live
S M L

Good News : टीवी के ये दो स्टार कपल्स एक ही तारीख को लेंगे सात फेरे

3 दिसंबर को कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और टीवी की हॉट हसीना आशका गोराडिया के घर बजेगी शहनाई

Updated On: Oct 29, 2017 01:17 PM IST

Rajni Ashish

0
Good News : टीवी के ये दो स्टार कपल्स एक ही तारीख को लेंगे सात फेरे

हमने आपको हाल ही में बताया था कि 'नच बलिये' और 'नागिन' फेम टेलीविजन अभिनेत्री आशका गोराडिया अपने अमेरिकी मंगेतर ब्रेंट गोबले से 3 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं जिनके साथ वो 'नच बलिये' में अपने डांस का जलवा दिखाती हुई नजर आई थीं. आपको बता दें कि आशका और ब्रेंट की शादी पुरे रीती रिवाज से आशका के होम टाउन अहमदाबाद में होगी. अब नच बलिये की एक और जोड़ी और कॉमेडी की महारथी भारती सिंह अपने मंगेतर हर्ष लिम्बाचिया के साथ इसी तारीख को सात फेरे लेंगी.

भारती ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख को जगजाहिर करते हुए एक बहुत ही प्यारा भरा मैसेज भी लिखा है. भारती ने हर्ष के साथ एक प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि 'इसने मेरा दिल चुराया और मैं 3 दिसम्बर को इसका सरनेम चुराऊंगी. इस पोस्ट को आप नीचे देख सकते हैं.

भारती-हर्ष ने करवाया था प्री वेडिंग फोटोशूट

भारती और हर्ष ने शादी से पहले अपना प्री वेडिंग फोटोशूट करवाया था. हर्ष और भारती एक दूसरे के साथ इस फोटोशूट में खूब जच रहे हैं. इनकी मस्ती और प्यार इस फोटोशूट में भी दिखाई दे रहा है. भारती और हर्ष के प्री वेडिंग फोटोशूट की पिक्चर्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इन दोनों की पिक्चर्स इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. आप भी भारती हर्ष की प्री वेडिंग फोटोशूट की ये खास झलक देखिये.

A post shared by Bollywood (@bollywood) on

bharti Harsh

bharti-singh-haarsh-limbachiyaa-ndtv_640x480_41506416404

bharti-singh-haarsh-limbachiyaa-ndtv_700x500_51506416647

bharti-singh-pre-wedding-shoot-with-boyfriend-harsh-on-25-09-2017-1506418052

bharti-singh-pre-wedding-shoot-with-boyfriend-harsh-on-25-09-2017-1506418061

bharti-singh-pre-wedding-shoot-with-boyfriend-harsh-on-25-09-2017-1506418063

img_2022_1506370489

img_2030_1506370489

img_9147_1506410935_725x725

भारती ने कुछ वक्त पहले ही एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया था कि "हर लड़की की तरह मैं भी एक शानदार शादी का सपना देखती हूं जिसमें मेंहदी और हल्दी से लेकर हर फंक्शन हो. हमने शादी के लिए तीन तारीखों का चुना है जिसमें 30 नवम्बर, 3 और 6 दिसम्बर है, अब देखते है कि कौन सी तारीख फाइनल होती है. मैं चाहती हूं कि मेरे सभी कजिन और दोस्त इस शादी में शरीक होकर इसे यादगार बना दें और इसलिए हम दोनों परिवारों की सहूलियत के हिसाब से एक सही तारीख को फाइनल करना चाहते हैं'.

आशका-ब्रेंट की शादी का कार्ड हुआ वायरल

हाल ही में हम आपके लिए आशका और ब्रेंट की शादी का खूबसूरत वेडिंग कार्ड लेकर आए थे. आशका और ब्रेंट की शादी का कार्ड नीले और सुनहरे रंग का है जिसपर सुनहरे रंग का ही एक गुलाब का फूल बना हुआ है. इस कार्ड में दोनों के माता पिता द्वारा दिया गया संदेश लिखा हुआ हैइस कार्ड में आशका के माता पिता ने लिखा है कि बचपन से ही उनकी बेटी चांद के सपने देखा करती थी और आखिरकार उसे उसका साथी मिल गया है. वहीं ब्रेंट के माता पिता ने भी इनकी जोड़ी के बारे में खूबसूरत बातें लिखी हैं.

आप यहां नीचे आशका गोराडिया- ब्रेंट गोबले की शादी का वेडिंग कार्ड देख सकते हैं.

ashka 1

ashka

ashka2

सगाई की पिक्चर्स हुए थे वायरल

आपको बता दें कि लास्ट ईयर आशका और ब्रेंट ने न्यूयॉर्क में ब्रेंट के घर पर इंग्लिश स्टाइल में इंगेजमेंट कर ली थी. लेकिन आशका की फैमिली और उनके टीवी इंडस्ट्री के दोस्त चाहते थे की वो यहाँ एक फिर से देसी स्टाइल में सगाई कर लें. इसलिए हाल ही में आशका के ओशिवारा स्थित घर पर करीबी दोस्तों के बीच दोनों ने देसी अंदाज में सगाई की थी. इस मौके पर आशका की सबसे अच्छी दोस्त मोनी रॉय भी नजर आई थीं. साथ ही आशका ने अपनी मेहंदी के डिजाईन को अपने फैन्स के साथ शेयर किया था. आशका और उनके मंगेतर ब्रेंट ट्रडिशनल ड्रेस में कमाल लग रहे थे. हरियाली तीज के पवन मौके पर दोनों ने सगाई कर अपने फैंस को खुशखबरी दी. यह एक प्राइवेट अफेयर था जिसमे दोनों ने अपने करीबी दोस्तों को बुलाया था. मोनी के साथ जूही परमार, सना खान भी इस मौके पर नजर आई.

tv-actress-aashka-goradia-and-brent-goble-engagement-ceremony_d2b9b2b70252cbae6d4d6094223959f0_thumbnail

aashka-goradia-and-brent-goble-engagement-ceremony_39fc46b4a796ab1cfb23abdb527713b7

aashka-goradia-and-brent-goble-mehendi-ceremony_19610abcbf9f7bc4aaef316961f463ae

aashka-goradia-mehendi-ceremony_26c89b09fe25ae1f28140b68c30f3b4e

mouni-roy-at-aashka-goradia-engagement-ceremony_3883dcd8b474d0d31a250de4a3f53ea2

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar14) on

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar14) on

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar14) on

गुजराती रीति रिवाज से होगी शादी

558344-aashkabrent

आशका ने शादी की डेट कन्फर्म करते हुए एक न्यूज पेपर को बताया था कि, "ब्रेंट सभी रीति रिवाज के साथ शादी करना चाहते थे, जो केवल मेरे शहर में ही संभव लग रहा था. एक और कारण यह है कि मेरे पास अहमदाबाद से जुड़ी कई यादें हैं. मैंने अहमदाबाद में अपने जीवन के 16 साल बिताए हैं. गुजरात सांस्कृतिक रूप से बेहद रिच है. मुझे यकीन है कि मेरे ससुराल वालों को हमारा पारंपरिक गरबा, गुजराती व्यंजन और मेहमान नवाजी पसंद आएगी'

अपने मंगेतर के ब्रेंट बारे में बताते हुए आशका ने बताया कि, "अहमदाबाद में शादी करने का फैसला ब्रेंट का था. क्योंकि वो यहां मेरे चचेरे भाई की शादी में शामिल हुए थे जो उन्हें काफी पसंद आया था.और हां औ गुजराती व्यंजनों का बहुत बड़ा शौकीन है.उसे आम रास,थेपला और खमन ढोकला से बेहद पसंद हैं. वो अमेरिकन बना गया गुजराती का क्लासिक प्रूफ है'.

aashka goradia

आशका और ब्रेंट ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी. आशका और ब्रेंट की मुलाकात कैल्विन हैरिस के कॉन्सर्ट में हुई थी. जिसके बाद दोनों ने सगाई कर ली थी.

06-5

आशका कई टेलीविजन में नजर आ चुकी हैं. 2004 में आशका ने धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में रज़िया का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. हाल ही में स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो 'नच बलिये 8' में आशका और ब्रेंट ने हिस्सा लिया था.

aashka brent1

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi