बिग बॉस के सीजन 11 के शुरू होने में अब कुछ मिनटों का ही वक्त बाकी है. इस बार शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर बिग बॉस हाउस के डिजाइन की खूब चर्चा हो रही है. इस बार शो के कंटेस्टेंट्स के लिए बेहद ही आलीशान बिग बॉस हाउस बनाया गया है. आपको बता दें बिग बॉस के घर का इंटीरियर, फेमस आर्ट डायरेक्टर और कई फिल्मों के डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनीता के द्वारा तैयार किया है. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि इसकी थीम पॉप आर्ट थीम पर बेस्ड है. ओमंग और वनीता ने ट्वीट कर ये भी बताया कि इस आलिशान घर को बनाने में करीबन 200 लोगों की मेहनत और 55 दिन का समय लगा है.
The #BIGBOSS11 Bathroom! Tune in tonight 9pm only on @ColorsTV #productiondesigner #toomuchfun pic.twitter.com/WrjDhGfjxe
— vanita omung kumar (@Vanita_ok) October 1, 2017
पॉप आर्ट थीम पर बेस्ड है बिग बॉस हाउस
The #BigBoss11 interiors at night ! #productiondesigner tune in tonight at 9pm only on @ColorsTV #toomuchfun ! @OmungKumar pic.twitter.com/gGB0s9botn
— vanita omung kumar (@Vanita_ok) October 1, 2017
इस बार बिग बॉस हाउस में स्विमिंग पूल, जिम और जकूजी का भरपूर सब कुछ इस घर की थीम पॉप आर्ट थीम पर बेस्ड होगा. इस बार भी सीक्रेट रूम में घर से बाहर होने पर कंटेस्टेंट को रखा जाएगा. बिग बॉस का यह घर 19,500 स्क्वायर फिट में बनकर तैयार हुआ है, जिसमे करीबन 4500 स्क्वायर फिट का गार्डन भी देखने को मिलेगा. मेन हाउस में एक लिविंग रूम, किचन, कन्फेशन रूम, सात बिस्तरों वाला बेड रूम और बगीचा है. वहीं, पड़ोसी वाले घर में एक छोटा सा बगीचा और वाशरूम है, लेकिन किचन के लिए कोई जगह नहीं है और घर के इंटीरियर में काले, सफेद और ग्रे जैसे उदासीन रंगों का इस्तेमाल हुआ है. उमंग ने कहा, “हमने ऐसा जानबूझकर किया है. घुटन जैसा माहौल बनाना जरूरी था”
बेड रूम होगा का थीम भी है खास
The #BigBoss11 bedroom ! #productiondesigner tune in tonight at 9pm only on @ColorsTV #toomuchfun @OmungKumar pic.twitter.com/8dGuBedICX
— vanita omung kumar (@Vanita_ok) October 1, 2017
इसके बाद अब बात करें बिग बॉस के बेडरूम वाले हिस्से की तो इसे ब्लैक और रेड कलर थीम से सजाया गया है. हर बार की तरह इस बार भी प्रतियोगियों को 90 से ज्यादा कैमरों की निगरानी में रहना होगा। प्रतिभागी चाहें भी तो इनसे बचकर नहीं रह पाएंगे. घर में एक अंडरग्राउंड जेल भी बनाई है अगर कोई भी कंटेस्टेंट बिग बॉस के नियमों का पालन करता हुआ नजर नहीं आया तो उसको इस जेल की हवा खानी पड़ेगी.
The #BigBoss11 kitchen ! #productiondesigner tune in tonight 9pm only on @ColorsTV #toomuchfun @OmungKumar pic.twitter.com/LOLSpw7ndk
— vanita omung kumar (@Vanita_ok) October 1, 2017
उमंग ने मीडिया को यहां बताया, “इस साल हम देखने में अच्छे घर का निर्माण करना चाहते थे और हमने उसी के अनुसार घर डिजाइन किया है. लेकिन, इसके साथ ही मूल रूप से ‘बिग बॉस’ का विचार एक ऐसे माहौल को बनाना है जो प्रतिभागियों को मानसिक रूप से यहां टिके रहने में मुश्किलों को महसूस कराए” उन्होंने कहा, “इसलिए, हमने उनकी मनोस्थिति को प्रभावित करने के लिए रंगों के साथ प्रयोग किया है.यह देखने में इतना भी सुंदर घर नहीं होना चाहिए कि प्रतिभागी यह महसूस करने लगें कि ‘मैं यहां हमेशा के लिए रहना चाहता हूं’
Here it is The #BigBoss11 house ! #artdirection @OmungKumar #productiondesigner @Vanita_ok ! Tune in tonight at 9pm only on @ColorsTV pic.twitter.com/GZQWM9Avey
— vanita omung kumar (@Vanita_ok) October 1, 2017
उमंग ने बताया कि इस साल प्रतिभागियों की हर क्षण की गतिविधि को कैद करने के लिए 90 कैमरे लगाए गए हैं। उमंग के मुताबिक, एक दिलचस्प बात यह है कि इस बार कालकोठरी (जेल) को भी लाने की कोशिश की गई है. उसे कुछ फीट नीचे बनाया गया है, ‘क्योंकि मैं ‘सरबजीत’ जेल (फिल्म ‘सरबजीत’ जैसी जेल) बनाना चाहता था’ शो में प्रतिभागी के रूप में मशहूर हस्तियां और आम लोग नजर आएंगे और 100 से ज्यादा दिनों तक पड़ोसी के रूप में साथ रहेंगे और विभिन्न चुनौतियों का सामना करेंगे.
The #BigBoss11 Confession Room #productiondesigner Tune in tonight at 9pm only on @ColorsTV #toomuchfun @OmungKumar pic.twitter.com/9hHRfamCrH
— vanita omung kumar (@Vanita_ok) October 1, 2017
The #BIGBOSS11 Bathroom! Tune in tonight 9pm only on @ColorsTV #productiondesigner #toomuchfun pic.twitter.com/WrjDhGfjxe
— vanita omung kumar (@Vanita_ok) October 1, 2017
@BiggBoss 11 house... Pop art design by @OmungKumar Production design by @Vanita_ok only on @ColorsTV Starts tonight 9pm pic.twitter.com/voPczqNh8O
— Omung Kumar (@OmungKumar) October 1, 2017
Production design head @OmungKumar takes us on a tour of the #BiggBoss11 house @BiggBoss @BeingSalmanKhan @ColorsTV https://t.co/hvE6Lfn9sv
— Firstpost (@firstpost) October 1, 2017
वैसे जब बिग बॉस के सेट पर सपना मिली तो सलमान भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए. इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं.
Meet bindaas chori and Haryana's favourite dancer, Sapna Chaudhary in the #BB11 Premiere, tomorrow at 9 PM. pic.twitter.com/WG17bEnAj9
— COLORS (@ColorsTV) September 30, 2017
इससे पहले शिल्पा शिंदे की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री का प्रोमो भी रिलीज किया गया है.
Meet the 1st contestent of #BiggBoss11. Starts tomorrow Sunday night 9 PM with @BeingSalmanKhan. pic.twitter.com/9f8sxRDZeN
— Raj Nayak (@rajcheerfull) September 30, 2017
Bhabhiji will enter the Bigg Boss house. Meet Shilpa Shinde in the #BB11 Premiere, tomorrow at 9 PM. pic.twitter.com/Spe5mm3rim
— COLORS (@ColorsTV) September 30, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.