बिग बॉस 10 के रंगारंग ग्रांड फिनाले में मनवीर गुर्जर इस शो के विजेता बने. 15 हफ्ते बिग बॉस के घर में रहने और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद जैसे ही सलमान ख़ान ने जब विनर के नाम का ऐलान किया तो हर किसी का दिल झूम उठा. पहली बार आम लोगों में से बिग बॉस का विजेता चुना गया.
शो में चौथे नंबर पर रहे मनु पंजाबी. मनु पहले ही 10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर निकल आए. तीसरे नंबर पर रहीं लोपामुद्रा राउत. पॉपुलैरिटी के आधार पर दूसरा स्थान मिला बानी जे को. बानी के इस शो के जीतने की पूरी संभावनाएं लग रही थीं. बानी पहले भी रिएलिटी शो जीत चुकी है. फिनाले के दौरान बानी का एटिट्यूट विनर जैसा ही था. लेकिन जीत मिली मनवीर गुर्जर को.
मनवीर गुर्जर को इस शो के विजेता के तौर पर 40 लाख रुपए की राशि और ट्रॉफी मिली है. खबरें ऐसी भी है कि जीत की आधी राशि मनवीर ने सलमान खान के एनजीओ बीईंग ह्यूमन में देने की पेशकश की है.
ग्रांड फिनाले के सबसे बड़े सेलिब्रिटी गेस्ट रहे ऋतिक रोशन और यामी गौतम. ये दोनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने आए थे. दोनों ने शो में सबको खूब एंजॉय किया.
सलमान खान ने ऋतिक को खुद फोन करके 'काबिल' के प्रमोशन के लिए बुलाया था.
बिग बॉस में पहली बार देश ने अपने नुमाइंदे इंडियावाले बनाकर भेजे थे. जब फैसला आया तो विनर को इसका फायदा भी हुआ. देश ने अपना विनर मनवीर को चुना है. मनवीर वैसे भी युवाओं में और खासतौर पर महिलाओं में मशहूर रहे हैं. मनवीर घर में अपने बिंदास अंदाज की वजह से पसंद किए गए हैं.
मनवीर जब पहले घर में आए थे तो लोगों पर खास इंप्रेशन नहीं छोड़ पाए थे. धीरे-धीरे इंडियावालों को एक साथ जोड़े रखने की आदत की वजह से वो बाकियों से आगे निकलने लगे. कुछ समय तो ये भी रहा कि मनवीर को मनु की परछाई कहा जाने लगा. लेकिन मौका कुछ ऐसा आया कि मनु को कुछ दिनों के लिए घर के बाहर जाना पड़ा. इसके बाद मनवीर की शख्सियत उभर कर आने लगी.
मनवीर के बारे में आपको बताते हैं वो पांच बातें जिन्होंने उन्हें विनर बना दिया.
(रूना आशीष के दिए इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.