live
S M L

प्रियंका के बाद करीना ने भी ठुकरा दिया था सलमान की इस फिल्म का ऑफर?

सलमान खान अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में इन दिनों बिजी हैं

Updated On: Dec 24, 2018 12:31 PM IST

Arbind Verma

0
प्रियंका के बाद करीना ने भी ठुकरा दिया था सलमान की इस फिल्म का ऑफर?

सलमान खान अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में इन दिनों बिजी हैं. ये फिल्म अब अपने आखिरी चरण में है. हालांकि, फिल्म की शूटिंग अभी नहीं हो रही है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए ये बताया था कि सलमान का जन्मदिन होने की वजह से वो फिल्म की शूटिंग कुछ दिन तक नहीं करेंगे. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उसे जानकर आपको यकीन नहीं होगा.

करीना को किया गया था अप्रोच

हाल ही में करीना कपूर खान ने ये राज खोला है कि कुछ समय पहले बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के साथ फिल्म का ऑफर मिला था. इस फिल्म के लिए उन्हें दुनियाभर के कई देशों में शूटिंग करनी पड़ती. इसमें करीब 80 से 90 दिन लग जाते. लगातार ट्रैवल और लंबी शूटिंग का मतलब था कि वो अपने बेटे तैमूर को साथ नहीं ले जा पातीं. इसी वजह से उन्होंने सुपरस्टार के साथ फिल्म करने का ऑफर ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि उनके लिए पहली प्राथमिकता है तैमूर और इतने दिनों के लिए वो उसे अकेला नहीं छोड़ सकतीं.

नहीं हुआ है कोई स्टेटमेंट जारी

आपको बता दें कि, इस बयान के सामने आने के बाद उन कयासों में भी तेजी आई है जिसमें ये कहा गया था कि प्रियंका के फिल्म ‘भारत’ से अलग होने के बाद निर्माता करीना के पास गए थे. क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग दुनिया के सात देशों में हो रही है. हालांकि, टीम की तरफ से इस बयान को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi