live
S M L

TRP : पहले ही हफ्ते में टॉप 10 में पंहुचा ये टीवी शो , कुंडली भाग्य की बादशाहत अब भी बरकरार

टीआरपी रिपोर्ट में 'कुंडली भाग्य' की बादशाहत बरकरार है वहीं पहले ही हफ्ते में इश्क शुभान अल्लाह पंहुचा टॉप 10 में

Updated On: Mar 24, 2018 05:55 PM IST

Rajni Ashish

0
TRP : पहले ही हफ्ते में टॉप 10 में पंहुचा ये टीवी शो , कुंडली भाग्य की बादशाहत अब भी बरकरार

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.

जानिए BARC की रेटिंग के हिसाब से बीते सप्ताह कौन से शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए.

कुंडली भाग्य

Screen Shot 2017-09-29 at 2.05.43 AM

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' को इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग्स में जबरदस्त फायदा हुआ है. 'कुंडली भाग्य' 7578 इम्प्रेशंस के इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह पहले पायदान पर काबिज है. जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है. इनकी नोक-झोंक और लड़ाइयां दर्शक लगातार एन्जॉय कर रहे हैं. इस शो की रेटिंग्स लगातार बढ़ ही रही हैं.

कुमकुम भाग्य

Munni-in-Kumkum-Bhagya

इस हफ्ते जी टीवी के लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' ने छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. शो को टेलीकास्ट होते काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहा है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

taarak-mehta

इस हफ्ते टीआरपी रेस में सोनी सब के फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' को थोड़ा सा घाटा हुआ है और ये तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. लम्बे समय से चला आ रहा यह शो आज भी दर्शकों का पंसदीदा है. आए दिन गोकुलधाम सोसाइटी में जो भी मुश्किलें आती है उससे सोसाइटी के लोग किस तरह साथ मिलकर सामना करते है यह देखना वाकई में दिलचस्प होता है. लोगों को हंसाने के साथ-साथ ही यह शो कुछ ना कुछ सीख भी दे जाता है और यही इस शो का प्लस प्वॉइंट है.

सुपर डांसर 2

A post shared by Tratika Dhanvi (@its_tratika) on

सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे सुपर डांसर के फिनाले की घड़ियां जैसे जैसे नजदीक आ रही है. शो को लेकर दर्शकों की रूचि बढ़ती जा रही है. शो में शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बासु जैसे जजेस के बीच एक से बढ़कर नन्हे डांस के सुपरस्टार्स का परफॉरमेंस दर्शकों को एंटरटेन करता है. इस बार शो को टीआरपी में जबरदस्त फायदा हुआ है और ये चौथे पायदान पर पहुंच गया है.

शक्ति अस्तित्व के एहसास की

shakti

कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' के जबरदस्त कांसेप्ट ने शो के शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. शक्ति अस्तित्व के एहसास की में सौम्या और हर्मन की अनोखी और प्यारी लवस्टोरी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो में मौजूदा ट्रैक में सौम्य के लिए हरमन के कुछ भी कर गुजरने की चाहत ने इस शो को इस हफ्ते टीआरपी रेस में पांचवें पायदान पर काबिज है.

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.

      1. कुंडली भाग्य (जी टीवी)   7578
      2. कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 6483
      3. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी) 6186
      4. सुपर डांसर चैप्टर 2 (सोनी टीवी) 5919
      5. \
      6. शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5783
      7. राइजिंग स्टार 2 (कलर्स)5694
      8. ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 5526
      9. उड़ान (कलर्स) 54795
      10. इश्क शुभान अल्लाह (जी टीवी)   5346
      11. इश्क में मरजावां (कलर्स) 5079
      12.  ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 5051
      13. निमकी मुखिया (स्टार भारत) 4459
      14. क्या हाल मिस्टर पांचाल (स्टार भारत) 4438
      15. तू सूरज मैं सांझ पियाजी (स्टार प्लस)4239
      16. लाडो वीरपुर की मर्दानी (कलर्स) 4144
      17. तू आशिकी (कलर्स) 4103
      18. पिया अलबेला (जी टीवी) 4086
      19. आपके आ जाने से (जी टीवी) 3867
      20. इश्कबाज (स्टार प्लस)3785
      21. जीजी मां (स्टार भारत) 3419

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट.

000s इम्प्रेशंस शहरी क्षेत्र

        1. कलर्स 402271
        2. स्टार भारत 360976
        3. जी टीवी 359360
        4. सोनी टीवी 334381
        5. स्टार प्लस 310570
        6. सब टीवी 301079
        7. सोनी पल 215880
        8. जी अनमोल 184243
        9. स्टार उत्सव 177411
        10. रिश्ते 136797
        11. 0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi