‘बाहुबली-2’ का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है ये फिल्म. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तीमान स्थापित किया है. ‘बाहुबली-2’ ने भारत में 500 करोड़ की कमाई कर ली है. ‘बाहुबली-2’ नित नए झंडे गाड़ती जा रही है. इस फिल्म का नशा लोगों पर ऐसा चढ़ा है कि वो उतरने का नाम ही नहीं ले रहा. एस एस राजामौली के जरिए निर्देशित इस फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने अपने हिंदी वर्जन में 500 करोड़ का कारोबार केवल भारत में वो भी महज फिल्म की रिलीज के पांचवें सप्ताह में ही कर लिया है. फिल्म ने बुधवार को 1 करोड़ 20 लाख का कलेक्शन करते हुए ये कीर्तीमान बना लिया. अब केवल हिंदी वर्जन से ‘बाहुबली-2’ की घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 500 करोड़ 13 लाख हो गई है. ये फिल्म वर्ल्डवाईड कलेक्शन में अब 1650 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फिल्म के आंकड़े बताए. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने महज तीन दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर ली थी. 6 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. 10 दिनों में इस फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. 15 दिनों में ये फिल्म 400 करोड़ की कमाई कर चुकी थी. 20 दिनों में इस फिल्म की कुल कमाई 450 करोड़ हो चुकी थी. 24 दिनों में इस फिल्म ने कमाए थे कुल 475 करोड़ रुपये और अब जबकि 34वां दिन खत्म हो चुका है तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ते हुए भारत में हिंदी वर्जन से 500 करोड़ की कमाई कर ली है. ‘बाहुबली-2’ ने सारे खान्स की फिल्मों को किनारे लगाते हुए 500 करोड़ की नई पारी का आगाज कर दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.