बिग बॉस में कैप्टन बनी लोपामुद्रा का आज पहला दिन था और पहले ही दिन उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. बिग बॉस में आज के दिन स्वामी ओम अनशन पर बैठ गए तो वहीं प्रियंका लोपा को मेकअप की दुकान कहती हैं .
दिन बीतते-बीतते लोपा अपनी हिम्मत खो देती हैं.
दिन की शुरुआत में स्वामीजी एकदम से मनवीर को कमजोर कह देते हैं और मनवीर के दिन की शुरुआत ही स्वामी ओम से लड़ने से होती है.
ओमजी उन्हें महाबली की जगह कमजोर अली कहते हैं. मनवीर लड़ने से बचते नजर आते हैं, लेकिन जाहिर है उन्हें स्वामी ओम का इस तरह से बोलना पसंद नहीं आता है.
बानी और गौरव की क्यूट सी दोस्ती एक बार फिर से शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार गौरव अपने इमोशंस जाहिर कर रहे हैं. वो बानी से कहते हैं कि अगर वो ना होतीं तो बिग बॉस के ये खेल उनके लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता.
तब बानी कहती हैं तो जब वो गौरव से नहीं बोल रही थी क्या ये तब उन्हें ये एहसास हुआ था.
बिग बॉस अब नई कैप्टन लोपा से पूछते हैं कि किन पांच सदस्यों को वो दंड देना चाहती हैं और क्यों तो लोपा कहती हैं कि स्वामी ओम जिनकी वजह से घर का लक्जरी बजट शून्य हो गया.
दूसरी प्रियंका क्योंकि वो बहुत ही बदतमीज हैं. तीसरी हैं बानी क्योंकि कैप्टन्सी के दौरान उन्होंने ढंग से खेल नही खेला और उन्हें चोट लग गई.
लोपा का चौथा नाम थे गौरव क्योंकि उन्हेंने एक बार लक्जरी बजट के पैसे उन्हें वापस ना करके हुए प्रियंका को दे दिये और पांचवी नीतिभा क्योंकि वो नीतिभा को बहुत ही मजबूत दावेदार मानती हैं.
ऐसा कहते ही स्वामी ओम और प्रियंका लोपा के विरोध में आ जाते हैं और उन्हें खूब भला-बुरा सुनाते हैं.
प्रियंका भी लोपा को बहुत खरी खोटी सुनाती हैं और कहती हैं कि मौका मिलने पर वो लोपा का वो हाल करेंगी कि लोपा सोच भी नहीं पाएंगी. फिर प्रियंका बानी की तरफ जा कर कहती हैं कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है इसीलिए वो अब बानी की दोस्त हो गई हैं.
इस पर लोपा कहती हैं कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है और उसे जिताया भी है. प्रियंका जैसी लड़कियां उनसे टिप्स लेने आती हैं वो स्प्लिट पर्सनैलिटी की शिकार हैं.
प्रियंका लड़ाई के दौरान लोपा को मेकअप की दुकान भी कह जाती हैं.
अब बिग बॉस सारे दंड भोगने वाले सदस्यों को कहते हैं कि वो सबकी सजा को उपहार में बदल रहे हैं. सबके सामने रखे डिब्बों में से एक गिफ्ट फेंका जाएगा.
जो पकड़ ले उपहार उसका होगा. इस बात पर सभी दंड के पात्र घरवाले राहत की सांस लेते हैं. सबसे पहले नीतिभा का गिफ्ट आता है और उसे अपनी मां के हाथों का लिखा खत मिलता है.
नीतिभा कहती हैं कि आज उनकी मां का जन्मदिन हैं ऐसे में उनके हाथों का लिखा पत्र एक बहुत बड़ा गिफ्ट है.
दूसरा नंबर गौरव का आता है और वो गिफ्ट पकड़ लेते हैं जिसमें उन्हें एक डेट पर जाना लिखा होता है...जिसके लिए वो बानी को चुनते हैं.
तीसरा नंबर स्वामी ओम को आता है जो गिफ्ट ना पकड़ पाने की वजह से एक हैंपर गंवा देते हैं.
चौथे नंबर पर बानी का भी गिफ्ट छूट जाता है और वो स्टोर में रखे अपने घरवालों का वीडियो मैसेज नहीं देख पाती हैं.
प्रियंका भी अपनी गिफ्ट पकड़ नहीं पाती हैं. वो अपना दंड किसी को भी पास करने का हक भी खो देती है.
अब घर के अंदर मनवीर, मनु और गौरव बानी को मनाने चले जाते हैं. लोपा भी अंदर आते हुए कहती है कि भगवान भी सब देख रहे हैं.
बिग बॉस कहते हैं कि जो भी घरवाला हारा है अब उनमें से दो लोगों को जेल जाना होगा और एक को लोपा के पीछे तख्ती लगाए घूमना होगा.
लोपा बानी और स्वामी ओम को जेल मे जाने की और प्रियंका को तख्ती ले कर घूमने की सजा देती है. स्वामी ओम जेल में जाने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन बानी कहती है कि जो शख्स उनकी मां के लिए ऐसी बुरी बातें कर सकता है वो उसके साथ भला कैसे रह सकती हैं.
वहीं प्रियंका भी लोपा के पीछे-पीछे घूमना नहीं चाहती हैं और ना ही वो स्वामी ओम के साथ रहना चाहती हैं.
मनवीर और मनु मिल कर लोपा को सलाह देते हैं कि क्यों ना वो बानी और प्रियंका को जेल मे भेज दे और स्वामी को तख्ती लेकर पीछे पीछे घूमने को कह दे.
ऐसे में लोपा कहती है कि स्वामी ओम को ले कर घूमना किसी सजा से कम नहीं है और वो सजा क्यों भुगते. लोपा के अनुसार को वो स्वामी के साथ कंफर्टेबल नहीं होंगी.
मनु और मनवीर को जब स्वामी ओम के बारे मे लोपा की राय मालूम पड़ती है तो वो दोनों लोपा के पास जा कर स्वामी ओम के बारे मे कहते हैं कि उनकी नजरें खराब नहीं है.
इस पर लोपा कहती हैं कि उसे स्वामी ओम का देखने का तरीका पसंद नहीं आता है वो कंफर्टेबेल फील नहीं करती हैं. साथ ही वो नहीं चाहती हैं कि उनके पीछे कोई आदमी तख्ती ले कर घूमे.
अब स्वामी अनशन पर चले जातें हैं उनका कहना है कि लोपा अपने शब्द वापस ले ले तभी खाना खाएंगे वर्ना नहीं.
इस पर प्रियंका लोपा के पास आती है और कहती है कि वो बानी को स्वामी के साथ ना रहने दें क्योंकि स्वामी ओम ने बानी के मां के बारे में बुरी बातें कही हैं. तब लोपा कहती हैं कि वो भी स्वामी ओम के साथ जेल में रह चुकी हैं और उन्हें पता है कि स्वामी ओम कैसे शख्स हैं.
अब बिग बॉस बानी, प्रियंका और स्वामी को कहते हैं कि उन्हें लोपा की बातें माननी होंगी. अंत में बानी आकर कहती हैं कि वे लोपा के पीछे तख्ती ले कर चलने के लिए तैयार हैं.
अब प्रियंका और स्वामी जेल के अंदर जाते हैं. वहीं लोपा, मनवीर और मनु स्वामी ओम के लिए खाना ले कर आते हैं लेकिन वो खाना फेंक देते हैं.
अब रात को लोपा राहुल के साथ बैठ कर रोने लगती है कि यहां पर बने रहने के लिए कुछ और भी बातें चाहिए होती हैं और लोपा के पास वो खूबियां नहीं हैं. ऐसे में राहुल लोपा को समझाते हैं कि वो स्वामी ओम की बात का बुरा न माने क्योंकि स्वामी ओम किसी की बुराई बताने लायक नहीं हैं.
रात के 3 बजे बिग बॉस कहते हैं कि स्वामी ओम, बानी और प्रियंका की सजा की सीमा खत्म हो गई है और लोपा इन सभी को अंदर बुला लें.
शनिवार को दर्शक अब वीकेंड का वार देखेंगे जिसमें सलमान गौरव को खलनायक की कुर्सी पर बैठे देख कर उनसे सवाल-जवाब करेंगे और गौरव की मनवीर से लड़ाई हो जाएगी.
इसके अलावा घरवालों से मिलने कलर्स के कुछ खास मेहमान भी आने वाले हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.