live
S M L

बाबा रामदेव बने प्रोड्यूसर, अब आएगा पतंजलि का सीरियल

बाबा रामदेव स्वामी दयानन्द सरसवती के जीवन पर 'विद्रोही सन्यासी' नाम का टीवी शो लेकर आ रहे हैं

Updated On: Jul 10, 2017 05:43 PM IST

Rajni Ashish

0
बाबा रामदेव बने प्रोड्यूसर, अब आएगा पतंजलि का सीरियल

कुछ समय पहले तक बाबा रामदेव को सिर्फ योग के लिए जाना जाता था.

अब वो पुरे विश्व में अपने योग के साथ साथ अपने कुशल व्यापारी के तौर पर भी पहचान बना चुके हैं.

पतंजलि के प्रोडक्ट्स ना सिर्फ भारतीय घरों में उपयोग किये जा रहे हैं बल्कि अब विदेशों में भी इनकी पूछ बढ़ गयी है.

Baba Ramdev

योग और व्यापार की दुनिया में अपना परचम फहराने के बाद अब बाबा रामदेव टीवी सीरियल्स की दुनिया में अपना डंका बजवाने आ रहे हैं.

बाबा रामदेव ने टीवी के जरिये योग का तो खूब प्रचार-प्रसार किया.

baba ramdev

अब वो एक महान शख्सियत की जीवनी को छोटे परदे पर उतरने जा रहे हैं.

छोटे पर्दे पर अब चाणक्य, टीपू सुल्तान, शिवाजी, झाँसी की रानी जैसे बायोपिक शोज बनाए जा चुके हैं.

तो बाबा रामदेव के मन में सवाल उठा कि आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की जिंदगी को आज तक पर्दे पर क्यों नहीं उतारा गया.

ramdev_1499431535

बस उन्होंने किसी का इंतजार नहीं किया और खुद ही इस शो की तैयारी में लग गए हैं.

जानकारी के अनुसार स्वामी दयानंद के रोल के लिए मॉडल शिवेंद्र ओम सैनिओल के साथ कुछ सीन शूट कर लिए गए हैं.

उनका ये शो 'विद्रोही सन्यासी' के नाम से होगा.

shiv

शिवेंद्र ओम सैनिओल के साथ लगभग आधी शूटिंग हो चुकी है.

ramdev_1499431495

इसके लिए दिल्ली में फिल्म मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ करार किया है.

inaguration-sanyasi-upcoming-hindi-television-serial-vidrohi_37891b32-dd4a-11e6-a538-54bd197a5a1b

वहीं सूत्रों की मानें तो स्वामी विवेकानंद पर बनने वाली इस सीरीज के केवल 52 एपिसोड तैयार होंगे.

इसके टेलीकास्ट के लिए GECs से बात चल रही है और इनमें सबसे मजबूत चांस सोनी चैनल का लग रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi