हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गयी है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.
पिछले कई हफ्तों से नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' को इस हफ्ते भी शिकस्त देते हुए रोहित शेट्टी का कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाला शो 'खतरों का खिलाड़ी 8' टीआरपी मीटर में टॉप पर काबिज है.
इस हफ्ते दूसरे नंबर की पोजीशन पर जी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' है.
इस हफ्ते तीसरे नंबर पर कई हफ्तों से नीचे चल रहा जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' छलांग लगाते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
इस हफ्ते टीआरपी रेस में कलर्स के पौराणिक शो 'महाकाली अंत ही आरम्भ है' ने धमाकेदार वापसी करते हुए चौथा स्थान हासिल किया है.
इस हफ्ते टीआरपी रेस में पांचवें नंबर पर स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पहुंच गया है
लेकिन सबसे बड़ा झटका जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' कलर्स के शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' और सोनी सब का फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लगा है. इस हफ्ते ये तीनों शो टॉप 5 से बहार निकल गए हैं.
चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन सा शो रहा टॉप पर रहा और कौन सा शो टीआरपी रेस में पिछड़ गया है.
इस हफ्ते के टॉप 20 टीवी शोज की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं
1. खतरों के खिलाड़ी पेन इन स्पेन (कलर्स) 7260
2. सारेगामापा लिटिल चैंप्स (जी टीवी) 6726
3. कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 6081
4. महाकाली अंत ही आरम्भ है (कलर्स) 5843
5. ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 5771
6. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सोनी सब) 5651
7. शक्ति -अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5441
8. कुंडली भाग्य (जी टीवी ) 5264
9. डांस प्लस 3 (स्टार प्लस ) 5066
10. चंद्रकांता (कलर्स) 4733 11. ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 4465
12. एक श्रृंगार स्वाभिमान (कलर्स) 4338
13. शनि (कलर्स) 4267
14. नामकरण (स्टार प्लस ) 4249
15. इश्कबाज (स्टार प्लस ) 4026
16. दिल से दिल तक (कलर्स ) 3902
17. उड़ान (कलर्स) 3885
18. बिग जी एंटरटेनमेंट अवार्ड्स (जी टीवी) 3838
19. द कपिल शर्मा शो (सोनी एंटरटेनमेंट टेलेविजन) 3816
20. ससुराल सिमर का (कलर्स) 3769
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.