live
S M L

बाबा राम रहीम से परेशान हुए मुंबई के पड़ोसी

बाबा मुंबई के जुहू की एक सोसाइटी में रह रहे हैं जहां के लोग बाबा की सुरक्षा से परेशान हो चुके हैं

Updated On: Feb 16, 2017 11:43 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
बाबा राम रहीम से परेशान हुए मुंबई के पड़ोसी

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा इन दिनों मुंबई में हैं. बाबा मुंबई के जुहू में रिवेसा कॉपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस सोसाइटी के लोग बाबा राम रहीम की जेड प्लस सिक्योरिटी से अब इतना परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने बाबा से सोसाइटी छोड़ने की गुहार लगाई है.

बाबा राम रहीम की फिल्म हिंद का नापाक को जवाब पिछले हफ्ते रिलीज हुई है. बाबा इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इन दिनों मुंबई में डेरा जमाए हुए हैं. बाबा की सिक्योरिटी में मुस्तैद जवान इस बिल्डिंग के दूसरे फ्लैटों में रहने वाले लोगों की इतनी बार सुरक्षा जांच करते हैं कि उन्हें अब इस बात से परेशानी होने लगी है.

जब बाबा राम रहीम ने इस सोसाइटी में घर लिया था उस वक्त सोसाइटी को बताया गया था कि बाबा 10 फरवरी को यहां से चले जाएंगे. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया.

ये भी पढ़ें: देशभक्ति की चाशनी में लिपटी बेकार फिल्म है 'हिंद का नापाका को जवाब'

बाबा की सिक्यूरिटी में लगे लोगों की तादाद से वो परेशान हो चुके हैं. बाबा के काफिले में लगी गाड़ियों से वहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. बाबा इस बिल्डिंग की छठी और सातवीं मंजिल पर रहते हैं. सुरक्षा की वजह से इस बिल्डिंग में रहने वाले बच्चों के खेलने के लिए कोई जगह नहीं बची है.

सोसाइटी के चेयरमैन सुरेश जसानी के मुताबिक मीटिंग में बाबा की सुरक्षा की वजह हो रही परेशानियों की चर्चा की जा चुकी है और इस बारे में जल्दी ही कोई फैसला लिया जाएगा.

उधर बाबा के प्रवक्ता आदित्य इंसा ने कहा है कि इस तरह की कोई भी शिकायत उन्हें नहीं मिली है. पहले बाबा बांद्रा में रहते थे. वहां भी कोई शिकायत नहीं आई थी. अगर बाबा के खिलाफ इस तरह की कोई मानहानि की बात सामने आई तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi