live
S M L

BB11 Finale Winner : इस कंटेस्टेंट ने 'Bigg Boss 11' के साथ जीता पूरे देश का दिल

हिना खान को हरा शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस 11 के विजेता का ताज

Updated On: Jan 15, 2018 12:01 AM IST

Rajni Ashish

0
BB11 Finale Winner : इस कंटेस्टेंट ने 'Bigg Boss 11' के साथ जीता पूरे देश का दिल

बिग बॉस सीजन 11 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे के फैंस के लिए आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका उनको पिछले 3 महीने से भी ज्यादा वक्त से इंतजार था. शिल्पा के सिर पर 'बिग बॉस 11' का ताज सज चुका है. देश की सबसे पॉपुलर का टैग अपने नाम करवा चुकी शिल्पा शिंदे को दर्शकों ने बेशुमार वोट्स दिए हैं. हिना खान शो की रनर-अप रहीं. टॉप 2 कंटेस्टेंट के तौर पर हिना खान और शिल्पा शिंदे जब बिग बॉस हाउस से बाहर आईं तो सभी की धड़कनें तेज हो गई. इन दोनों के परिवार वालों के साथ दर्शकों और इनके फैंस की भी धड़कनें तेज हो गई. फिर शो के होस्ट सलमान खान ने जैसे ही शिल्पा शिंदे का नाम लिया उनकी मां और भाई की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शो में शिल्पा शिंदे ने जिस कदर फैन फॉलोविंग अर्जित की है वो हर तरफ चर्चा का केंद्र है.

शिल्पा का संयम और ईमानदारी दर्शकों के दिल को छू गई

इस शो में शिल्पा की ईमानदारी, रिश्तों को लेकर उनकी समझ और घरवालों के प्रति समर्पण इस बार के सीजन की हाईलाइट साबित हुआ है. शिल्पा ने ना सिर्फ अपने आलोचकों का संयम से सामना किया बल्कि इसके साथ सभी कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार की तरह समझते हुए उनके खाने-पीने का पूरा ख्याल रखा. जहां विकास गुप्ता से उनके बनते-बिगड़ते रिश्ते ने भी उन्हें खूब चर्चा में रखा वहीं शिल्पा का इमोशनल साइड भी दिखा जो दर्शकों को काफी रियल लगा जिसकी वजह से वो सीधे उनके दिलों में उतर गई. शिल्पा को इस घर में शिल्मा यानी शिल्पा मां का नाम दिया गया. लेकिन जिन लोगों ने उन्हें ये नाम दिया था उन्हीं लोगों ने बाद में शिल्पा के लिए बेहद ही बुरे शब्दों का इस्तेमाल किया. एक वक्त तो ऐसा भी आया जब वो घर में अकेली पड़ गई. उनपर शो में टास्क में काम और किचन में ज्यादा टाइम बिताने के इल्जाम भी लगे लेकिन शिल्पा ने इन सभी इल्जामों का ईमानदारी से और डटकर सामना किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi