live
S M L

बद्रीनाथ की दुल्हनिया सुपरहिट: 100 करोड़ क्लब में मारी एंट्री

फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में आने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Updated On: Mar 20, 2017 01:22 PM IST

FP Staff

0
बद्रीनाथ की दुल्हनिया सुपरहिट: 100 करोड़ क्लब में मारी एंट्री

वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. रविवार तक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 91.22 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. सोमवार और विदेशों की कमाई को जोड़ लें को साफ है कि फिल्म 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा आसानी से छू लेगी.

सबसे शानदार बात यह है कि फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में आने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के बाद दूसरे संडे पर फिल्म ने पौने आठ करोड़ रुपए की कमाई की है.

फिल्म ने पहले वीकेंड 43.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जबकि दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई 17.56 करोड़ रुपए रही.

फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' साल 2017 की तीसरी ऐसी सबसे बड़ी फिल्म है जिसने वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई की है. इसने ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को पछाड़ते हुए यह जगह हासिल की है. इस साल 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी2' और शाहरुख खान की 'रईस' हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi