इस हफ्ते के TRP लिस्ट में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पिछले कई टीवी शोज की लिस्ट में नंबर एक की कुर्सी पर जमे रहने वाले एकता कपूर के शो 'कुंडली भाग्य' को जोरदार झटका लगा है. उन्हें उनके ही शो 'नागिन-3' से जबरदस्त मात मिली है. 'नागिन-3' ने अपने पहले हफ्ते में ही ऐसा कमाल किया है जिससे सभी हैरान हैं.
'नागिन' और‘नागिन 2‘ के हिट होने के बाद ‘नागिन 3‘ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही ये सीरियल शुरू हुआ, इसे उम्मीद से बढ़कर रिस्पॉन्स मिला. ‘नागिन 3‘ के मेकर्स शो के हिट होने पर बेहद उत्साहित हैं. बालाजी टेलीफिल्म्स ने ट्वीट करके बताया है कि नागिन 3 को ओपनिंग डे पर 4.2 रेटिंग मिली है वहीं दूसरे दिन शो ने छलांग मारी और 4.5 की रेटिंग शो को मिली.एकता कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए नागिन की टीआरपी पर खुशी जताई है.
With an opening TRP of 4.2 and 4.5 #Naagin3 sets a new milestone. Congratulations team @ektaravikapoor @KARISHMAK_TANNA @SurbhiJtweets @pearlvpuri @anitahasnandani @rakshanda27 @pavitrapunia @ankittmohan @chetan_hansraj @ColorsTV @ChloeJFerns pic.twitter.com/LaDhbYCB8W
— Balaji Telefilms (@BTL_Balaji) June 14, 2018
Yayy, #Naagin3 gets 4.5 TRP. Fabbbbb https://t.co/wbXOKWS8Hv
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) June 14, 2018
23वें हफ्ते की बार्क रिपोर्ट पर नजर डालें तो 10805 इम्प्रेशंस के साथ 'नागिन 3' इस बार नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान है. शो में अनीता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना के हुस्न और अदाओं के जलवों ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया है.
कलर्स का ही शो 'डांस दीवाने' दूसरे नंबर पर है. शो में माधुरी दीक्षित जैसी दिग्गज कलाकार की मौजूदगी में जब सलमान खान के साथ रेस 3 की टीम पहुंची तो दर्शकों ने इस शो को दिल खोलकर प्यार दिया. बार्क के मुताबिक शो को 7592 इम्प्रेशंस मिले हैं.
एकता कपूर का पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' ' 7508 इंप्रेशन के साथ टीआरपी की लिस्ट में यह सीरियल तीसरे पायदान पर है.
कई हफ्तों से टॉप पर रहा जीटीवी का मशहूर शो ‘कुंडली भाग्य’ पहली पायदान से खिसकर चौथे पायदान पर आ चुका है. टीआरपी लिस्ट में 6671 इंप्रेशन के साथ यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में नंबर चार पर है.
जीटीवी का ही तीसरा शो ‘इश्क सुभान अल्लाह’ टीआरपी लिस्ट में 6240 इंप्रेशन के साथ पांचवें स्थान पर है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.