स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर रोमांटिक शो 'इश्कबाज' में आपको आने वाले एपिसोड्स में इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है जिसकी एक्सक्लूसिव डिटेल्स हम आपके लिए लेकर आये हैं.
ये खबर बरुन सोबती के फैंस के लिए एक खुशखबरी है.क्योंकि आने वाले एपिसोड्स 'इश्कबाज' में आपको अद्वय सिंह रायजादा यानी बरुन सोबती दिखाई देने वाले हैं.
ये खबर पढ़कर आप जरूर चौंक गए होंगे. आप सोच रहे होंगे कि इश्कबाज में भला बरुन सोबती क्या कर रहे हैं?
तो आपको बता दें बहुत जल्द 'इश्कबाज' के साथ 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3 ' इंटीग्रेशन होने जा रहा है. इस इंटीग्रेशन के तहत बरुन सोबती इश्कबाज में शिवाय यानी नकुल मेहता के दोस्त के तौर पर एंट्री करेंगे.
बरुन इश्कबाज में ख़ास मकसद से आये हैं वो शिवाय और अनिका को फिर से मिलाने के लिए आये हैं.बरुन शिवाय और अनिका के बीच गलतफहमियों को दूर कर दोनों को एक करने के लिए इश्कबाज में एंट्री करेंगे.
वैसे ये तो रही सीन की बात लेकिन असल में इश्कबाज में बरुन अपने शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' के प्रमोशन के लिए आएंगे.
बरुन के शो के प्रमोशन के लिए 'इश्कबाज' से बेहतर कोई शो नही हो सकता. क्योंकि 'इश्कबाज' भी एक रोमांटिक ड्रामा है और ये स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो है जिसकी टीआरपी भी काफी हाई है
वैसे आपको बता दें कि 'इश्कबाज' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' एक ही प्रोडक्शन हाउस के शो हैं जिसे गुल खान प्रोड्यूस कर रही हैं.
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है