बिग बॉस सीजन 11 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे के फैंस के लिए आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका उनको पिछले 3 महीने से भी ज्यादा वक्त से इंतजार था. शिल्पा के सिर पर 'बिग बॉस 11' का ताज सज चुका है. देश की सबसे पॉपुलर का टैग अपने नाम करवा चुकी शिल्पा शिंदे को दर्शकों ने बेशुमार वोट्स दिए हैं. हिना खान शो की रनर-अप रहीं. टॉप 2 कंटेस्टेंट के तौर पर हिना खान और शिल्पा शिंदे जब बिग बॉस हाउस से बाहर आईं तो सभी की धड़कनें तेज हो गई. इन दोनों के परिवार वालों के साथ दर्शकों और इनके फैंस की भी धड़कनें तेज हो गई. फिर शो के होस्ट सलमान खान ने जैसे ही शिल्पा शिंदे का नाम लिया उनकी मां और भाई की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शो में शिल्पा शिंदे ने जिस कदर फैन फॉलोविंग अर्जित की है वो हर तरफ चर्चा का केंद्र है.
Shilpa Shinde trending all over India
— Bigg Boss 11 (@BiggBossReal) January 14, 2018
Wow
Feelings like I won the show#BB11Finale pic.twitter.com/zWoOKAC04h
Thats Shilpa Shinde for u....
— SHILPA SHINDE IS THE WINNER (@dinesh_uppala) January 14, 2018
Winner for a reason.
Best movement .#BB11Finale #ShilpaShinde #BiggBoss11Winner #shilpa pic.twitter.com/sTWR141hTj
Shilpa Shinde My Queen Won
— ξʀ ƦʌнυL KυмʌƦ (@rk4rahulkumar) January 14, 2018
Congratulations Shilpians#BB11Finale@rk4rahulkumar pic.twitter.com/xjjKoays7J
शिल्पा का संयम और ईमानदारी दर्शकों के दिल को छू गई
इस शो में शिल्पा की ईमानदारी, रिश्तों को लेकर उनकी समझ और घरवालों के प्रति समर्पण इस बार के सीजन की हाईलाइट साबित हुआ है. शिल्पा ने ना सिर्फ अपने आलोचकों का संयम से सामना किया बल्कि इसके साथ सभी कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार की तरह समझते हुए उनके खाने-पीने का पूरा ख्याल रखा. जहां विकास गुप्ता से उनके बनते-बिगड़ते रिश्ते ने भी उन्हें खूब चर्चा में रखा वहीं शिल्पा का इमोशनल साइड भी दिखा जो दर्शकों को काफी रियल लगा जिसकी वजह से वो सीधे उनके दिलों में उतर गई. शिल्पा को इस घर में शिल्मा यानी शिल्पा मां का नाम दिया गया. लेकिन जिन लोगों ने उन्हें ये नाम दिया था उन्हीं लोगों ने बाद में शिल्पा के लिए बेहद ही बुरे शब्दों का इस्तेमाल किया. एक वक्त तो ऐसा भी आया जब वो घर में अकेली पड़ गई. उनपर शो में टास्क में काम और किचन में ज्यादा टाइम बिताने के इल्जाम भी लगे लेकिन शिल्पा ने इन सभी इल्जामों का ईमानदारी से और डटकर सामना किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.