live
S M L

‘बाहुबली’ फेम तमन्ना भाटिया ने किया ‘मजेंटा रिदिम’ पर डांस, वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को डीजे स्नेक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है

Updated On: May 15, 2018 03:20 PM IST

Arbind Verma

0
‘बाहुबली’ फेम तमन्ना भाटिया ने किया ‘मजेंटा रिदिम’ पर डांस, वीडियो हुआ वायरल

‘बाहुबली’ में अवंतिका का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने डांस स्किल्स को दिखाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में वो विदेशी धुन पर देसी अंदाज में नाचती नजर आ रही हैं.

विदेशी धुन पर थिरकीं तमन्ना

‘बाहुबली’ की मशहूर अदाकारा तमन्ना भाटिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो विदेशी धुन पर देसी अंदाज में थिरकती हुई नजर आ रही हैं. तमन्ना ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो डीजे स्नेक के गाने ‘मजेंटा रिदिम’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. तमन्ना के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को डीजे स्नेक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और लिखा है कि, ‘मुझे भारत में शूटिंग करने पर मजा आया और भारतीय संस्कृति का अनुभव भी किया. मुझे भारत हमेशा से पसंद है. बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को मजेंटा रिदिम पर देसी डांस करते हुए देखना वाकई मजेदार है. भारतीय संस्कृति के कई रूप देखकर मुझे बेहद खुशी हैं’

From Paris to India #MagentaRiddim @tamannaahspeaks

A post shared by djsnake (@djsnake) on

डीजे स्नेक ने दिया था तमन्ना को चैलेंज

डीजे स्नेक ने ‘बाहुबली 2’ देखी थी जो कि तमन्ना ने ही उन्हें भेजी थी. तमन्ना ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वो हैदराबाद में उनसे मिल नहीं पाई थीं. तमन्ना ने बताया कि उन्होंने इस गाने को सुना था और उन्हें ये बहुत ही पसंद आया था. तमन्ना ने डीजे स्नेक से मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वो डीजे के गाने को लेकर कितनी जुनूनी हैं. इस पर डीजे स्नेक ने तमन्ना को इस गाने पर डांस करने का चैलेंज दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi