tonight at 9 PM to find out! #BiggBoss12 pic.twitter.com/JVkttGf8R9
— COLORS (@ColorsTV) September 16, 2018
नेहा पेंडसे ने एंट्री लेते ही बिखेरे अपनी अदाओं के जलवे
शो में सातवें कंटेस्टेंट के रूप में हॉट एंड सेक्सी नेहा पेंडसे ने एंट्री की. वे अपनी मां के साथ पहुंचीं. नेहा ने सलमान के साथ एक छोटा सा ड्रामा भी किया जिसमें वो सलमान की पड़ोसन बन गई. वहीं नेहा को बेहतर मानते हुए एक्सपर्ट्स ने पुलिस वाले निर्मल सिंह और वकील रोमिल चौधरी को तोपों की सलामी देते हुए मुंह काला करवाने का टास्क दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.