आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ के मेकर्स को अब सही मायनों में बधाई कहने का वक्त आ गया है. फिल्म भले ही बेहद छोटे बजट की थी लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करते हुए सबको चौंका दिया है. इस कमाई से फिल्म के सभी कलाकार भी बेहद खुश हैं. खासतौर पर सान्या इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहीं.
‘बधाई हो’ ने कमाए 200 करोड़
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की कुछ वक्त पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ ने भारत में तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया ही. अब ये फिल्म वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सान्या मल्होत्रा की 200 करोड़ रुपए कमाने वाली ये दूसरी फिल्म बन गई है. पहली फिल्म ‘दंगल’ थी जिसने जबरदस्त कमाई की थी. सान्या ने इस फिल्म की कमाई से खुश होकर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर व्यक्त की हैं. सान्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, ‘मैं उत्साहित हूं कि ‘बधाई हो’ ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. जबकि मुझे ये हमेशा से पता था कि फिल्म दर्शकों को आकर्षित करेगी. वहीं, भारी प्रतिक्रिया ने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया है. दर्शकों से इस तरह का प्यार और प्रशंसा हासिल करना बहुत ही पुरस्कृत अनुभव रहा है.’
‘फोटोग्राफ’ में सान्या आएंगी नजर
आपको बता दें कि, सान्या ने अब तक तीन फिल्में ही की हैं लेकिन सभी में अपना प्रभाव छोड़ा है. अब सान्या के पास इन दिनों रितेश बत्रा की फिल्म ‘फोटोग्राफ’ है जिसमें वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगी.
गुना में प्रभात झा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी को गुना से लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर सरकार के गृह सचिव अलगाववादियों को मिली सुरक्षा की समीक्षा करेंगे और फिर इसे वापस लेने पर निर्णय लेंगे
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया.
विल स्मिथ के बेटे जैडेन स्मिथ मुंबई आए हुए हैं
Pulwama Terror Attack : CRPF के काफिले पर हुए हमले में 37 जवानों ने दी है शहादत