बिग बॉस में 35 वां दिन वीकेंड के वार में हफ़्ते के दूसरे एविक्शन के रूप में सामने आया. जहां करण के बाद इस बार घर से बाहर जाने की बारी थी लोकेश कुमारी की. जिसे जान कर कई घरवालों की आखें नम हो गईं.
35 वें दिन सबसे बड़ी ख़ुशी की बात तब हुई जब आलिया अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के घर में पहुंची जहां सारे घर वालों ने उनका बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
आलिया अपनी फिल्म प्रमोट करने बिग बॉस में पहुंची
आलिया ने उन्हें इंप्रेस करने के लिए कहा जिसमें राहुल और स्वामीजी को आमंत्रित नहीं किया गया था औऱ यहां पर टास्क में बाजी मार कर ले गए मनु.
आलिया ने जब घरवालों को कबड्डी खेलने को कहा तब और मजा भी आया. जहां गौरव और रोहन एक तरफ थे तो दूसरी तरफ थे मनवीर और मनु. जाहिर हैं ये दोनों इंडियावाले जीत गए. जिसमें जाने क्यों रोहन कुछ ज्यादा ही दुखी हो गए.
मस्ती के मूड में आलिया और सलमान
अब आलिया का नया टास्क था कि मुहावरे दिए जाएं और घरवाले इन मुहावरों को घर के किसी भी सदस्य के नाम कर दिया जाए. जहां एक बार फिर से सारे घरवालों ने स्वामीजी को कई मुहावरों से नवाजा. लोपा ने बानी को एक मुहावरा दिया तो बानी ने लोपा को...
इसके बाद सलमान ने आलिया को अपने साथ स्टेज पर बुला लिया. और आदत के मुताबिक आलिया की खूब खिंचाई भी की कभी वरुण के नाम पर तो कभी सिद्धार्थ के नाम पर. सलमान ने शाहरुख़ की भी ऐक्टिंग कर के दिखाई जिसे देख कर आलिया पता नहीं कितना चौंकी हो लेकिन हां दर्शकों को मज़ा आ गया होगा. सलमान ने इस बार थप्पड़ से डर लगता है सेगमेंट में बानी ने कई थप्पड़ खाए वहीं मोनालिसा ने सबसे कम थप्पड़ खाए. करण को इश मामले में ज्यादा निराशा नहीं हुई.
बिग बॉस के घर में आलिया की एंट्री
शो में आख़िर वो समय आ ही गया जब इस हफ्ते का दूसरा एविक्शन घोषित किया जाना था.औऱ म सामने आया लोकेश कुमारी का. अपने अंदाज से लोकेश ने सबको बाय बाय कहा. लेकिन इंडियावाले बहुत ज़्यादाभावुक हो गए. जब लोकेश बिग बॉस के घर से विदा ले रही थी. घर के सारे लोग उसे छोड़ने भी आए लोकेश ने जाते जाते रोहन को एक बार फिर कह दिया कि वो हमेशा स्पेशल ही रहेंगे.
बिग बॉस के घर को अलविदा
मनवीर जाने क्यों इथने इमोशनल हो गए कि उनके आंसु रुक नहीं रहे थे. मनवीर ने तो ये भी कह दिया कि लोकेश का नॉमिनेशन उन्होंने किया है और ये बात ग़लत कर दी उन्होंने. वहीं लोपा मनवीर के साथ बैठ कर अफमे आप को औऱ मनवीर को दिलासा दे रही थी.
लेकिन सबसे ज़्यादा चौंकाने वाली तो सबसे अंत में आई जब मनवीर औऱ रोहन गले मिल लिए और मनु भी रोगन से कह उठा कि हम क्यों ऐसे लड़ रहे हैं.
अच्छा है... बिग बॉस के घर में ये गुड बॉइज़ कब तक साथ रहते हैं इसका अंदाज़ा भी दर्शक लगा लें क्योंकि अह घरवालों की संख्या कम और बिग बॉस की जीत की दूरियां और भी कम हो रही हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.