live
S M L

Viral : ब्वॉयफ्रेंड संग हॉलिडे एन्जॉय कर रही बानी जे ने पोस्ट की बिकिनी वाली पिक्चर

थाईलैंड में हॉलिडे मनाने पहुंची एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट बानी जे की बिकिनी वाली पिक्चर हो गयी वायरल

Updated On: Jul 20, 2017 08:48 AM IST

Rajni Ashish

0
Viral : ब्वॉयफ्रेंड संग हॉलिडे एन्जॉय कर रही बानी जे ने पोस्ट की बिकिनी वाली पिक्चर

पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ की फर्स्ट रनर अप रही बानी जे इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड युवराज के साथ थाईलैंड में हॉलिडे मनाने पहुंची हैं. ‘बिग बॉस 10’ में अपने अनूठे और बोल्ड अंदाज की वजह से बानी जे काफी पॉपुलर हुईं थी.अब बानी ने थाईलैंड में अपनी बिकिनी वाली पिक्चर से सुर्खियां बना दी है. बानी की ये बिकिनी वाली पिक्चर वायरल हो रही है.

इस पिक्चर के साथ बानी ने कैप्शन देते हुए लिखा है 'द्वीप जीवन लाभ'

बानी का बिकिनी वला अवतार आप निचे देख सकते हैं

A post shared by Lady RocknRolla (@banij) on

इस पिक्चर के अलावा भी बानी ने ब्वॉयफ्रेंड युवराज के साथ इस हॉलिडे की तस्वीरों और वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

A post shared by Yuvraj Thakur (@yuv_thehuman) on

खुल्लम खुल्ला रोमांस के लिए हैं मशहूर

बानी और युवराज अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इंटिमेट रोमांस वाली पिक्चर्स पोस्ट करते रहते हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों एक-दूसरे के बहुत ही क्लोज नजर आ रहे हैं.

बानी एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें लिखा है 'जब हम एक-दूसरे के पास होते हैं तो हमारे पास सब कुछ है'

कुछ दिनों पहले भी युवराज ने अपने रोमांस वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. बानी और युवराज इस पिक्चर में कोजी और रोमांटिक मूड में दिखायी दे रहे थे और ये तस्वीर वायरल हो गयी थी.

A post shared by Yuvraj Thakur (@yuv_thehuman) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi