दिल्ली की एक अदालत ने कंपनी बाटा इंडिया द्वारा दायर मानहानि केस में अक्षय कुमार और 'जॉली एलएलबी 2' की टीम को समन जारी करते हुए 22 फरवरी तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
कोर्ट ने बाटा द्वारा दायर याचिका पर संज्ञान लेते हुए कहा कि प्राथमिक तौर पर 'जॉली एलएलबी' टीम के खिलाफ मामला बनता है जो आईपीसी की धारा 500 /120 बी के तहत दंडनीय है.
सबसे ज्यादा पढ़ी स्टोरी: राष्ट्रवादियों की नजर से कैसे बच गई 'जॉली एलएलबी 2'?
फिल्म के ट्रेलर में एक्टर अन्नू कपूर, अक्षय कुमार से कहते हैं बाटा का जूता और टुच्ची सी टेरीकॉट की शर्ट पहनकर हमसे जुबान लड़ा रहे हैं. इसी सीन को लेकर बाटा ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स को लीगल नोटिस भेजा था. इस सीन के चलते अब अक्षय कुमार, अन्नू कपूर, प्रोड्यूसर्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो को 22 फरवरी को साकेत कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें - बाटा का जूता अक्षय से रूठा
इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में 'जॉली एलएलबी 2' के खिलाफ न्यापालिका का मजाक उड़ाने का केस भी दायर किया गया था. जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने इसे वापस हाईकोर्ट के पास भेज दिया. हाईकोर्ट ने चार सीन काटने के आदेश दिए थे. फिल्म के निर्माताओं ने चार सीन काटे, जिसके बाद फिल्म को रिलीज करने का आदेश दिया गया.
बाटा ने पहले भी नोटिस भेजा था लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इस नोटिस का जवाब देने की शायद जहमत नहीं उठाई, इसलिए ये मामला अब कोर्ट में जा पहुंचा है. न्यापालिका के कामकाज को फिल्मी पर्दे को दिखाने के बाद अब रीयल लाइफ में भी इस फिल्म के निर्माताओं को कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
हम आपको इस पर हर अपडेट देते रहेंगे. जॉली एलएलबी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे बटोर रही है. जल्द ही इसके 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने का अनुमान है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.