सलमान खान के विवादों से भरे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का जबरदस्त आगाज हो चुका है. शो में कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए 65 साल के भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी 28 साल की हॉट गर्लफ्रेंड जसलीन के रिश्ते पर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ तरह तरह की बातें हो रही हैं. इनके रिश्ते पर तरह मिम्स, शायरी और जोक्स बन रहे हैं. बिग बॉस प्रीमियर के दौरान जब अनूप और जसलीन ने जैसे ही स्टेज पर सलमान खान के सामने ये खुलासा किया कि वो पिछले 3 साल से जसलीन के साथ रिश्ते में हैं तब हर कोई दंग रह गया. दोनों के रिश्ते पर अब जसलीन के पिता केसर मथारु ने अब स्पॉटबॉय.कॉम से बात करते हुए इस रिश्ते पर कई बड़े खुलासे किए हैं.
इस इंटरव्यू के मुख्य अंश कुछ इस प्रकार हैं. आप अपनी के बेहद करीब होंगे.इस पूरे मामले पर आपको क्या कहना है ? निश्चित तौर पर मैं अपनी बेटी के करीब हूं. लेकिन मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मुझे तो तब पता चला जब मैंने बिग बॉस देखा और मुझे मीडिया हाउसेस से कॉल आने लगे. मैं जसलीन से बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद ही बात करूंगा.
आपकी पत्नी का इस पर क्या कहना है? वो कुछ भी नहीं बोल रही हैं. वो एकदम शांत हो गई हैं.
आप तब क्या करेंगे अगर वाकई में जसलीन और अनूप प्यार में होंगे? मुझे ऐसा नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा.
अगर आपकी बेटी कहे कि उसे सच में अनूप जलोटा से प्यार है तब? मैं उनके रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं करूंगा.
क्या आप जसलीन का भरोसा करेंगे अगर आपसे वो कहे कि उसे अनूप से प्यार नहीं है? अब ये तो देखने वाली बात होगी कि वो क्या कहती है. जैसा कि मैंने पहले ही कहा है मैं उसके बिग बॉस हाउस बहार आने का इंतजार कर रहा हूं.
कहते हैं, सच्चे प्यार में उम्र नहीं देखी जाती वो सब कहानियों में ही ठीक लगता है रियल लाइफ में नहीं.
क्या जसलीन अनूप जलता के घर संगीत सिखने जाती थी? हां. वो अनूप की शिष्या थी और उनसे काफी वक्त से संगीत सिख रही थी.
बिग बॉस का ऑफर कैसे आया? अनूप को बिग बॉस का ऑफर नहीं आया था. जसलीन को बिग बॉस के मेकर्स का कॉल आया. हम जसलीन के साथ शो में जोड़ीदार के तौर जाने वाले के नाम पर सोच-विचार कर रहे थे. तभी जसलीन ने अनूप का नाम लिया.
तब आपको कोई शक नहीं हुआ? बिलकुल भी नहीं. मुझे ये बताया गया था कि वो दोनों गुरु-शिष्या के तौर पर जा रहे हैं.
और आपको लगा था कि अनूप जसलीन के गार्डियन के तौर पर बिग बॉस हाउस में रहेंगे? जी, वही सोचकर मैंने बोला जाओ.
हमने कुछ साल पहले अनूप जलोटा के साथ जसलीन को एक इवेंट पर हाथों में हाथ डाले हुए घूमते देखे था? मुझे इस सब के बारे में कुछ पता नहीं है. मैं जसलीन के बिग बॉस से बाहर आने के बाद ही बात करूंगा. मुझे जानने वालों के फोन कॉल्स आ रहे हैं. वो कह रहे हैं 'हमारी बेटी होती, तो काट के फेंक देते'.
वो लोग पागल हैं क्या, क्या वो आपको ऑनर किलिंग के लिए कह रहे हैं मैं इतना पागल नहीं हूं. वो लोग ये नहीं जानते कि वो मुझे और बर्बादी की तरफ धकेलने की सलाह दे रहे हैं. मैं जसलीन और अनूप के रिश्ते को स्वीकार नहीं करूंगा, लेकिन ये उसकी जिंदगी है और मैं उसे बांध के नहीं रखूंगा. वो अपनी जिंदगी की खुद जिम्मेदार है. उसकी बेवकूफी को मेरी इज्जत से क्यों तौला जा रहा है?
सौजन्य-स्पॉटबॉय.कॉम
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.