भूमि पेडनेकर ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. उनसे जुड़ी एक अच्छी खबर आ रही है. दरअसल, भूमि पेडनेकर को बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आमंत्रित किया गया है. भूमि भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करेंगी. अभी हाल ही में भूमि, अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की लोगों ने जमकर सराहना की.
भूमि पेडनेकर जाएंगी बर्लिन फिल्म फेस्टिवल
भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के साथ बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया गया है. भूमि ने फेस्टिवल में बुलाए जाने पर कहा कि, ‘बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किए जाने से मैं बहुत सम्मानित और कृतज्ञ महसूस कर रही हूं. मैं भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करूंगी. मेरे लिए अपने आप में गर्व का एक बड़ा क्षण है.’ ये महोत्सव 15 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक आयोजित होगा.
फोर्ब्स मैग्जीन में भी हुई थीं भूमि शामिल
जानी-मानी मैग्जीन फोर्ब्स ने भारत के 30 युवाओं की लिस्ट जारी की थी, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है. जिसमें भूमि पेडनेकर को भी शामिल किया गया था. इस लिस्ट में शामिल टॉप 30 लोगों में से मनोरंजन जगत से 3 सेलिब्रिटीज के नाम शामिल किए गए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.