बिग बॉस में 47वां दिन आंसुओं से भरा रहा. घर के कई सदस्य आज खूब रोए जिसमें प्रियंका और मोना का साथ देने के लिए मनवीर, मनु और लोपा भी आ गए थे. और हां स्वामीजी के आंसुओं को तो भूला ही नहीं जा सकता.
घर में सुबह-सुबह मनवीर और गौरव में कुछ बातें हो रही थीं. मनवीर गौरव को बता रहे थे कि मनु ने कैप्टेंसी से अपने हाथ खींच लिए हैं, इसलिए अब कैंप्टेंसी के लिए दावेदारी मनवीर खुद पेश कर रहे हैं. यह बात जान कर गौरव को हैरानी तो होती है, लेकिन वे इस बात को यह कह कर टर्न दे देते हैं कि कैप्टन कोई भी बने, लेकिन बिग बॉस के घर का काम चलता रहना चाहिए. वहीं पूल में लोपा और नीतिभा थोड़ी मस्ती करने के लिए आते हैं और प्रियंका को भी अपने साथ ले लेते हैं.
इस बीच मस्ती के दौरान प्रियंका को चोट लग जाती है जिसकी वजह से लोपा और नीतिभा को बहुत बुरा लगता है. प्रियंका रोने लगती है और कहती है कि उसके पांव में सूजन आ रही है और दर्द हो रहा है. घर के अंदर जब अपनी चोट की वजह से प्रियंका रो रही होती है तो रोहन, मनु और मनवीर वहीं होते हैं, लेकिन कोई प्रियंका से सहानुभूति भरी बातें नहीं करता.
स्वामीजी के आते ही माहौल बदल जाता है. स्वामीजी अपनी इस मानस पुत्री के लिए ऊंची आवाज में बात करते हैं और उनकी आंखें भी भींग जाती हैं. जब साहिल यह देखते हैं तो वे स्वामीजी को समझाने की खूब कोशिशें करते हैं.
लोपा और नीतिभा फिर एक बार कोशिश करने के लिए प्रियंका के पास जाते हैं, लेकिन प्रियंका अभी भी कुछ बुरे मूड में ही है. पीछे बैठे स्वामीजी फिर से लोपा और नीतिभा को कहते है कि सॉरी बोल देने से चोट खत्म नहीं हो जाती. लोपा स्वामीजी को बहुत जोर से डांट कर चली जाती है. किचन में बैठ कर लोपा स्वामीजी से आमने-सामने लड़ती है. उनकी बातें सुन कर खुद प्रियंका भी उसका साथ देने आ जाती है, लेकिन स्वामीजी चुप नहीं होते.
इतने में गॉन्ग बज जाता है. सुबह की बातों को ध्यान में रख कर गौरव मनु की टेस्ट ट्यूब बीकर में डाल देता है. अब बिग बॉस कहते हैं कि कैप्टेंसी की टक्कर मनवीर और गौरव में होगी. जिसके लिए उन्हें एक बड़े कैनवास पर रंग डालना होगा. मनवीर को पीला रंग डालना था और गौरव को नीला रंग दिया गया. लोपा इस टास्क का संचालन करने वाली है. नियत समय के बाद जिसका रंग कैनवास पर ज्यादा दिखेगा वह विजेता होगा. इस बार मनवीर और गौरव दोनों जी-जान से खेल रहे हैं, बिग बॉस ने इस टास्क में चैलेंजर को भी आने के लिए कह दिया.
मौका देखते हुए स्वामीजी एलीना से बातें करना शुरू कर देते हैं, जहां वह बताते हैं कि वह पहले तो चाहते थे कि मनवीर जीते, लेकिन गौरव ज्यादा समझदार और अच्छे दिल के हैं, इसलिए वही जीतेंगे.
उधर गौरव और मनवीर के बीच का मुकाबला बड़े मजेदार रूप से चल रहा है. दोनों एक दूसरे से बीस बन कर दिखाना चाहते हैं और हार नहीं मानना चाहते हैं. गौरव का पेंट जमीन पर गिर जाता है तो वहीं मनवीर खुद ही पीले रंग में रंग जाते हैं. वह गौरव का पेंट ब्रश भी अपने हाथ में ले लेते हैं, लेकिन इसी चक्कर में मनवीर फिसल कर गिर जाते हैं. और गौरव ज्यादा ध्यान न देते हुए अपने काम में ही मशगूल रहते हैं, ताकि उनका नीला रंग ज्यादा से ज्यादा दिखे. मनवीर को इतनी चोट लग जाती है कि बिग बॉस को दवा-पट्टी करने के लिए एक डॉक्टर को भेजना पड़ता है. बिग बॉस गौरव को रुक जाने के लिए कहते हैं और डॉक्टर से बात कर लेने के बाद वह घर वालों को कहते हैं कि मनवीर को आराम करने के लिए कहा गया है, ऐसे में लोपा अपना फैसला बताए कि कैनवास पर कौन सा रंग ज्यादा दिख रहा है.
लोपा बिग बॉस से कहती है कि मनवीर और गौरव दोनों के लिए टास्क से रुकने का समय अलग-अलग था, इसलिए कुछ भी कहना गलत हो सकता है. लेकिन अगर ये फैसला उन्हें लेना ही है तो कैनवास पर लगे रंग को देख कर गौरव को विजेता घोषित करती है.
अब जब हर कोई टास्क के मूड से बाहर आ गया है तो सबको गौरव का रवैया बुरा लग रहा है.. मनु कहते हैं कि जब मनवीर गिरा और उसका खून बहने लगा तो भी गौरव रुके नहीं. लोपा कहती है कि अभी तक वो गौरव को बहुत अलग समझ रही थी. प्रियंका भी इन सबके साथ है. मनु, लोपा और प्रियंका सभी रो रहे हैं क्योंकि टास्क के दौरान जो मनवीर को चोट लगी वो गलत हुआ. यहां दर्शकों को कुछ अजीब लग सकता है कि मनवीर को चोट आई है जैसा कभी-कभार टास्क के दौरान हो जाता है. स्थिति इतनी न तो बिगड़ी है और न ही गंभीर है, जितना घर के लोग परेशान हो रहे हैं.
मनवीर इन सब से बहुत अलग हैं. वो हंस रहा है. मनु भी जब बात करने के लिए उसके पास बैठता है तो वो दोनों कभी हंसते हैं तो कभी आंसू बहाने लगते हैं. प्रियंका और मोना भी आकर इस माहौल का हिस्सा बन जाती है. लेकिन मनवीर बात-बात में कह जाते हैं कि खेल का मजा आया या नहीं. गौरव भी मनवीर से मिलने पहुंचता है और कहता है कि अगर मेरी जीत ऐसे होनी थी कि तुम्हें चोट लगे तो उन्हें भी इस कैप्टेंसी मे मजा नही आएगा. शायद उन्हें भी मनवीर को चोट लगने के बाद रुक जाना चाहिए था. अपने टास्क में वह इतने मशगूल थे कि शायद सही तरीके से प्रतिक्रिया भी नहीं दे सके. मनवीर उनके इस रवैए के लिए उन्हें माफ कर दें और मनवीर चाहे तो घर मे वह जो भी करवाना चाहता है वो गौरव को कान में कह दें. गौरव वही करेगा जैसा उसे मनवीर कह रहा है. ऐसे में मनवीर माहौल को हल्का-फुल्का बनाने की कोशिश करते हुए कहता है कि सबकुछ होने के बाद भी दोनों ने अच्छा खेल खेला है. शायद मनवीर खुद भी खेल में इतना खो गए थे कि वह अपने आप को संभाल नहीं सके.
रात को लाइट्स बंद हो जाने के बाद प्रियंका मनु को कहती है कि ये हर हालत में गलत हुआ है, कैप्टेंसी गलत हो गई है. इस बात पर मोना प्रियंका के जाने के बाद मनु को कहती है कि प्रियंका की गौरव से नहीं बनती, इसलिए वह ऐसा बोल कर गई है. तब मनु उसे समझाता है कि प्रियंका बात तो सही कह रही है.
आने वाले दिनों में आपको वीकेंड का वार में बेफिक्रे की कास्ट रणवीर सिंह और वाणी कपूर बिग बॉस के घर में दिखने वाले हैं और साथ ही सलमान भी कैप्टेंसी की बातों पर चर्चा करने वाले हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.