live
S M L

स्वामी ओम का सिरफिरापन: LIVE शो में एंकर पर फेंका पानी

टेलीविजन शो में एंकर के सवालों से बौखलाकर स्वामी ने शो में एंकर पर ग्लास का पानी फेंक दिया

Updated On: Jan 13, 2017 06:51 PM IST

Manish Kumar Manish Kumar

0
स्वामी ओम का सिरफिरापन: LIVE शो में एंकर पर फेंका पानी

'बिग बॉस 10' शो से आउट होने वाले स्वामी ओम ने एक निजी न्यूज चैनल के शो के दौरान एंकर को जान से मारने की धमकी दी.

शो में सवालों से बौखलाए स्वामी ने शो में एंकर पर पानी फेंक दिया. लाइव शो के बीच स्वामी की इस बदतमीजी से सब हैरान हैं.

स्टूडियो में एंकर के साथ स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा गेस्ट के तौर पर मौजूद थी. लेकिन शो के दौरान स्वामी ने जो किया वो सबको हैरान करने वाला था. स्वामी ने शो के एंकर को न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी बल्कि बहस के दौरान उनपर ग्लास का भरा पानी भी उड़ेल दिया.

#Exclusive Swami Om splashes water on NWI anchor during the show#SwamiOm pic.twitter.com/N5DsILajx6

स्वामी की इस बदतमीजी पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अधिकतर लोगों का मानना है कि एंकर को भी स्वामी ओम को पलट कर मारना चाहिए था. जबकि, कई मानते हैं कि स्वामी जैसे सिरफिरे को शो में बुलाना ही नहीं चाहिए था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi