बिग बॉस में 17 जनवरी के एपिसोड में घरवालों का बड़ा ही अनोखा रूप देखने को मिला, जहां उन्हें मोना और विक्रांत की शादी के बारे में मालूम पड़ा और ये भी पता चला कि ये शादी बिग बॉस के घर में ही होगी.
घर में इन दोनों की हल्दी की रस्म भी निभाई जाने वाली है. इन सब बातों के बीच जो अलग लगा वो था विक्रांत का अपनी होने वाली पत्नी मोना को स्वामी ओम से जुड़े कुछ असहज सवाल पूछना. इन सवालों को सुन खुद मोना भी कुछ दुखी सी दिखाई दीं. दूसरा मनु और विक्रांत के बीच एक दूरी और एक तरह की कड़वाहट का होना.
बिग बॉस के घर में आज शुरुआत हुई सलमान-शाहरुख़ और काजोल के गाने ‘साजन जी घर आए’ के साथ, जिस पर मोना के साथ-साथ मनु, मनवीर, रोहन और लोपा भी खूब नाचे. जिसके बाद मोना ने खुद कहा कि आज कौन आने वाले हैं.
वहीं किचन में रोटियां बेलते समय मनु ने भी पूछा कि जब मोना घर से चली जाएंगी तो वो क्या-क्या करने वाली हैं क्या वो खूब सारा सोने वाली हैं? मोना जवाब देती हैं कि वो विक्रांत से ढेर सारी बातें करने वाली हैं और 14 फरवरी के दिन कोई प्लान भी बनाएंगे. साथ ही वो अपनी मां के घर भी जाने वाली हैं और मनु को ये भी बताती हैं कि घर में सभी लोग विक्रांत को खूब पसंद करते हैं.
बानी घरवालों को बिग बॉस के लक्जरी बजट टास्क के बारे में बताती हैं कि उनकी टास्क में उन्हें लक्जरी बजट की चीजें अपने मुंह से उठाकर दूसरे घरवालों को पास करनी है और दूसरी ओर पड़े खाली टेबल पर पहुंचानी है. पहले बानी को भरे हुए टेबल पर से अपनी चीजें उठानी है, जिसके बाद वो लोपा को, फिर लोपा मनवीर को, मनवीर रोहन को, रोहन मनु को और मनु मोना को ये सामान अपने मुंह में दबा कर पास करेंगे. और मोना टेबल पर रखेंगी.
इस टास्क का समय पहले 10 मिनट था लेकिन लोपा के डाकिया टास्क अच्छे से ना करने और कैप्टन मनवीर के स्मोकिंग एरिया के नियमों का सही तरीके से पालन ना करने की वजह से टास्क का समय 6 मिनट कर दिया गया है. घरवाले ये टास्क मस्ती में करते हैं लेकिन फिर भी मनु और मोना गिरे हुए सामान को भी उठा लेते हैं, जिसे बिग बॉस रखने को कह देते हैं.
अब बिग बॉस मोना को एक्टिविटी एरिया में जाने को कहते हैं और बाकी के घरवालों को घर के अंदर ही रहने को कहते हैं. अब मोना एक्टिविटी एरिया में जाती हैं. वो विक्रांत को देखकर कहती हैं कि वो सुबह साजन जी घर आए गाने पर नाच रही थीं और जानती थीं कि कोई तो आएगा. तब विक्रांत अपने घुटनों के बल पर बैठकर मोना को अंगूठी पहनाते हैं और शादी के लिए प्रपोज करते हैं. मोना विक्रांत से पूछती हैं कि क्या ये सब सच है?
अब दोनों बाकी के घरवालों के सामने आते हैं. घरवाले विक्रांत से मिलकर खुश होते हैं. सारे लोग बिग बॉस को थैंक्स कहते हैं.
बिग बॉस घरवालों के सामने विक्रांत का स्वागत करते हैं और बताते हैं कि इन दोनों की शादी की जिम्मेदारी खुद बिग बॉस उठाने वाले हैं. ये सुनकर घर वाले डांस करने लगते हैं.
शादी की तैयारी के लिए घरवालों को जिम्मेदारी दी जाती है. शादी में बानी और मनवीर लड़के वाले बनते हैं और रोहन, लोपा और मनु लड़कीवाले बनते हैं.
इस बीच मनु और विक्रांत के बीच के खिंचाव को महसूस किया जा सकता है. जब ये दोनों आमने-सामने नहीं होते हैं तो एक दूसरे के खिलाफ बोलते हैं. जैसे मनु-विक्रांत को रैपिड फायर कहते हैं तो वहीं विक्रांत बाथरूम एरिया में कहते हैं कि उन्हें मनु और मनवीर के खिलाफ कुछ नहीं कहना है लेकिन कुछ बातें तो दोनों ने ऐसी की हैं कि जो विक्रांत को भी ठीक नहीं लगीं.
अब बिग बॉस घरवालों को कहते हैं कि मोना की शादी के रस्मों में सबसे पहले हल्दी की रस्म होगी. लड़के और लड़की वालों को अपने हिसाब से मस्ती के साथ रस्मों को करना होगा और कोशिश ये होगी कि दोनों पक्ष में से ज्यादा एंटरटेनिंग रस्में हों. विक्रांत और मोना को हल्दी लग जाती है और सारे घर वाले ‘बन्नो तेरा स्वैगर लागे सैक्सी’ गाने पर डांस करते हैं.
इसके बाद विक्रांत और मोना आपस में बातें करते हैं. लेकिन अब विक्रांत की बातों ने अलग रुख ले लिया है. वो कहते हैं कि स्वामी ओम आपके सिर पर हाथ फिरा रहे थे और पीठ पर दवा लगा रहे थे वो अच्छा नहीं लग रहा था. आप घर चलकर देखना वो एपिसोड. विक्रांत कहते हैं जो गलत है वो गलत है. इस पर मनु बीच में आकर कहते हैं कि आप दोनों को जो बातें करनी हैं वो करें, लेकिन यहां कैमरा लगे हैं.
थोड़ी देर में मनवीर भी मनु, मोना और विक्रांत के साथ बैठ जाते हैं गप्पे लड़ाने के लिए. जिसमें मनु और मनवीर इन दोनों को पूछते हैं कि वो हनीमून के लिए कहां जा रहे हैं. आने वाले एपिसोड में लोग मोना और विक्रांत के घरवालों को अपने बेटे और बेटी की एक नेशनल टीवी पर हो रही शादी में आशीर्वाद देते दिखेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.