live
S M L

Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट बेनाफ्शा ने एक बार फिर बोला बड़ा झूठ, जानकर रह जाएंगे आप हैरान

मनोरंजन | Rajni Ashish | Jan 29, 2018 07:28 PM IST
X
1/ 5
 बिग बॉस 11 में अपनी हॉटनेस के लिए लोकप्रिय हुईं बेनाफ्शा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं

बिग बॉस 11 में अपनी हॉटनेस के लिए लोकप्रिय हुईं बेनाफ्शा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं

X
2/ 5
 बिग बॉस में प्रियांक शर्मा से बढ़ती नजदीकियों की वजह से चर्चा में रही बेनाफ्शा ने एक बार से अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं. बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद बेनाफ्शा ने ये कहकर सबको चौंका दिया था कि प्रियांक उनके भाई जैसे हैं.

बिग बॉस में प्रियांक शर्मा से बढ़ती नजदीकियों की वजह से चर्चा में रही बेनाफ्शा ने एक बार से अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं. बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद बेनाफ्शा ने ये कहकर सबको चौंका दिया था कि प्रियांक उनके भाई जैसे हैं.

X
3/ 5
प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा की नजदीकियां सुर्खियों में आ गई थी. लेकिन बाद में बेनाफ्शा के बयान ने सबको सकते में डाल दिया था. उन्होंने तब वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में होने की बात कही थी. लेकिन एक बार फिर बेनाफ्शा सूनावाला ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर एक और यू-टर्न लिया है.

प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा की नजदीकियां सुर्खियों में आ गई थी. लेकिन बाद में बेनाफ्शा के बयान ने सबको सकते में डाल दिया था. उन्होंने तब वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में होने की बात कही थी. लेकिन एक बार फिर बेनाफ्शा सूनावाला ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर एक और यू-टर्न लिया है.

X
4/ 5
रिपोर्ट्स के मुताबिक बेनाफ्शा ने एक लाइव चैट के दौरान वरुण और अपने रिश्ते को लेकर हैरान करने वाली बात कह डाली. बेनाफ्शा ने वरुण सूद के साथ रिलेशन में होने से इनकार किया है. हाल ही में बेन ने इसका खुलासा खुद करते हुए कहा कि अब वह वरूण के साथ नहीं है. वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. बेन ने यह भी कहा कि बिग बॉस शो में आने से पहले भी वह किसी रिलेशनशिप में नहीं थीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बेनाफ्शा ने एक लाइव चैट के दौरान वरुण और अपने रिश्ते को लेकर हैरान करने वाली बात कह डाली. बेनाफ्शा ने वरुण सूद के साथ रिलेशन में होने से इनकार किया है. हाल ही में बेन ने इसका खुलासा खुद करते हुए कहा कि अब वह वरूण के साथ नहीं है. वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. बेन ने यह भी कहा कि बिग बॉस शो में आने से पहले भी वह किसी रिलेशनशिप में नहीं थीं.

X
5/ 5
 आपको बता दें कि बिग बॉस से बाहर होने के बाद बेनाफ्शा वरुण से मिलने गई थीं और उनके साथ तस्वीर सोशल इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. वहीं बिग बॉस में भी उन्हें प्रियांक से कई बार ये कहते हुए देखा गया था कि वो वरुण के साथ रिलेशनशिप में हैं. आपको बता दें कि वरुण और बेनाफ्शा की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं.

आपको बता दें कि बिग बॉस से बाहर होने के बाद बेनाफ्शा वरुण से मिलने गई थीं और उनके साथ तस्वीर सोशल इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. वहीं बिग बॉस में भी उन्हें प्रियांक से कई बार ये कहते हुए देखा गया था कि वो वरुण के साथ रिलेशनशिप में हैं. आपको बता दें कि वरुण और बेनाफ्शा की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी