कलर्स के सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में अपनी ईमानदारी और अच्छे गेम की वजह से शो की विनर बनी शिल्पा शिंदे लगातार सुर्खियों में हैं.
ग्यारवें सीजन में इस बार किचन एरिया को लेकर काफी खबरें बनी. खासकर शिल्पा शिंदे की किचन में ज्यादा सक्रियता को लेकर कई बार उन पर बाकी कंटेस्टेंट्स ने कई आरोप लगाए. अब बिग बॉस जीतने के बाद शिल्पा एक बार फिर से किचन में दिखाई दे रही हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में सब्यसाची के घर पर शिल्पा सरप्राइज देने पहुंची और मुलाकात के तुरंत बाद ही शिल्पा और सब्यसाची सीधे जा पहुंचे किचन क्योंकि दोनों ही खाना बनाने के बड़े शौकीन हैं.
सब्यसाची ने शिल्पा के साथ की कई पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.इन पिक्चर्स में सब्यसाची और शिल्पा किचन में नजर आ रहे हैं. इन पिक्चर्स में दोनों किचन में मस्ती करती हुई नजर आ रहे हैं.
हाल ही में शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के साथ की एक फोटो को शेयर किया था. इस फोटो में सलमान के साथ शिल्पा की बॉन्डिंग देखते ही बन रही थी. इस तस्वीर के साथ शिल्पा ने सलमान की तारीफ करते हुए ये लिखा कि वो बिग बॉस और सलमान को खूब मिस कर रही हैं.
आपको बता दें कि टीवी की पॉपुलर बहू हिना खान को हराकर शिल्पा ने बिग बॉस का ग्यारहवां सीजन जीता है
ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर शुक्रवार 27 अप्रैल 2018 को सुबह 10 बजे जारी हो सकता है
बीआरडी कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के मामले में डॉ कफील खान 2 सितंबर 2017 से ही गोरखपुर के एक जेल में बंद हैं
येदियुरप्पा के सामने कांग्रेस ने एक निगम सदस्य जीबी मालतेश को उतारा है, जिन्हें लोग गोनी मालतेश भी बुलाते हैं
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी नक्सली पिछले लगभग आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थे
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी