इस हफ्ते बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. वहीं फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म को खूब पसंद किया है. ऐसे में अब फिल्म की दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शानदार शुरुआत की है. जहां फिल्म ने करीब 5. 04 करोड़ का कारोबार किया था.
#Badla records superb growth on Day 2... Metros/multiplexes are rocking... Day 3 [Sun] will score higher numbers... Eyes ₹ 23 cr [+/-] opening weekend ... On course to be a HIT... Fri 5.04 cr, Sat 8.55 cr. Total: ₹ 13.59 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 16.03 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2019
वहीं फिल्म के दूसरे दिन की कमाई में भी बहुत उछाल देखा गया है. जहां अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने शनिवार को करीब 8.55 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद अब तक की फिल्म की कुल कमाई 13.59 करोड़ हो चुकी है. आपको बता दें, सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बदला’ को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. जहां इस फिल्म को भारत में करीब 2200 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.
अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं फिल्म की पहले दिन की कमाई को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि ये फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिजनेस कर लेगी. आपको बता दें कि, ये दूसरी बार है जब अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक साथ किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ‘पिंक’ में साथ नजर आए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.