टीवी के सबसे हॉट और पॉपुलर स्टार बरुण सोबती के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. ये शॉकिंग खबर उनके नए शो के शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' से जुड़ी हुई है. जैसा कि आपको पता है कि बरुण के फैंस उनके कमबैक शो के लिए बेहद ही एक्साइटेड थे. सभी को बरुण के शो से काफी उम्मीदें थी. लेकिन अब तक बरुण का शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल नहीं कर पाया है. अब शो की लो टीआरपी को देखते हुए बरुण के शो को ऑफ-एयर कर 'रिश्तों का चक्रव्यूह' को सेम टाइम स्लॉट देने का चैनल ने फैसला लिया है. 6 अक्टूबर को 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' का लास्ट एपिसोड दिखाया जायेगा. इसके बाद 8 बजे 'रिश्तों का चक्रव्यूह' टेलीकास्ट किया जायेगा.
बरुण ने किया कन्फर्म
हमसे एक्सक्लूसिव बात करते हुए शो के ऑफ-एयर होने की खबर दी. बरुण ने कहा कि ये एक फेयर डिसीजन है. शो कि टीआरपी नहीं आ रही थी इसलिए चैनल इसे खींचते रहने के लिए बाध्य नहीं था. जब पूछा गया कि बरुण की इतनी फैन फॉलोविंग होने के बावजूद शो क्यों नहीं चला तो बरुण ने साफ कहा कि शो के असफल होने का सही कारण वो नहीं बता सकते. क्योंकि कहानी से लेकर कास्टिंग तक में चैनल और शो के मेकर्स का ही फैसला होता है.
गुल खान ने दिया अपना रिएक्शन
शो की प्रोड्यूसर गुल खान ने सोशल मीडिया पर शो के बंद पर दुःख जताया और अपने एक्टर्स और क्रू को सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया ऐडा किया
क्यों नहीं पसंद आया शो ?
शो की लीड एक्ट्रेस शिवानी तोमर को लेकर फैंस में काफी गुस्सा था. फैंस बरुण के साथ सनाया ईरानी को देखना चाहते थे लेकिन गुल खान, शिवानी तोमर को ही लेना चाहती थीं.इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह शिवानी और गुल खान को जमकर ट्रोल किया गया. इसके बाद शो के कांसेप्ट को लेकर भी काफी आलोचना की गई. शो को पहले सीजन की कॉपी बताया गया. यहां तक कि शो के सीन्स को भी पहले सीजन से उठाया हुआ बताया गया. सीरियल के पहले सीजन में बरुण सोबती और सनाया ईरानी की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.