live
S M L

बिग बॉस 10: घर में आया कैप्टेंसी का नया तूफान

घरवालों को तूफान टास्क में घर में बने इग्लुओं में तूफान के आने पर छुपना होगा, बाहर रह जाने वाला आउट होगा.

Updated On: Dec 28, 2016 09:12 AM IST

Runa Ashish

0
बिग बॉस 10: घर में आया कैप्टेंसी का नया तूफान

बिग बॉस के घर में कुछ समय पहले तक लगने लगा था कि छोटे मोटे झगड़ों को छोड़ दें, तो घरवालों की अब आपसे में बनने लगी है लेकिन पिछले दो दिन में बॉग बॉस के घर में लड़ाइयां बढ़ने लगी हैं.

सेलेब्रिटी और इंडियावालों में अंतर था और रहेगा, कम से कम अभी की स्थिति देखकर तो ये ही लग रहा है. लेकिन सारे घरवाले एक बात पर सहमत हो जाते हैं कि स्वामी ओम और उनकी करतूतें उनसे बर्दाश्त नहीं हो रही हैं.

दिन की शुरुआत हुई सलमान और माधुरी की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने ‘ये मौसम का जादू है मितवा’ से. बिग बॉस आज टास्क भी कुछ ऐसा ही देने वाले थे.

bb toofan4

घर में सुबह के समय मनवीर, मनु और स्वामी नाश्ता बना रहे हैं और मनवीर कह रहे हैं कि कोई किचन साफ नहीं रखता है. स्वामी ओम कहते हैं कि लोग नाक-मुंह पोंछ कर टिश्यू पेपर वहीं फेंक देते हैं इसलिये घर साफ नहीं है. मनवीर स्वामी ओम को कहते हैं कि आप जिनके पीछे पड़ते हो वो कभी भी जीत नहीं पाता है. प्रियंका भी घर के बाहर हो गईं और मनवीर खुद भी अभी तक कैप्टन नहीं बन पाए. तब स्वामी कहते है कि विनर तो वो ही बनने वाले हैं.

अब स्वामी ओम गौरव के पासजा कर कहते है कि वो बानी से अपनी दूरियों को कम करने चाहते हैं और गौरव इसमें उनकी मदद करें. वो एक ही हफ्ते में चले जाएंगे और वो किसी की नफरत लेकर बाहर नहीं लौटना चाहते हैं.

उस समय रोहन भी वहीं होते हैं और बानी को वो ही बताते हैं कि स्वामी ओम उनसे सुलह करना चाहते हैं. जिस पर बानी को बड़ा अजीब लगता है.

लोपा मनवीर आपस में बात कर रहे हैं कि रोहन और लोपा के बीच मनमुटाव हो गया है और वो आपस में बात नहीं कर रहे हैं. लेकिन रोहन ने जो खाना बनाया, वो लोपा ने खा लिया है.

इस पर लोपा मनवीर से पूछती हैं कि मनवीर और नीतिभा को क्या हो गया है? वो आपस में क्यों बात नहीं कर रहे हैं? इस पर मनवीर कहते हैं कि पहले दोनों ठीक ही थे. आपस में बात नहीं कर रहे थे फिर कुछ गलतफहमियां हो गईं, तो दोनों ने आपस में बात कर ली लेकिन अब सब ठीक है. दोनों अपने-अपने रास्ते पर हैं. यानी फिर दोनों की बातचीत बंद है.

bb toofan1

मनवीर अब बिग बॉस के नए टास्क का फरमान पढ़ते हैं कि देशभर की ठंड का असर अब बिग बॉस के घर पर भी पड़ने वाला है. घरवालों को इग्लू मरम्मत करने का टास्क दिया गया है. इस बीच 7 तूफान आएंगे, जिसमें घरवालों को चश्में पहनकर इग्लू में घुस जाना होगा और जो बाहर रहेगा वो आउट हो जाएगा. खेल के अंत में जो दो लोग बचेंगे वो कैप्टन्सी के दावेदार होंगे.

इसके लिए बिग बॉस उन्हें फिरन भी दिए जाते हैं. जिसे देख घरवाले बहुत खुश हो जाते हैं. सभी लोग अपनी पोशाक पहनकर इग्लू के पास पहुंच जाते हैं और उसकी मरम्मत का काम शुरु कर देते हैं. वहीं नीतिभा और मोना अपनी मस्ती में बुमरो बुमरो गाना गाने लग जाती हैं.

स्वामी ओम को अब मौका मिल जाता है घरवालों के अटेंशन लेने का. वो कहते हैं अगर इस टास्क को करने में और इग्लू के अंदर जाने में किसी को लग जाए तो स्वामी ओम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. इस दौरान हुई धक्का-मुक्की की वजह से वो लड़कियों से भी नहीं डरेंगे.

घर में पहला तूफान आता है और मोना इग्लू के बाहर रह जाती हैं. इस बात का उन्हें दुख भी होता है. वो कहती हैं कि वो तो अंदर चली जातीं लेकिन गौरव अंदर चले गए और वो बाहर ही रह गईं.

तूफान खत्म होते ही सभी इग्लू को पेंट करने लग जाते हैं जिसमें मनवीर स्वामी ओम को डांटते हैं कि वो अच्छे से पेंट भी नहीं कर रहे हैं. मनु भी स्वामी ओम को कहते हैं कि वो अलग हो कर बैठ जाए, काम ना ही करें.

bb toofan

अब स्वामी ओम को पता नहीं क्या हो जाता है. वो इग्लू के अंदर जाने वाली टनल के सामने, तो कभी मुहाने पर बैठ जाते हैं और कहते हैं कि वो अंदर सिर्फ अपनी पसंद के दो लोगों को ही जाने देंगे. इस पर तो गौरव भी जिद पर आ जाते हैं और इग्लू के अंदर टनल में बैठ जाते हैं.

स्वामी ओम कहते हैं कि अगर कोई इंडियावाले गौरव की जगह बैठे तो वो खुद उठ जाएंगे क्योंकिव सेलेब्रिटी तो ब्रिटेन से आए हैं. जिस पर गौरव और भड़क जाते हैं और चिल्लाकर कहते हैं कि भारत उनका देश हैं और कोई भी उन्हें ऐसे बाहर वाला नहीं कह सकता है.

bb toofan3

ऐसे में बिग बॉस लोपा को बुलाते हैं और कहते हैं कि इग्लू के अंदर जाने की इजाजत सिर्फ तूफान के दौरान है तो गौरव को उठा दिया जाए और लोपा को एक घेरा बनाने के लिए कहते हैं ताकि घरवाले उस घेरे के बाहर बैठे. स्वामी ओम भी बहुत बोलने के बाद इग्लू के पास से उठते हैं.

अगले तूफान के आने पर गौरव बाहर रह जाते हैं और लोपा कहती हैं कि उन्हें अंदर आते समय चोट लग गई हैं. जिस पर बानी की उनसे बहस भी हो जाती है.

इस बीच बिग बॉस मोना और गौरव को अपने कपड़े बदलकर आने की इजाजत दे देते हैं.

स्वामी एक स्टूल पर बैठ कर इग्लू के मुहाने को रोककर रख लेते हैं. घर के अंदर मोना और गौरव बातें कर रहे होते हैं कि गौरव को इस पूरे समय में कई रोज मिलने वाले लोगों की याद नहीं आई, तो कभी ऐसे दोस्तों की याद आई जो कभी कभार ही मिलते हैं.

मोना भी अपने दिल की बात कहती हैं कि हर साल वो और विक्रांत घर पर टीवी देख रहे होते थे लेकिन इस बार तो मोना भी बिग बॉस के घर में थीं और विक्रांत भी आ गए. ये सब उनके लिए किसी सपने से कम नहीं रहा.

अब मनवीर रोहन, लोपा, नीतिभा और मनु कहते हैं कि उन सभी लोगों को बाथरूम जाना चाहिए लेकिन बाद में रोहन कह देते हैं कि उन्हें इग्लू के पास रहना है जिस पर मनवीर को गुस्सा आ जाता है. इन दोनों में बहस भी खूब होती है.

फाइनली लोपा पूछती हैं कि कोई बताए कि वो लड़ क्यों रहे हैं क्योंकि जिन स्वामी ओम के लिए लड़ाई हो रही है वो तो अभी भी इग्लू की टनल के पास ही बैठे हैं.

अगले तूफान में नीतिभा सबसे अंत में इग्लू के अंदर पहुंचती है और आउट हो जाती हैं. मनु भी नीतिभा के साथ में बैठ जाते हैं.

bb toofan2

एक बार फिर से स्वामी ओम मुहाने पर स्टूल लगाकर बैठ जाते हैं और एक बार फिर से मनवीर और मनु की लड़ाई स्वामी ओम से हो जाती है मनु तो स्वामी का स्टूल भी फेंक देते हैं. इन सब के बीच बानी आती हैं और मनु के लिए हैप्पी बर्थ डे गाना गाती हैं.

आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि रोहन अब मनु और मनवीर को साइड में करके खुद स्वामी ओम से लड़ रहे हैं. वो किसी भी हालत में स्वामी ओम की बातों को नहीं मानना चाहते हैं.

दर्शकों को शायद खेल समझ में आ रहा हो कि मनवीर यूं तो स्वामी ओम से लड़ रहे हैं लेकिन वो ये भी कह रहे हैं कि स्वामी ओम के लिए ही ये सब कर रहे हैं. कहीं इंडियावाले आपस में लड़कर सेलेब्रिटीज को अंजाने में टास्क से दूर कर देने का गेम तो नहीं खेल रहे हैं. अगर ऐसा है तो रोहन इस गेम को समझ रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi