live
S M L

TRP : 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' को इस बार भी 'खतरों के खिलाड़ी' ने पछाड़ा, कई सीरियल्स को लगा झटका

'कुंडली भाग्य', 'तारक मेहता' का उल्टा चश्मा' और 'शक्ति -अस्तित्व के एहसास की' को इस हफ्ते लगा है तगड़ा झटका

Updated On: Sep 02, 2017 12:04 PM IST

Rajni Ashish

0
TRP : 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' को इस बार भी 'खतरों के खिलाड़ी' ने पछाड़ा, कई सीरियल्स को लगा झटका

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गयी है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.

पिछले कई हफ्तों से नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' को इस हफ्ते भी शिकस्त देते हुए रोहित शेट्टी का कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाला शो 'खतरों का खिलाड़ी 8' टीआरपी मीटर में टॉप पर काबिज है.

Khatrone-Ke-Khiladi-8-epiosde-4

इस हफ्ते दूसरे नंबर की पोजीशन पर जी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' है.

A post shared by Vipin Aneja (@vipinaneja) on

इस हफ्ते तीसरे नंबर पर कई हफ्तों से नीचे चल रहा जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' छलांग लगाते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

Munni-in-Kumkum-Bhagya

इस हफ्ते टीआरपी रेस में कलर्स के पौराणिक शो 'महाकाली अंत ही आरम्भ है' ने धमाकेदार वापसी करते हुए चौथा स्थान हासिल किया है.

इस हफ्ते टीआरपी रेस में पांचवें नंबर पर स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पहुंच गया है

A post shared by kairamoments (@kairamoments) on

लेकिन सबसे बड़ा झटका जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' कलर्स के शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' और सोनी सब का फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लगा है. इस हफ्ते ये तीनों शो टॉप 5 से बहार निकल गए हैं.

kundali-bhagya_44ed39722af8085092ce390fee14258c

shakti

taarak-mehta

चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन सा शो रहा टॉप पर रहा और कौन सा शो टीआरपी रेस में पिछड़ गया है.

इस हफ्ते के टॉप 20 टीवी शोज की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं

1. खतरों के खिलाड़ी पेन इन स्पेन (कलर्स) 7260

2. सारेगामापा लिटिल चैंप्स (जी टीवी) 6726

3. कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 6081

4. महाकाली अंत ही आरम्भ है (कलर्स) 5843

5. ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 5771

6. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सोनी सब) 5651

7. शक्ति -अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5441

8. कुंडली भाग्य (जी टीवी ) 5264

9. डांस प्लस 3 (स्टार प्लस ) 5066

10. चंद्रकांता (कलर्स) 4733 11. ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 4465

12. एक श्रृंगार स्वाभिमान (कलर्स) 4338

13. शनि (कलर्स) 4267

14. नामकरण (स्टार प्लस ) 4249

15. इश्कबाज (स्टार प्लस ) 4026

16. दिल से दिल तक (कलर्स ) 3902

17. उड़ान (कलर्स) 3885

18. बिग जी एंटरटेनमेंट अवार्ड्स (जी टीवी) 3838

19. द कपिल शर्मा शो (सोनी एंटरटेनमेंट टेलेविजन) 3816

20. ससुराल सिमर का (कलर्स) 3769

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi