live
S M L

Confirm : टीवी रियलिटी शो के बाद अब फिल्मों में दिखेगा बाबा रामदेव का जलवा

योग गुरु बाबा रामदेव देशभक्ति पर बनी फिल्म 'ये है इंडिया' के एक गाने 'सइयां सइयां' में नजर आने वाले हैं.

Updated On: Aug 09, 2017 08:52 PM IST

Rajni Ashish

0
Confirm : टीवी रियलिटी शो के बाद अब फिल्मों में दिखेगा बाबा रामदेव का जलवा

योग गुरु बाबा रामदेव आज ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी एक बड़ा नाम हैं. योग के प्रसार के बाद बाबा रामदेव अपने ब्रांड पतंजलि के जरिये देश के घर में एक जाना पहचाना नाम है. योग और व्यापर की दुनिया में अपने नाम का डंका बजवाने के बाद बाबा रामदेव अब ग्लैमर की दुनिया में भी अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाने की और ओर कदम बढ़ा चुके हैं. हमने हाल ही में आपको बताया था कि बाबा रामदेव स्टार प्लस ग्रुप के चैनल स्टार भारत के भजन रियलिटी शो 'ओम शांति ओम' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ जज के तौर पर दिखाई देंगे.

Baba-Ramdev-on-nach-baliye-1

[caption id="attachment_9150" align="alignnone" width="1920"]baba ramdev

अब योग गुरु बाबा रामदेव फिल्‍मों में भी कदम रखने वाले हैं. देशभक्ति पर बनी फिल्म 'ये है इंडिया' में बाबा रामदेव एक गाने में नजर आएंगे. बाबा रामदेव इस फिल्‍म के गाने 'सइयां सइयां' में नजर आने वाले हैं. लोम हर्ष द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में गेवी चाहल और डियाना उप्पल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

BABA RAMDEV

बाबा रामदेव ने कहा, 'भारत में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है. फिल्म 'ये है इंडिया' में भारत की बदली हुई तस्वीर दिखाई गई है. मैंने बहुत सोचने के बाद फिल्म का मजबूती से समर्थन करने का निर्णय लिया और मुझे उम्मीद है कि देश का हर नागरिक इस फिल्म को समर्थन देगा.'

वहीं फिल्‍म के निर्देशक हर्ष ने कहा, 'मैं बाबाजी का आभारी हूं, जिन्होंने फिल्म को अपना पूरा समर्थन दिया. हमारी फिल्म के लिए इससे बेहतर समर्थक नहीं हो सकता था.'

आपको बता दें ''ये है इंडिया' 18 अगस्त को रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi