live
S M L

फिल्मों की तरह अब होगा टीवी सीरियल्स का भी प्रमोशन

बरुन सोबती अपने सीरियल का प्रमोशन दूसरे सीरियल्स के सेट पर जाकर कर रहे हैं

Updated On: Jul 02, 2017 02:33 PM IST

Rajni Ashish

0
फिल्मों की तरह अब होगा टीवी सीरियल्स का भी प्रमोशन

आपने अक्सर अपनी फिल्मों के प्रोमोशंस के लिए फिल्म स्टार्स को टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज के सेट पर आते देखा होगा.

लेकिन अब टीवी सीरियल्स के स्टार्स भी अपने शो को प्रमोट करने के लिए दूसरे टीवी सीरियल्स के सेट पर जाने लगे हैं.

स्टार प्लस के मोस्ट अवेटेड शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' के मेन लीड और टीवी के सबसे पॉपुलर स्टार बरुन सोबती ने ये नया ट्रेंड सेट किया है.

इश्कबाज के सेट पर पहुंचे बरुन

कुछ दिनों पहले ही हमने आपको 'इश्कबाज' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' के इंटीग्रेशन की खबर बतायी थी.

इस इंटीग्रेशन के दौरान बरुन सोबती अपने शो का प्रमोशन करने इश्कबाज के सेट पर पहुंचे थे.

बरुन यानी अद्वय सिंह रायजादा 'इश्कबाज' के मुख्य कलाकार शिवाय यानी टीवी स्टार नकुल मेहता के दोस्त के तौर पर शो में दिखायी दिए थे.

आपको बता दें कि 'इश्कबाज' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' एक ही प्रोडक्शन हाउस का शो है जिसका निर्माण गुल खान करती हैं.

'ये है मोहब्बतें' के सेट पर अपने शो को बरुन ने किया प्रमोट

अब बरुन स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर पहुंचे अपने शो को प्रमोट करने के लिए.

बरुन यानी अद्वय सिंह रायजादा इस शो में इशिता उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी और उनके ऑन-स्क्रीन पति रमन भल्ला यानी टीवी स्टार करण पटेल के साथ दिखायी देंगे.

इशिता और रमन जहां ब्लैक ऑउटफिट में एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हुए नजर आएंगे.

वहीं अद्वय सिंह रायजादा यानी बरुन अपने यूनिक स्टाइल में दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करते हुए दिखायी देंगे.

बरुन और उनके फैंस ने इंस्टाग्राम पर कुछ पिक्चर्स को शेयर किया है. आप भी इशिता,रमन और अद्वय सिंह रायजादा को एक साथ देखिये.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi