live
S M L

Good News : जेनिफर के फैंस के लिए खुशखबरी, 'बेहद' को मिला एक्सटेंशन

बेहद को एक और महीने का एक्सटेंशन मिल गया है

Updated On: Sep 25, 2017 07:53 PM IST

Rajni Ashish

0
Good News : जेनिफर के फैंस के लिए खुशखबरी, 'बेहद' को मिला एक्सटेंशन

सोनी टीवी के पॉपुलर शो 'बेहद' की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जेनिफर विंगेट, कुशाल टंडन और अनेरी वजानी स्टारर बेहद को लोग बहुत पसंद करते हैं. इस शो के फैंस के लिए हम एक खुशखबरी लेकर आए हैं. दर्शकों की भारी डिमांड पर अब इस शो को एक और एक्सटेंशन देने का फैसला लिया गया है. पहले इस शो का आखरी एपिसोड 29 सितम्बर को टेलीकास्ट किये जाने की खबर थी लेकिन अब शो नवंबर तक चलने वाला है.

इस खबर की पुष्टि खुद शो के मुख्य अभिनेता कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए की है. कुशाल ने लिखा है कि अब बेहद 6 नबम्वर को खत्म होगा और आज इसके 250 एपिसोड पूरे हो चुके है. कुशाल ने इस शो को बेशुमार प्यार देने के लिए अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है. कुशाल के इस ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi