&टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं की पॉपुलर अंगूरी भाभी का रोल निभा रही एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे आजकल अपने एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हमेशा भारतीय परिधान में दिखाई देने वाली शुभांगी हॉट जिम वियर में एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में शुभांगी को जिम में वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है. शुभांगी के इस नए अवतार को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
दरअसल इन दिनों देश के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने फिटनेस की एक नई मुहीम शुरू की है. इसकी शुरुआत राज्यवर्धन सिंह ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए की थी जिसमें वो अपने ऑफिस में पुशअप्स करते हुए नजर आ रहे थे. इसी के साथ उन्होंने उन्होंने कई नामी सेलेब्स को ऐसा करने का चैलेंज दिया था. इसके बाद विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, साइना नेहवाल और ऋतिक रोशन जैसे सेलेब्स ने इस चैलेंज को पूरा किया. इन सभी का वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कड़ी में कई और स्टार्स का नाम रोज जुड़ता जा रहा है. हाल ही में टीवी की सबसे पॉपुलर भाभी जी शुभांगी अत्रे ने भी राज्यवर्धन सिंह राठौर के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया है. शुभांगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक्सरसाइस करती हुई नजर आ रही है. शुभांगी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- 'हम साथ कर सकते हैं! आइए सभी साथ में मिलकर फिटनेस को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं. #हमफिटतोइंडियाफिट.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.