live
S M L

‘बाहुबली-2’ ने हिंदी वर्जन में कमाए 500 करोड़, बॉक्स ऑफिस का तोड़ा रिकॉर्ड

हिंदी वर्जन से ‘बाहुबली-2’ ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 500 करोड़ 13 लाख हो गई है. ये फिल्म वर्ल्डवाईड कलेक्शन में अब 1650 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है

Updated On: Jun 01, 2017 11:13 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
‘बाहुबली-2’ ने हिंदी वर्जन में कमाए 500 करोड़, बॉक्स ऑफिस का तोड़ा रिकॉर्ड

‘बाहुबली-2’ का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है ये फिल्म. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तीमान स्थापित किया है. ‘बाहुबली-2’ ने भारत में 500 करोड़ की कमाई कर ली है. ‘बाहुबली-2’ नित नए झंडे गाड़ती जा रही है. इस फिल्म का नशा लोगों पर ऐसा चढ़ा है कि वो उतरने का नाम ही नहीं ले रहा. एस एस राजामौली के जरिए निर्देशित इस फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने अपने हिंदी वर्जन में 500 करोड़ का कारोबार केवल भारत में वो भी महज फिल्म की रिलीज के पांचवें सप्ताह में ही कर लिया है. फिल्म ने बुधवार को 1 करोड़ 20 लाख का कलेक्शन करते हुए ये कीर्तीमान बना लिया. अब केवल हिंदी वर्जन से ‘बाहुबली-2’ की घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 500 करोड़ 13 लाख हो गई है. ये फिल्म वर्ल्डवाईड कलेक्शन में अब 1650 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फिल्म के आंकड़े बताए. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने महज तीन दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर ली थी. 6 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. 10 दिनों में इस फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. 15 दिनों में ये फिल्म 400 करोड़ की कमाई कर चुकी थी. 20 दिनों में इस फिल्म की कुल कमाई 450 करोड़ हो चुकी थी. 24 दिनों में इस फिल्म ने कमाए थे कुल 475 करोड़ रुपये और अब जबकि 34वां दिन खत्म हो चुका है तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ते हुए भारत में हिंदी वर्जन से 500 करोड़ की कमाई कर ली है. ‘बाहुबली-2’ ने सारे खान्स की फिल्मों को किनारे लगाते हुए 500 करोड़ की नई पारी का आगाज कर दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi