live
S M L

बाहुबली 2: नेता-अभिनेता से लेकर बड़े-बड़े फिल्म डायरेक्टर तक हुए दीवाने

कई बड़ी हस्तियों ने बाहुबली2 देखने के बाद तारीफ में लगातार कई ट्वीट किए हैं.

Updated On: Apr 30, 2017 11:26 AM IST

FP Staff

0
बाहुबली 2: नेता-अभिनेता से लेकर बड़े-बड़े फिल्म डायरेक्टर तक हुए दीवाने

एस एस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली-2' यानी 'बाहुबली द कन्क्लूजन' ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया है.

रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह और इसकी कमाई दोनों ही शानदार रही है.

शायद यह पहला मौका है जब किसी बॉलीवुड फिल्म को दुनियाभर में इतनी प्रशंसा मिल रही है. दर्शकों से लेकर फिल्म समीक्षक और नेता से लेकर फिल्म डायरेक्टर तक इस फिल्म की तारीफ किए बिना खुद रोक नहीं पा रहे हैं.

राम गोपाल वर्मा ने बाहुबली2 देखने के बाद इसकी तारीफ में लगातार कई ट्वीट हैं.

@RGVzoomin-ने तो इतना तक लिख डाला कि, जिसे यह फिल्म पसंद नहीं आई उसे साइकियाट्रिस्ट के पास जाने की जरूरत है और मैं फिल्म के प्रोड्यूसर के उसके डॉक्टर की बिल देने की रिक्वेस्ट करूंगा.'

आरजीवी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, कोई ईद कोई दिवाली नहीं, कोई सलमान, शाहरुख़ और आमिर नहीं. हिंदी में डबिंग की हुई एक फिल्म नया इतिहास बनाकर बॉलीवुड के मुंह पर तमाचा जड़ा है.'

वहीं शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने भी इस फिल्म की खूब तारीफें की हैं. उन्होंने लिखा है-'बाहुबली 2' भारतीय सिनेमा को पूरी तरह से नए स्तर पर लेकर गया है और जो किसी क्षेत्रीय भाषा (तेलुगू) से बनी है. इस टीम की जितनी तारीफ की जाए कम है.' @MVenkaiahNaidu-

उन्होंने इस फिल्म के विजुअल्स की तारीफ करते हुए हॉलीवुड के महान फिल्मों से तुलना की है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'बाहुबली-2' ने पहले ही दिन 121 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. @taran_adarsh- के मुताबिक फिल्म के हिंदी संस्करण ने पहले दिन 41 करोड़ रुपए और तेलुगु, तमिल और मलयालम संस्करण ने कुल मिलाकर 80 करोड़ रुपए कमाए

तरण आदर्श ने ट्वीट किया है 'बाहुबली-2' का हिंदी संस्करण ही अकेला कई हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ सकता है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आमिर ख़ान की 'दंगल' का रिकॉर्ड ये फिल्म आसानी से तोड़ सकती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi