बिग बॉस के घर में 13 दिसंबर के दिन बहुत शांति रही. प्रियंका जग्गा तो वैसे ही घर से बाहर हैं. बानी भी आज के एपिसोड में कुछ खास बोलीं नहीं. वहीं स्वामी ओम को भी अपनी जोरदार आवाज निकालने का मौका नहीं मिला.
लेकिन जहां प्रियंका हों, वहां किसी ना किसी तरह से आवाजें आती रहती हैं. इस बार के सीजन में पहली बार बिग बॉस के घर में लोकतंत्र लागू हुआ है.
बिग बॉस के घर में आज शुरुआत हुई शाहरुख़ के फिल्म ‘त्रिदेव’ के गाने ‘दुनिया री दुनिया वेरी गुड वेरी गुड’ से.
दिन की शुरुआत में ही बानी कुछ अपसेट सी दिख रही हैं. वो घर के एक कोने में चुपचाप बैठी हैं. वहीं दूसरी तरफ गौरव योगा कर रहे हैं. गौरव अपना योग सेशन खत्म करके बानी के सामने से गुजरते हुए उन्हें सॉरी बोल कर जाते हैं.
सीक्रेट रूम में मनु और प्रियंका बात कर रहे हैं. प्रियंका कहती हैं कि स्वामी ओम ने कहा है कि उन्होंने जो भी बानी और लोपा को कहा था, वो प्रियंका के कहने पर कहा था. वहीं मनु जब राहुल और गौरव को बात करते देखते हैं तो कहते हैं कि ये दोनों इतना सीक्रेटली बात क्यों करते हैं.
अब बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि घर की कैप्टन प्रियंका घर में नहीं हैं तो उस सूरत में घर में लोकतंत्र आने वाला है. घर में जो कुछ चंद फैसले लेने के लिए बिग बॉस कहने वाले हैं, उन्हें सभी की आपसी सहमति से लिया जाने वाला है.
बिग बॉस साथ ही प्रियंका और मनु से कहते हैं कि ऐसा लगेगा कि ये फैसले घर के सदस्यों ने लिए हैं लेकिन ये फैसला असल में आप दोनों लेंगे. इस पर प्रियंका मनु से कहती हैं कि दोनों मिल कर सबसे बदले लेंगे. लेकिन मनु कहते हैं कि फैसले तो वही लेंगे जो घर के लिए सही होंगे.
पहला निर्णय घरवालों को लेना होता है कि कौन सा ऐसा सदस्य होगा जो घर में सब लोगों का खाना बनाएगा. इसका फैसला सीक्रेट रूम में छुपे प्रियंका और मनु के कहने पर लिया जाता है. ये दोनों राहुल का नाम लेते हैं क्योंकि दोनों को ये भरोसा नहीं होता है कि स्वामी ओम खाना बना लेंगे.
जिसके बाद राहुल को किचन में परेशान होते देख ये दोनों ही मजे लेते हैं और राहुल की प्याज छीलने की खूब डिटेल्स भी देते हैं.
आप अगर सोच रहे हैं कि बाबाजी आज चीखें-चिल्लाएं नहीं तो हम आपको बता दें के वो सीधे बिग बॉस से बातें कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब वो खाना नहीं बना सकते हैं. कमर दुखती है इसलिए झुक नहीं सकते हैं तो बिग बॉस किसी भी काम के लिए उनका नॉमिनेशन ना दें. ओमजी से वो होगा नहीं.
भला है ये कि ये एक रिएलिटी शो है. कहीं कोई स्कूल होता तो ऐसा कहना स्कूल की टीचर को पसंद नहीं आता.
बिग बॉस ने अगला सवाल किया कि कौन चाहता है कि बानी को घर के जिम में जाने की इजाजत ना दी जाए. प्रियंका और मनु निर्णय लेते हैं कि बानी को बैन कर दिया जाए क्योंकि घर में कोई भी नहीं कहेगा कि बानी के रूटीन से जिम हटा दें. बानी पहले से ही अपसेट हैं अब तो वो और भी दुखी हो जाती हैं.
रोहन और गौरव बानी के पास जा कर कहते हैं कि वो उदास ना हों अगर वो जिम नहीं जा सकतीं तो कोई बात नहीं कम से कम डंबल्स को घर के अंदर ला सकते हैं और बाकी की चीजें भी आ जाएंगी.
इसके बाद घर के दो सदस्यों को ठंडी जकूजी मे बिठाने के फैसले में गौरव और मोना का नाम आता है. जाहिर है मनु इन दोनों को जकूजी में एक साथ कम कपड़ों में देखकर कुछ असहज हो रहे थे.
लेकिन मोना बिल्कुल भी असहज नहीं थीं. वो मौके से दो-दो हाथ कर रहीं थी. एसी रूम में ठंडे पानी में कम कपड़ों में गाने गाकर अपना समय बिता रहीं थीं. गौरव ने थोड़ा संयम रखना हुआ था. इस बीच घरवालों ने इस टास्क के ख़ूब मजे लिए.
सीक्रेट रूम में मनु प्रियंका से बात कर रहे हैं कि वो अपनी मां को मिस कर रहे हैं. अपनी मां से वो पिछले दो-ढाई महीने से नहीं मिल पाए थे. मां के ग़ुजर जाने के बाद उनका जी चाहता है कि वो किसी नए शहर में नई पहचान के साथ रहने लगें.
बिग बॉस के नए फैसले की बारी आती है जिसमें घर वालों को ये फैसला लेना है कि वो लोपा को सिर्फ जेल वाला बाथरूम इस्तेमाल करने की इजाजत दें. मनु और प्रियंका लोपा को बचा देते हैं.
बानी घर वालों से पूछती हैं कि कौन उनके जिम जाने के खिलाफ है और कैसे ये निर्णय ले लिया गया. उस पल लगा था कि अगर बानी सबसे पूछ लें तो हो सकता है कि बिग बॉस के इस खेल का अंत हो जाए लेकिन बानी की पूछताछ रुक जाती है और खेल जारी रहता है.
गौरव और रोहन आपस में बात कर रहे होते हैं. मोना भी उनके साथ बात करने आ जाती हैं. गौरव कहते हैं कि बिग बॉस चाहते थे कि ठंडे जकूजी में वो दोनों पास बैठे हों और कुछ ..... हो जाए. मोना को अब समझ में आता है कि वो टास्क था क्या. रोहन को भी टास्क के पीछे छुपी ये सच्चाई मालूम पड़ती है.
मोना अब उठ कर मनवीर और नीतिभा के पास जाती है और वहीं बैठ कर बातेंकरतीं हैं. उनके जाने के बाद नीतिभा मनवीर से मोना की शिकायत करती हैं. इसपर मनवीर भी मोना से पीछा छुड़ाने की बात करते हैं.
ये वो मौका है जब मनु को मनवीर से कुछ शिकायतें होने लगती हैं. वो कहते हैं कि अभी 50 दिन हैं इस खेल में. पिछले 50 दिनों से जिस दोस्त के इतना करीब रहा, उसकी हर बात तक मानी अब एक नए दोस्त के खातिर उसी मोना की बातें नहीं समझ पा रहा है मनवीर.
बिग बॉस अब नया फरमान जारी करते हैं कि कौन है जो अपना सारा निजी सामान बिग बॉस को दे सकता है. उसे वो सामान स्टोर रूम में रखना होगा. यहां पर प्रियंका और मनु एकमत नहीं हो पाते हैं लेकिन बाद में वो रोहन का नाम दे देते हैं. रोहन अपना सारा सामान स्टोर रूम में रख देते हैं.
रात में सारे घरवाले बैठ कर बातें कर रहे होते हैं ऐसे में स्वामी ओम को मनु की याद आती है और वो कहते हैं कि मनु को गए काफी दिन हो गए अब उन्हें लौट आना चाहिए.
वहीं बानी को रात को भी अकेला दिखाया गया है. उनकी ये हालत देख कर मनु जो बानी को बिल्कुल पसंद नहीं करते उन्हें भी बानी के लिए बुरा लगता है.
आने वाले दिन में रोहन को लेकर फैसला होगा कि उन पर जो कैप्टैंसी का बैन लगा है क्या उसे हटा देना चाहिए. साथ ही दिखाएंगे कि घर के लोकतंत्र के दौरान जो भी आदेश बिग बॉस ने ये कह कर दिए हैं कि ये घरवालों की राय है, दरअसल वो मनु और प्रियंका की राय है. घर में तीसरी बार एंट्री करते ही प्रियंका ने स्वामी ओम से लड़ाई मोल ली है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.