साल 2017 की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास जबरदस्त नजर आ रहे हैं. साथ ही अनुष्का शेट्टी की देवसेना और बाहुबली के बीच का प्यार बखूबी दिख रहा है.
बाहुबली 2 का ट्रेलर 2 मिनट और 24 सेकेंड लंबा है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर के रिलीज होते ही फैंस और सेलेब्रिटीज के रिएक्शन आने लगे.
सबने फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता जताई है. वैसे भी बाहुबली का बुखार तो सोशल मीडिया पर तबसे है, जबसे ये सवाल खड़ा हुआ कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मार दिया.
ट्रेलर को लेकर बेहतरीन रिएक्शन आए हैं. कुछ लोगों ने ट्रेलर को जबरदस्त और रोंगटे खड़े कर देने वाला बताया है. तो कुछ ने तेलुगु और मलयालम ट्रेलर को देखकर चुटकी भी ली है क्योंकि उन्हें कोई आइडिया नहीं कि ट्रेलर में क्या हो रहा है. हालांकि हिंदी ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'अभी बाहुबली 2 का हिंदी ट्रेलर देखा. हालांकि मुझे नहीं लगता कि कोई भी भाषा मेरी फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर सकती है.
Just watched the Hindi version of #Baahubali2trailer I don't think any language in this world can express my feelings right now #Baahubali2
— Virender Sehwag (@VirenderSehweg) March 16, 2017
फिल्म का ट्रेलर पर कुछ लोगों ने चुटकी लेनी शुरु कर दी.
#Baahubali2Trailer #Baahubali2 pic.twitter.com/nkVcAhfqxJ
— Fukkard (@Fukkard) March 16, 2017
फिल्ममेकर एस एस राजामौली की लोगों ने तारीफ करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन लेखक और डायरेक्टर हैं और साथ ही एंटरटेनमेंट के सम्राट भी है. हमें उम्मीद है ये आगे भी इसी तरह से अपने फैंस के लिए अच्छी स्टोरीज लेकर आएंगे.
SS Rajamouli is a genius, a master storyteller, the Emperor of Entertainers... Am confident, #Baahubali2 will set new benchmarks too.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 16, 2017
ट्रेलर पर लोगों ने राजनीतिक तरीके से भी मजे लेने शुरू कर दिए है. फिल्म के किसी सीन को लेकर एक फैन ने कहा कि अगर केजरीवाल ने एलान किया की वह माहिष्मती से चुनाव लड़ेंगे तब लोगों के रिएक्शन कुछ इस कदर नजर आएंगे
When Arvind Kejriwal announced he will contest election from Mahishmati too #Baahubali2trailer pic.twitter.com/7DGm3hBJSt
— Sir Bumrah - HMP (@Ibleed_sarcasm) March 16, 2017
बाहुबली के ट्रेलर में फाइटिंग सीन्स को देख फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है. जिसमें लोगों ने ट्रेलर में हुए फाइटिंग सीन्स की जमकर तारीफ की और कहा कि यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी.
यहां पर देखें पूरा ट्रेलर: बाहुबली 2 ट्रेलर रिलीज: हिंदी में देखिए 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' का ट्रेलर
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.