हमने आपको हाल ही में बताया था कि 'नच बलिये' और 'नागिन' फेम टेलीविजन अभिनेत्री आशका गोराडिया अपने अमेरिकी मंगेतर ब्रेंट गोबले से 3 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं जिनके साथ वो 'नच बलिये' में अपने डांस का जलवा दिखाती हुई नजर आई थीं. आपको बता दें कि आशका और ब्रेंट की शादी पुरे रीती रिवाज से आशका के होम टाउन अहमदाबाद में होगी. अब नच बलिये की एक और जोड़ी और कॉमेडी की महारथी भारती सिंह अपने मंगेतर हर्ष लिम्बाचिया के साथ इसी तारीख को सात फेरे लेंगी.
भारती ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख को जगजाहिर करते हुए एक बहुत ही प्यारा भरा मैसेज भी लिखा है. भारती ने हर्ष के साथ एक प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि 'इसने मेरा दिल चुराया और मैं 3 दिसम्बर को इसका सरनेम चुराऊंगी. इस पोस्ट को आप नीचे देख सकते हैं.
भारती-हर्ष ने करवाया था प्री वेडिंग फोटोशूट
भारती और हर्ष ने शादी से पहले अपना प्री वेडिंग फोटोशूट करवाया था. हर्ष और भारती एक दूसरे के साथ इस फोटोशूट में खूब जच रहे हैं. इनकी मस्ती और प्यार इस फोटोशूट में भी दिखाई दे रहा है. भारती और हर्ष के प्री वेडिंग फोटोशूट की पिक्चर्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इन दोनों की पिक्चर्स इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. आप भी भारती हर्ष की प्री वेडिंग फोटोशूट की ये खास झलक देखिये.
भारती ने कुछ वक्त पहले ही एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया था कि "हर लड़की की तरह मैं भी एक शानदार शादी का सपना देखती हूं जिसमें मेंहदी और हल्दी से लेकर हर फंक्शन हो. हमने शादी के लिए तीन तारीखों का चुना है जिसमें 30 नवम्बर, 3 और 6 दिसम्बर है, अब देखते है कि कौन सी तारीख फाइनल होती है. मैं चाहती हूं कि मेरे सभी कजिन और दोस्त इस शादी में शरीक होकर इसे यादगार बना दें और इसलिए हम दोनों परिवारों की सहूलियत के हिसाब से एक सही तारीख को फाइनल करना चाहते हैं'.
आशका-ब्रेंट की शादी का कार्ड हुआ वायरल
हाल ही में हम आपके लिए आशका और ब्रेंट की शादी का खूबसूरत वेडिंग कार्ड लेकर आए थे. आशका और ब्रेंट की शादी का कार्ड नीले और सुनहरे रंग का है जिसपर सुनहरे रंग का ही एक गुलाब का फूल बना हुआ है. इस कार्ड में दोनों के माता पिता द्वारा दिया गया संदेश लिखा हुआ हैइस कार्ड में आशका के माता पिता ने लिखा है कि बचपन से ही उनकी बेटी चांद के सपने देखा करती थी और आखिरकार उसे उसका साथी मिल गया है. वहीं ब्रेंट के माता पिता ने भी इनकी जोड़ी के बारे में खूबसूरत बातें लिखी हैं.
आप यहां नीचे आशका गोराडिया- ब्रेंट गोबले की शादी का वेडिंग कार्ड देख सकते हैं.
सगाई की पिक्चर्स हुए थे वायरल
आपको बता दें कि लास्ट ईयर आशका और ब्रेंट ने न्यूयॉर्क में ब्रेंट के घर पर इंग्लिश स्टाइल में इंगेजमेंट कर ली थी. लेकिन आशका की फैमिली और उनके टीवी इंडस्ट्री के दोस्त चाहते थे की वो यहाँ एक फिर से देसी स्टाइल में सगाई कर लें. इसलिए हाल ही में आशका के ओशिवारा स्थित घर पर करीबी दोस्तों के बीच दोनों ने देसी अंदाज में सगाई की थी. इस मौके पर आशका की सबसे अच्छी दोस्त मोनी रॉय भी नजर आई थीं. साथ ही आशका ने अपनी मेहंदी के डिजाईन को अपने फैन्स के साथ शेयर किया था. आशका और उनके मंगेतर ब्रेंट ट्रडिशनल ड्रेस में कमाल लग रहे थे. हरियाली तीज के पवन मौके पर दोनों ने सगाई कर अपने फैंस को खुशखबरी दी. यह एक प्राइवेट अफेयर था जिसमे दोनों ने अपने करीबी दोस्तों को बुलाया था. मोनी के साथ जूही परमार, सना खान भी इस मौके पर नजर आई.
गुजराती रीति रिवाज से होगी शादी
आशका ने शादी की डेट कन्फर्म करते हुए एक न्यूज पेपर को बताया था कि, "ब्रेंट सभी रीति रिवाज के साथ शादी करना चाहते थे, जो केवल मेरे शहर में ही संभव लग रहा था. एक और कारण यह है कि मेरे पास अहमदाबाद से जुड़ी कई यादें हैं. मैंने अहमदाबाद में अपने जीवन के 16 साल बिताए हैं. गुजरात सांस्कृतिक रूप से बेहद रिच है. मुझे यकीन है कि मेरे ससुराल वालों को हमारा पारंपरिक गरबा, गुजराती व्यंजन और मेहमान नवाजी पसंद आएगी'
अपने मंगेतर के ब्रेंट बारे में बताते हुए आशका ने बताया कि, "अहमदाबाद में शादी करने का फैसला ब्रेंट का था. क्योंकि वो यहां मेरे चचेरे भाई की शादी में शामिल हुए थे जो उन्हें काफी पसंद आया था.और हां औ गुजराती व्यंजनों का बहुत बड़ा शौकीन है.उसे आम रास,थेपला और खमन ढोकला से बेहद पसंद हैं. वो अमेरिकन बना गया गुजराती का क्लासिक प्रूफ है'.
आशका और ब्रेंट ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी. आशका और ब्रेंट की मुलाकात कैल्विन हैरिस के कॉन्सर्ट में हुई थी. जिसके बाद दोनों ने सगाई कर ली थी.
आशका कई टेलीविजन में नजर आ चुकी हैं. 2004 में आशका ने धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में रज़िया का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. हाल ही में स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो 'नच बलिये 8' में आशका और ब्रेंट ने हिस्सा लिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.